Home अंतर्राष्ट्रीय ख़बरें कला एवं सांस्कृतिक समाहरोह का समापन

कला एवं सांस्कृतिक समाहरोह का समापन

0
कला एवं सांस्कृतिक समाहरोह का समापन
The current image has no alternative text. The file name is: WhatsApp-Image-2025-05-05-at-11.38.18_68c0cb2c.jpg

राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ व आर्ट एक्सप्रेस, नमस्ते इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी का आयोजन समारोह जवाहर कला केंद्र में किया गया
कार्यक्रम में मैरिशियस के कालिंदी जंडोसिंग, पुणे के उल्लास राईकर, उदयपुर के अमित सोलंकी, जयपुर के विक्रम धार, गुजरात की लावण्या हाड़ा को एक्सीलेंस अवार्ड से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकेश कलाल जी शासन उप सचिव राज्यपाल राजस्थान सरकार द्वारा सम्मानित किया गया ।
इस प्रदर्शनी की विशेषता यह रही कि यहां सभागार में देश विदेश के कलाकारो के साथ राजस्थान सचिवालय के कलाकारो ने भी की कला का प्रदर्शन किया गया साथ ही मॉरीशस के कलाकार और विद्यार्थियों द्वारा पेंटिंग की लाइव वर्कशॉप का आयोजन किया गया . साथ ही बंगाल , उड़ीसा , गुजरात , पंजाब , जम्मू , आसाम , और मुंबई के कलाकारों ने अपने कार्य का प्रदर्शन किया . इस कार्यक्रम का आयोजन राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ के कला एवं साहित्य मंत्री डॉ नितिन के कृष्णा व आर्ट एक्सप्रेस की डायरेक्टर बबीता हाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में किया गया ।
इस प्रदर्शनी में 55 पार्टिसिपेंट्स ने अपनी कला का प्रदर्शन किया . जिसमें आधुनिक आर्ट , रियलिस्टिक आर्ट , फ्यूशन आर्ट , का समावेश रहा . कृष्ण कुमार कुंद्रा जी , उल्हास रैंकर , गोपाल सोनी , देव चूरामन , पामेला की पेंटिंग्स की सभी ने खूब सराहा
.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here