Home राज्य थाना शिप्रापथ में अन्तर्राज्जीय गैंग वाहन चोर मनीष सोलंकी उर्फ मन्सी एवं रामपाल बिश्नोई को किया गिरफ्तार।

थाना शिप्रापथ में अन्तर्राज्जीय गैंग वाहन चोर मनीष सोलंकी उर्फ मन्सी एवं रामपाल बिश्नोई को किया गिरफ्तार।

0

पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ के मार्गदर्शन में जयपुर शहर में वाहन चोरी व अन्य चोरी की बढ़ती वारदातों को मध्यनजर रखते हुए अति. पुलिस आयुक्त (प्रथम), कैलाश चन्द्र बिश्नोई के निर्देशन में कार्यवाही करने हेतु दिगंत आनन्द, पुलिस उपायुक्त (अपराध) आयुक्तालय जयपुर एवं रणवीर सिंह, अति. पुलिस उपायुक्त, संगठित अपराध, आयुक्तालय जयपुर के निकट सुपरविजन में सी.एस.टी. आयुक्तालय जयपुर की टीम के भवानी सिंह, पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में गठित की गयी। जिस पर गठित टीम द्वारा वाहन चोरों के विरूद्ध आसूचना संकलन कर प्राप्त सूचनाओं पर पुलिस थाना शिप्रापथ जयपुर (दक्षिण) की टीम के साथ कार्यवाही करते हुये अन्तर्राज्जीय गैंग के वाहन चोर 1. मनीष सोलंकी उर्फ मन्सी पुत्र ओमप्रकाश 2. रामपाल बिश्नोई पुत्र सुखदेव बिश्नोई के कब्जे से प्रकरण में चोरी का वाहन 01 क्रेटा कार RJ 14 WC 7597 एवं 01 वारदात में प्रयुक्त वाहन कार वेगन (आर) बरामद कर जब्त करने में सफलता

अर्जित की गयी। आरोपित को पुलिस थाना शिप्रापथ जयपुर (दक्षिण) में प्रकरण संख्या 473/2024 धारा 379 भादस में दर्ज प्रकरण में गिरफ्तार कर अनुसंधान किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में जुगल किशोर सउनि एवं हैड कानि. हरिनारायण की अहम भूमिका रही।

गिरफ्‌तार आरोपितो से पूछताछ में निम्न तथ्यों का खुलासा हुआ है-

> गिरफ्तारी आरोपित् मनीष सोलंकी उर्फ मन्सी पुत्र ओम प्रकाश मूलतः ब्राहमणों की गली उम्मेद चौक पुलिस थाना सदर कोतवाली जिला जोधपुर जो वर्तमान में एफ-4 पुलिस सहभागिता अपार्टमेन्ट वाटिका रोड थाना सांगानेर सदर जयपुर एवं आरोपित् रामपाल बिश्नोई मुलतः विष्णु नगर नान्दिया प्रभावती तहसिल व थाना भोपालगढ़ जिला जोधपुर का निवासी है। आरोपित मनीष सोलंकी शातीर वाहन चोर है जिसके पूर्व में वाहन चोरी के काफी प्रकरण दर्ज है।

> आरोपितगण ने पूछताछ में बताया कि चोरी करने वाले वाहन के डिवाईश लगाकर गाड़ी को अनलॉक करके दूसरी चाबी के चिप लगाकर गाडी को स्टार्ट करके ले जाते और सुनसान ईलाके में खड़ी कर देते। फिर मौका मिलते ही चोरी गये वाहन को जोधपुर या मेवाड क्षेत्र में मिजया देना बताया। चोरी गये वाहन को डेढ़ से दो लाख रूपये में बेचान करना बताया।

> गिरफ्तारी आरोपित् से पुलिस थाना शिप्रापथ जयपुर (दक्षिण) में पूछताछ एवं अनुसंधान जारी है जिससे और भी वारदातें खुलने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here