Home राज्य अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार

अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार

0

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कानोता एवं मुरलीपुरा थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 19 ग्राम 995 मिलीग्राम, 62.40 ग्राम गांजा, तराजू एवं 03 बाट बरामद किया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि जयपुर शहर में अवैध नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत सीएसटी ने ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कानोता एवं मुरलीपुरा थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले भरत सिंह गुर्जर निवासी नादौती जिला करौली और प्रभुनाथ सिंह निवासी बैकुंठपुर जिला गोपालगंज बिहार हाल मुरलीपुरा जयपुर को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 19 ग्राम 995 मिलीग्राम, 62.40 ग्राम गांजा, तराजू एवं 03 बाट बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपित भरत सिंह गुर्जर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी कर सप्लाई का काम करता है।

आरोपित ने पूछताछ में सामने आया कि अवैध मादक पदार्थ स्मैक अपने जानकार संजय निवासी गांव गुराडी, छीपा बडौद जिला बांरा से मंगवायी थी, जिस पर संजय का एक आदमी जिसने अपना नाम गोविन्द बताया उसने उसे महावीरजी के पास 20 ग्राम स्मैक की पुड़िया देकर गया था। उसने यह स्मैक के 80 हजार रुपये संजय को जरिये फोन-पे अदा किये थे। गिरफ्तार आरोपित प्रभूनाथ सिंह अवैध मादक पदार्थ गांजा को सप्लाई करना बताया है। आरोपितों से अवैध मादक पदार्थ स्मैक-गांजा की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर मजदूर व युवा वर्ग को बेचा करते है। गिरफ्तार आरोपित् से अवैध मादक पदार्थ स्मैक-गांजा के सप्लायर एवं खरीददार के नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here