Home राजनीति तीन लाख रामभक्तों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता 500 साल बाद आया गौरवशाली क्षण, भव्य राम मंदिर में विराजमान होंगे रामलला:-केशवप्रसाद मौर्य

तीन लाख रामभक्तों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता 500 साल बाद आया गौरवशाली क्षण, भव्य राम मंदिर में विराजमान होंगे रामलला:-केशवप्रसाद मौर्य

0


जोधपुर। भाजपा की तीसरी परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान आज जोधपुर में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस सरकार गरीब, किसान, महिला और दलित विरोधी सरकार है। यह सरकार माफिया लोगों की समर्थक सरकार है, इस कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए प्रदेश में चारों दिशाओं से परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। कल मैं भी अलवर की परिवर्तन यात्रा में शामिल हुआ था, जनता में इस यात्रा को लेकर बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है। जगह-जगह भव्य स्वागत हो रहा है। यह सब देखने के बाद स्पष्ट है कि राजस्थान में भाजपा प्रचंड बहुमत से सत्ता में आ रही है।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जब 2014 में केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी की सरकार बनी तो हम उत्तरप्रदेश में 80 में से 73 शीट दिला पाए लेकिन राजस्थान की जनता ने दो बार सभी 25 शीटें भाजपा के खाते में डालने का काम किया। कांग्रेस ने 2018 के चुनाव में जनता के साथ जो वादे किए वे सभी पूरी तरह झूठे और खोखले निकले। प्रदेश की जनता अब समझ चुकी है कि उनके साथ विश्वासघात हुआ है धोखा हुआ है, इसलिए जनता कांग्रेस को हटाकर भाजपा को ला रही है।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार पौने पांच साल जनता के लिए कुछ नहीं कर पाई और जब चुनाव नजदीक हैं तो मुफ्त की घोषणाओं और योजनाओं के नाम पर जनता को गुमराह कर रही है। आप सभी इस बात के गवाह हैं कि जैसे मैं उत्तरप्रदेश से आता हमारे वहां 96-97 रूपए लीटर पेट्रोल है, लेकिन राजस्थान में यही पेट्रोल 108-109 रूपए प्रति लीटर मिल रहा है। इस सरकार ने 11 रूपए अधिक लेकर जनता को लूटने का काम किया है। कांग्रेस और भ्रष्टाचार का आपस में गहरा नाता है, पेट्रोल-डीजल के नाम पर जनता को लूटने का जवाब तो कांग्रेस को देना ही होगा। जनता 2018 के चुनाव में कांग्रेस के बहकावे में आ गई थी, इस बार जनता इस तरह की भूल नहीं करेगी।
केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर निर्माण पर पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम इतिहास बनाने जा रहे हैं। 500 साल की लड़ाई थी जिसमें तीन लाख से ज्यादा रामभक्तों ने बलिदान दिया था। यह गौरवशाली है कि 500 साल बाद प्रभु श्रीराम की प्रतिमा रामलला में स्थापित होगी। जो कांग्रेस भगवान राम को काल्पनिक बताया करती थी उनको जनता ने सत्ता से बेदखल कर दिया और अब उन्हे भगवान राम, भगवान शंकर सभी की याद आने लगी है। हम जल्द ही काशी विश्वनाथ मंदिर और मथुरा में भी इसी तरह काम करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here