Home राजनीति जी-20 के घोषणा पत्र पर सहमति बनने से भारत में बढेगा निवेश, यह प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शी सोच का परिणामः- कृष्णपाल गुर्जर

जी-20 के घोषणा पत्र पर सहमति बनने से भारत में बढेगा निवेश, यह प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शी सोच का परिणामः- कृष्णपाल गुर्जर

0

जयपुर, 10 सितंबर। भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा की शुरूआत रविवार को बांदीकुई में प्रेसवार्ता के साथ हुई। प्रेसवार्ता को केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एंव यात्रा संयोजक अरूण चतुर्वेदी और सांसद जसकोर मीणा ने संबोधित किया।
प्रेस को संबोधित करते हुए अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि परिवर्तन यात्रा को पूरे प्रदेश भर में जनता का प्रभावी जन समर्थन मिल रहा है। भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही आम जन में यात्रा को लेकर भारी जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रदेश में कानून व्यवस्था बिल्कुल अस्त-व्यस्त हो चुकी है, नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रदेश अपराध में एक नम्बर पर आ गया है। प्रदेश में बहन बेटियां महिलाएं डर के माहौल में जी रही हैं, आए दिन दुष्कर्म एवं उत्पीडन की घटनाएं देखने का मिल रही हैं। देश में सबसे महंगी बिजली राजस्थान में मिल रही है। विद्युत कटौती को देखे तो प्रदेश को बिजली मुफ्त नहीं बिजली मुक्त प्रदेश बना दिया है।


केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि जी-20 की मेजबानी करने और इस दौरान तैयार घोषणा पत्र के समर्थन में सभी सदस्य देशों ने निर्विरोध रूप से मोहर लगाई है , यह हमारे देश के लिए बडी उपलब्धि है। इस सम्मेलन की बडी उपलब्धि यह रही कि व्यापारिक इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरिडोर की घोषणा हुई इससे वैश्विक स्तर पर आर्थिक समझौते को बल मिलेगा। जी-20 से भारत का कद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढा है। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राजनैतिक दूरदर्शिता का परिणाम है। पीएम मोदी को ग्लोबल लीडर मानते हुए रूस, अमेरिका और फ्रांस ने भारत के साथ टैक्नोलॉजी शेयर पर समझौता किया है। आज भारत आर्थिक व सांस्कृतिक रूप से भी मजबूत हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here