Home राज्य नूंह हिंसा मामले में गिरफ्तार फिरोजपुर झिरका कांग्रेस विधायक मामन खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

नूंह हिंसा मामले में गिरफ्तार फिरोजपुर झिरका कांग्रेस विधायक मामन खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

0

नूंह हिंसा के मामले में गिरफ्तार फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान को सीजेएम योगेंद्र सिंह ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए। हरियाणा पुलिस ने उन्हें  मंगलवार को कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने उन्हें जमानत देने की वजह 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।   अब वे नूंह की जेल में बंद रहेंगे।नूंह हिंसा में दर्ज केसों की जांच कर रही पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का आरोप है कि कांग्रेस विधायक सहयोग नहीं कर रहे हैं।

एसआईटी के अधिकारियों का कहना है कि मामन खान ने अपने दर्ज बयान पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया है। इससे जांच पूरी होने में दिक्कतें आ रही हैं।कोर्ट में शिकायत के बाद एसआईटी ने विधायक पर आईपीएस की धारा 180 तहत मामला दर्ज किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here