मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा हाल ही में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए घोषित साथ गारंटीयों को अब चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने का निर्णय पार्टी स्तर पर कर लिया है। इसी के चलतेकांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मंगलवार को ‘कांग्रेस गारंटी यात्रा’ के तहत 7 गारंटियों को प्रदेश के हर घर तक पहुंचाने के लिए 7 प्रभारियों और 3 समन्वयकों को मनोनीत किए है।
उन्होंने कांग्रेस गारंटी यात्रा की जिम्मेदारी विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, मध्य प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी केअध्यक्ष भंवर जितेंद्र सिंह,कांग्रेस की केंद्रीय समिति के सदस्य सचिन पायलट,पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी, राहत मंत्री गोविंद राम मेघवाल और गोपालन मंत्री प्रमोद भैया जैन सातों को संयोजक बनाया है। इसके अलावा तीन सह प्रभारी अमृता धवन,वीरेंद्र सिंह और काजी निजामुद्दीन को उप संयोजक बनाया है। कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा ने मंगलवार को इस कमेटी के गठन के बाद एक ट्वीट जारी कर कहा है कि मुझे विश्वास है कि आप पूरी मेहनत के साथ कांग्रेस की इन गारंटियों को हर गांव-ढाणी तक पहुंचाकर सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
