Home राजनीति चाकू बाजी की घटनापूर्ण दुर्भाग्यपूर्ण, घायल बच्चे की स्थिति गंभीर: गुलाबचंद कटारिया

चाकू बाजी की घटनापूर्ण दुर्भाग्यपूर्ण, घायल बच्चे की स्थिति गंभीर: गुलाबचंद कटारिया

0

पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि उदयपुर में बच्चों के साथ जो घटना हुई वह दर्दनाक है। स्थानीय डॉक्टर जयपुर से आए हुए विशेषज्ञ डॉक्टर के साथ इलाज कर रहे हैं स्थिति गंभीर है।

शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि और बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट करके ले जाना भी संभव होगा या नहीं यह डॉक्टर पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय डॉक्टर ने आधा घंटे बाद भी उसे कृत्रिम सांस देकर जिंदा करने की कोशिश कीऔर अभी उसकी स्थिति गंभीर है।

उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य है कि किसी का जवान बच्चा इस तरह की घटना का शिकार हो जाए। उन्होंने परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि सरकार द्वारा इलाज के बेहतर प्रबंध किया हैऔरअब हम सभी कामना करते हैं कि यह बच्चा ठीक हो जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here