Home राजनीति जयपुर-दिल्ली के बीच शीघ्र ही ट्रेन की तरह इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी: गडकरी

जयपुर-दिल्ली के बीच शीघ्र ही ट्रेन की तरह इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी: गडकरी

0

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जयपुर-दिल्ली के बीच शीघ्र ही ट्रेन की तरह इलेक्ट्रिक बस चलाए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा किइलेक्ट्रॉनिक बस में फ्लाइट जैसी सुविधा होगी और किराया दूसरी बसों से काफी कम होगा। 

सोमवार को उदयपुर के डबोक स्थित रूपी रिसोर्ट मैदान में प्रदेश की 17 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम संबोधित करते हुए नितिन गड़करी ने कहा किवे कुछ समय पहले चेकोस्लोवाकिया के प्राग शहर गए थे। वहां सड़क के ऊपर केबल थी, जिस पर इलेक्ट्रिक बस चल रही थी। उन्होंने बातया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को जयपुर से जोड़ा जा रहा है। इसे इलेक्ट्रिक हाईवे की तौर पर बनाया जाएगा। इसके लिए जयपुर से दिल्ली के बीच चेकोस्लोवाकिया के प्राग शहर की तर्ज पर इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएगी।

गडकरी ने कहा कि सड़क के ऊपर रेलवे ट्रैक की तरह केबल बिछाई जाएगी। इसके बाद कोच की तरह तीन बसों को जोड़कर इस इलेक्ट्रिक बस को चलाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि एरोप्लेन जैसी सुविधा होगीऔर बिजनेस क्लास जैसी कैटेगरी रहेगी और साथ में चाय-नाश्ता भी मिलेगा। किराया को लेकर बोले कि इसका किराया सड़कों पर दौड़ने वाली डीजल बसों की तुलना में 30 प्रतिशत कम रहेगा। उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत शीघ्र ही जयपुर से की जाएगी। 

कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी ने 2500 करोड़ के प्रोजेक्ट की सौगात राजस्थान को दी। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जिक्र करते हुए कहा कि उदयपुर में भी काफी झील है। उन्होंने सीएम को उदयपुर में रिवर पोर्ट बनाने का सुझाव दिया।

इस दौरान उन्होंने जयपुर रिंग रोड का जिक्र करते हुए कहा कि वसुंधरा राजे जब सीएम थी और जयपुर का रिंग रोड का काम फंसा हुआ था। तब जयपुर एयरपोर्ट के छोटे से गेस्ट हाउस में चर्चा की तब सभी ने कहा कि यह काम असंभव है। तो मैंने कहा मै बोल रहा हूं यह काम होगा और कर दिया।

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि उदयपुर शक्ति और भक्ति की भी नगरी है। पर्यटन की दृष्टि से यह क्षेत्र बहुत महत्वपूर्ण है और राजस्थान का कश्मीर बोलते है। इस क्षेत्र में बहुत काम किया है जिससे यहां और पर्यटक बढ़ेंगे। उन्होंने कहाकी राजस्थान के अंदर 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आपने जो काम किए है वह ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि जो भी हमने मांगा गडकरी ने दिल खोलकर दिया है।

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि हमने बजट में भी पीडब्ल्यूडी से राजस्थान को बहुत सड़कें दी हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने कुछ नहीं किया केवल और केवल राजनीति की है। उन्होंने गडकरी की तरफ इशारा करते हुए उन्हें कहा कि आप महाराष्ट्र के नहीं राजस्थान के ही है, आपने राजस्थान को बहुत कुछ दिया है।

इस कार्यक्रम में  प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी समेत कई मंत्री मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here