Home राजनीति कंगना को रोडशो में ‘भाटी-भाटी’ के नारे

कंगना को रोडशो में ‘भाटी-भाटी’ के नारे

0

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत बुधवार को भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में रोड शो करने जैसलमेर पहुंचीं। कुछ दूर चलते ही समर्थकों की भीड़ में भाटी-भाटी के नारे गूंजने लगे, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया।

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत बुधवार को भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में रोड शो करने जैसलमेर पहुंचीं। तय कार्यक्रम के अनुसार हनुमान चौराहा से उनका यह रोड शो सुबह 10.05 बजे शुरू होना था, लेकिन वे तीन घंटे देरी से यहां पहुंचीं।इसके बाद अभिनेत्री और केंद्रीय मंत्री खुली जीप में सवार हुए और गड़ीसर सर्किल की तरफ प्रचार करते हुए निकल पड़े। कुछ दूर चलते ही समर्थकों की भीड़ में भाटी-भाटी के नारे गूंजने लगे, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भीड़ में भाटी-भाटी के नारे लगने लगे तो भाजपा प्रत्याशी रोड शो को आगे बढ़ाने का इशारा करते हुए नजर आए। 

यहां भाटी-भाटी के नारों का कनेक्शन रविंद्र सिंह भाटी से है, जो बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार हैं और भाजपा प्रत्याशी के लिए कड़ी चुनौती माने जा रहे हैं। रविंद्र सिंह भाटी ने कंगना के राजस्थान दौरे पर भी तंज कसते हुए कहा था कि भाजपा ने यदि 5 साल बाड़मेर-जैसलमेर की जनता के लिए काम किया होता तो आज फिल्मी स्टारों से प्रचार करवाने की जरूरत नहीं होती। वह समय कुछ और था, जब यहां की भोली भाली जनता को धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और सनी देओल जैसे फिल्मी सितारों को बुलाकर वोट लिए जाते थे। लेकिन अब यहां की जनता जागरूक है। मैं अपने भाइयों से कहना चाहता हूं कि वह कंगना को देखने जरूर जाएं। उनके कान में यह बात जरूर पहुंचाएं कि हम सिर्फ देखने आए हैं, लेकिन वोट हम अपने भाई रविंद्र सिंह भाटी को ही देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here