Home राज्य पर्यावरण को बचाने और हरे भरे राजस्थान के संकल्प को लेकर पेड़ पौधे लगाकर मनाया उत्सव

पर्यावरण को बचाने और हरे भरे राजस्थान के संकल्प को लेकर पेड़ पौधे लगाकर मनाया उत्सव

0

आज गंगापुर सिटी जिले के नादौती उपखंड की ग्राम पंचायत रौंसी के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में प्राचार्य हेमराज मीना के निर्देशन में वरिष्ठ अध्यापक महाराज सिंह गुर्जर के व्याख्याता पदोन्नति के उपलक्ष्य में भामाशाह रामलाल मीना के सहयोग से लगभग 10-12 फीट का पीपल का पौधा लगाया गया जिसे गोद वरिष्ठ अध्यापक महाराज सिंह गुर्जर ने लिया और उस पेड़ के सार संभाल की जिम्मेवारी ली उसके साथ स्टॉफ सचिव वरिष्ठ अध्यापक देशराज गुर्जर , रामप्रसाद गुर्जर , प्रकाश चंद जाटव , केवलराम मीना , व्याख्याता लखनलाल मीना , नरेश कुमार मीना, भामाशाह रामलाल मीना , पंचायत शिक्षक संघ के संयोजक एडवोकेट रामजीत पटेल ने भी विधालय के सैकड़ों पेड़ों के सार संभाल की जिम्मेवारी समस्त स्टॉफ सहित ग्राम पंचायत और छात्र छात्राओं के सहयोग से करने की शपथ ली प्राचार्य हेमराज मीना और स्टॉफ सचिव देशराज गुर्जर ने शपथ ली की इन पेड़ो को जिंदा रखना ही हमारा मुख्य कर्तव्य रहेगा , पंचायत शिक्षक संघ संयोजक रामजीत पटेल ने बताया कि 7 और 8 अगस्त को राज्य सरकार द्धारा मनाया जाने वाले अमृत महोत्सव के लिए ये सब तैयारिया जोरो से चल रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here