Home राज्य एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की कार्रवाई : हिस्ट्रीशीटर की हत्या करने आए लॉरेंस, रोहित व विक्रम गुर्जर उर्फ विक्रम बामरडा गैंग के दो सक्रिय बदमाश गिरफ्तार,दो हुए फरार

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की कार्रवाई : हिस्ट्रीशीटर की हत्या करने आए लॉरेंस, रोहित व विक्रम गुर्जर उर्फ विक्रम बामरडा गैंग के दो सक्रिय बदमाश गिरफ्तार,दो हुए फरार

0

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने सीकर जिले के खंडेला थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए श्रीमाधोपुर थाने के हिस्ट्रीशीटर की हत्या की फिराक में आए लॉरेंस बिश्नोई, रोहित गोदारा व विक्रम गुर्जर उर्फ विक्रम बामरडा गैंग के दो सक्रिय गुर्गों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए हैं।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध व एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) दिनेश एमएन ने बताया कि आसूचना संकलन के दौरान एजीटीएफ के एएसआई बनवारी लाल को जानकारी मिली कि सीकर जिले में गैंगवार होने की आशंका है। लॉरेंस बिश्नोई, रोहित गोदारा व विक्रम गुर्जर उर्फ विक्रम बामरडा गैंग के कुछ बदमाश श्रीमाधोपुर थाने के हिस्ट्रीशीटर ओमप्रकाश सामोता उर्फ ओपी पुत्र भाना राम (27) निवासी सामोता की ढाणी तन शिवपुरा थाना श्रीमाधोपुर जिला नीमकाथाना की हत्या के इरादे से अवैध हथियार लेकर घूम रहे हैं।

एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि इस पर आईजी श्री प्रफुल्ल कुमार के पर्यवेक्षण एवं एसपी श्री करण शर्मा व एडिशनल एसपी विद्या प्रकाश के सुपरविजन व टीम प्रभारी एएसआई बनवारी लाल के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल सोहन सिंह, पर्वत सिंह, जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल सोहन देव को सूचना को डवलप करने रवाना किया गया। बदमाशों के खंडेला थाना क्षेत्र में होने की पुख्ता जानकारी के बाद थाना पुलिस के सहयोग से शनिवार देर रात एक बोलेरो में आ रहे बदमाशो को पीछा किया गया।

घेर कर टीम ने बदमाश बोदूराम गुर्जर पुत्र गिरधारी लाल (26) निवासी पनिहारवास थाना खंडेला एवं बंटी गुर्जर पुत्र शंकर लाल (23) निवासी सेवली थाना खंडेला को दबोच लिया। बदमाश सरदार गुर्जर (23) निवासी फतेहपुर भोमियान तथा राजकुमार गुर्जर (22) निवासी सेवली थाना खंडेला रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये। 

पकड़े गए बदमाशों के पास से टीम ने दो अवैध पिस्टल, तीन मैगजीन, दो कारतूस 7.65 एमएम, 12 बोर के पांच कारतूस बरामद कर थाना खंडेला में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। फरार मुजरिमों पकड़ने एक टीम गठित कर तलाश की जा रही है।

एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि इस कार्रवाई में एडिशनल एसपी विद्या प्रकाश का कुशल नेतृत्व एवं एएसआई बनवारी लाल शर्मा, हेड कांस्टेबल सोहन सिंह, पर्वत सिंह, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह व सोहन देव की विशेष भूमिका रही तथा हेड कांस्टेबल करणी सिंह, कांस्टेबल सतेन्द्र सिंह व मुकेश कुमार का तकनीकी सहयोग रहा। बदमाशों की गिरफ्तारी में खंडेला थाना पुलिस का सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here