Home राजनीति पीएम मोदी के जन्मदिवस को भाजपा ने सेवा सप्ताह के रूप में मनाया , प्रदर्शनी का किया उद्धाटन

पीएम मोदी के जन्मदिवस को भाजपा ने सेवा सप्ताह के रूप में मनाया , प्रदर्शनी का किया उद्धाटन

0


जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा की ओर से मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के तहत रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पीएम मोदी के बाल्यकाल से राजनैतिक जीवन की उपलब्धियों पर प्रदर्शनी लगाई गई। इस दौरान चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण पंचारिया, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा और भाजपा प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदर्शनी का उद्धाटन किया।

इस अवसर पर चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण पंचारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जीवन देश के लिए पूरी तरह समर्पित रहा है। उनके भीतर बचपन से ही देश सेवा का जज्बा रहा है। इसका हम सभी के सामने प्रत्यक्ष उदाहरण है कि पीएम बनने के बाद से निरंतर नौ साल बिना किसी अवकाश के देशसेवा में जुटे हुए हैै। मोदी ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होने मातृशोक होेने के उपरांत भी अवकाश नहीं लिया और लगातार तय कार्यक्रमों में भाग लिया। आज जो प्रदर्शनी लगाई गई है इसमें उनके अध्ययन, आध्यात्म की ओर रूझान, महापुरूषों का अनुशरण और देश के दलित और वंचित लोगों का सम्मान शामिल किए गए। पीएम मोदी के दूरदर्शी सोच के चलते ही आज भारत का दुनिया में परचम लहराया है। हाल ही में भारत ने चंद्रमा पर सॉफ्ट लैडिंग के मुकाम को पाया और जी-20 की अध्यक्षता से पीएम मोदी ने यह साबित कर दिया कि भारत को भविष्य में दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने से कोई नहीं रोक सकता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here