Home राजनीति पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत अपने पुत्र के चुनाव में उलझे हुए हैं पर उनका पुत्र बड़े मार्जन से चुनाव हार रहा है: अमित शाह

पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत अपने पुत्र के चुनाव में उलझे हुए हैं पर उनका पुत्र बड़े मार्जन से चुनाव हार रहा है: अमित शाह

0

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा करते हुए कहा कि पहले चरण के चुनाव में भाजपा सभी 12 सीट जीत रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने बेटे के चुनाव में उलझे हुए हैं पर उनका बेटा बड़े मार्जन के साथ चुनाव हार रहा है।

शनिवार को भीलवाड़ा लोकसभा सीट से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के समर्थन में शक्करगढ़ के खेल मैदान में विजय संकल्प जनसभा में अमित शाह ने मोदी जी को तीसरी बार पीएम बनाना है के लिएअबकी बार 400 पार करनी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हर तीन माह में विदेश में छुट्टी मनाते हैं। लेकिन मोदी जीलगातार देश के विकास के लिए काम करते रहते हैं।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सोनियाजी का एजेंडा बेटे को पीएम बनाना है तो पीएम मोदी का एजेंडा देश को विकसित करना है।

उन्होंने कहा कि एक ओर गरीबी हटाओ का नारा देने वाले लोग हैं तो दूसरी तरफ गरीबों का कल्याण करने वाले पीएम मोदी हैं। उन्होंने कहा कि 500 साल बाद रामलला ने अपना जन्मदिन अपने मंदिर में मनाया। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि भाजपा इस बार हैट्रिक लगाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here