Home राज्य डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस दुर्घटना: उत्तर प्रदेश के गोंडा में रेल हादसा, चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 4 की मौत

डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस दुर्घटना: उत्तर प्रदेश के गोंडा में रेल हादसा, चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 4 की मौत

0

यूपी के गोंडा में गुरुवार दोपहर बड़ा रेल हादसा हो गया। चंडीगढ़ से असम जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 6-8 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई जबकि कई लोगों के घायल होने की आशंका है। घटना गोरखपुर रेल खंड के मोतीगंज बॉर्डर की है। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के तमाम उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। क्षतिग्रस्त डिब्बों में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है। रेलवे ने हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं।

लखनऊ और बलरामपुर से NDRF की एक-एक टीम गोंडा भेजी गई। ट्रेन दुर्घटना में बचाव कार्य के लिए 5 एंबुलेंस तैनात की गई हैं, घटनास्थल पर और एंबुलेंस भेजने के आदेश दिए गए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए तीन जिलों से SDRF की टीमें भेजी गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here