Home राज्य दुकान पर टॉफी लेने गई नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी दुकानदार गिरफ्तार

दुकान पर टॉफी लेने गई नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी दुकानदार गिरफ्तार

0

चूरू जिले के रतनगढ़ थाना इलाके में करीब एक सप्ताह पहले दुकान में टॉफी लेने गई नाबालिक बच्ची के साथ छेड़छाड़ कर अश्लील हरकत करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर आरोपी सागर अली उर्फ असगर अली मुगल निवासी रतनगढ़ को डिटेन कर गिरफ्तार कर लिया है।      

एसपी जय यादव ने बताया कि 20 अप्रैल को थाना रतनगढ़ क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि उसकी नाबालिग बेटी सामान लेने के लिए पास ही में दुकान पर गई थी। आरोपी दुकानदार सागर अली ने टॉफी का लालच देकर अश्लील हरकत की और किसी को नहीं बताने के लिए धमकी दी। रिपोर्ट पर आईपीसी कि संबंधित धाराओं व पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान एसएचओ दिलीप सिंह द्वारा शुरू किया गया।     

एसपी यादव ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार व सीओ अनिल कुमार के सुपरविजन एवं एसएचओ दिलीप सिंह के नेतृत्व में गठित की गई विशेष टीम द्वारा आसूचना एवं तकनीकी सहायता से आरोपी सागर अली उर्फ असगर अली मुगल को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here