Home राजनीति आरएलपी सुप्रीमो एवं नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने डिप्टी सीएम दिया कुमारी और पीडब्ल्यूडी के एसीएस की कार्यशैली पर उठाए सवाल

आरएलपी सुप्रीमो एवं नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने डिप्टी सीएम दिया कुमारी और पीडब्ल्यूडी के एसीएस की कार्यशैली पर उठाए सवाल

0

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया व नागौर से नव निर्वाचित सांसद हनुमान बेनीवाल ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, सांसद बेनीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा- नागौर संसदीय क्षेत्र में केंद्र की सीआरआईएफ योजना के अंतर्गत निर्माण हुई व निर्माणाधीन निम्न गुणवता की सड़कों, नागौर शहर में केंद्र की राशि से निर्माणाधीन दो फॉर लेन सड़कों सहित राज्य सरकार की बजट घोषणाओं से निर्माण हुई व निर्माणाधीन विभिन्न सड़कें जिनमें कुछ सड़के सार्वजनिक निर्माण विभाग तो कुछ सड़के हैं आरएसआरडीसी के अधीन, मापदंडों को दरकिनार करके बनाई गई और राजकोष के करोड़ों रुपयों का किया गया जमकर दुरुपयोग, इस पूरे मामले से राजस्थान की उप- मुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रदेश के मुख्य सचिव व सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को करवाया है अवगत, लेकिन यह दुर्भाग्य है की उक्त मामलों में घटिया निर्माण की जांच करवाने से लेकर दोषी अभियंताओं और दोषी ठेकेदारों के खिलाफ कार्यवाही करने का जिम्मा संभाल रहे सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संदीप वर्मा ने अब तक किसी के खिलाफ नहीं लिया कोई एक्शन, बार-बार अवगत करवाने के बावजूद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा गंभीरता नहीं दिखाना उनकी खुद की जिम्मेदारी को संदेह के घेरे में करता है खड़ा, इससे यह भी स्पष्ट हो रहा है की सार्वजनिक निर्माण विभाग का जिम्मा संभाल रही राज्य की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी अपने विभाग के अफसरों और अभियंताओं की मनमानी के आगे है बेबस और अधिकारियों की झूठी रिपोर्टों के आधार पर वो महकमें का कर रही है संचालन, खुद के महकमें पर उनका नहीं है कोई नियंत्रण ही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here