पूर्व उप प्रधानमंत्री भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी को दिल्ली के एम्स अस्पताल से 27 जून को छुट्टी दे दी गई है। 26 जून की शाम को आडवाणी को तबीयत खराब होने के कारण एम्स में भर्ती कराया गया था।
आडवाणी को यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया था। डॉक्टरों ने बताया कि उनका एक छोटा ऑपरेशन हुआ है और अब उनकी तबीयत ठीक होने के कारण गुरुवार को छुट्टी दे दी गई है। गुरुवार को सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एम्स के डायरेक्टर एम श्रीनिवास से फोन पर बात करके आडवाणी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने आडवाणी के बेटे जयंत और बेटी प्रतिभा से भी फोन पर बात की।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की थी।