Home राजनीति केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी यवतमाल में चुनावी रैली के दौरान हुए बेहोश, अब है स्वस्थ ट्वीट कर दी जानकारी

केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी यवतमाल में चुनावी रैली के दौरान हुए बेहोश, अब है स्वस्थ ट्वीट कर दी जानकारी

0

केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी यवतमाल में चुनावी रैली के दौरान बेहोश हो गए। वे यहां एनडीए शिवसेना प्रत्याशी राजश्री पाटिल के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। गडकरी बोल ही रहे थे कि अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और वे बेहोश हो गए। मंच पर मौजूद लोग उन्हें अस्पताल ले गए।

 इस घटना के कुछ देर बात नितिन गडकरी ने पोस्ट करके बताया कि वह स्वस्थ हैं। उन्होंने लिखा- रैली के दौरान गर्मी की वजह से असहज महसूस किया। लेकिन अब पूरी तरह से स्वस्थ हूं। अगली सभा में सम्मिलित होने के लिए वरूड के लिए निकल रहा हूं। आपके स्नेह और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here