Home राज्य खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के दो दिवसीय मासिक मेले का आज हुआ शुभारंभ, इस अवसर पर लाखों भक्तों का उमड़ा हुजूम

खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के दो दिवसीय मासिक मेले का आज हुआ शुभारंभ, इस अवसर पर लाखों भक्तों का उमड़ा हुजूम

0

सीकर : विश्व प्रसिद्ध खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के दो दिवसीय मासिक मेले का आज शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर लाखों भक्तों का हुजूम उमड़ा। आज शुक्ल पक्ष की मोहिनी एकादशी व रविवार होने के चलते बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे रहे हैं। दूर दूर से आकर भक्तों ने बाबा श्याम के दर्शन किए।

वही कल भी देशभर से श्रद्धालुओं के खाटूश्यामजी पहुंचने का सिलसिला जारी रहेगा। भक्ति से सराबोर भक्त बारी-बारी से लाइनों में लगकर बाबा श्याम के दर्शन कर रहे हैं। भक्त दर्शन कर परिवार में सुख-समृद्धि व व्यापार में बढ़ोतरी की कामना कर रहे हैं।

भीषण गर्मी के तेवर भी भक्तों की आस्था के सामने बेअसर साबित हो रहे हैं। तो वहीं गर्मी को देखते हुए कमेटी की ओर से भक्तों के लिए कूलर और पानी के फव्वारों की माकूल व्यवस्था की गई हैं।

इधर बाजार में भक्त प्रसाद व अन्य जरूरत की सामग्री खरीदते नजर आ रहे हैं। हारे के सहारे की जय, लखदातार की जय जैसे जयकारों से श्याम नगरी गूंज रही हैं। दो दिवसीय मासिक मेले में 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के दर्शन करने की संभावना है. कल द्वादशी को मासिक मेले का समापन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here