Home राजनीति प्रदेश कांग्रेस कार्यालय का शिलान्यास, ये रहेगी यातायात व्यवस्था

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय का शिलान्यास, ये रहेगी यातायात व्यवस्था

0

जयपुर। मानसरोवर में स्थित हाउसिंग बोर्ड ग्राउण्ड शिप्रा पथ थाने के सामने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय का शिलान्यास शनिवार होगा । जिसका गांधी दर्शन संग्रहालय -गांधी वाटिका सेंट्रल पार्क में उद्घाटन होगा।

कार्यक्रम में अतिथिगण,पदधिकारीगण व समस्त राजस्थान के विभिन्न जिलों से वाहनों के द्वारा काफी संख्या में आमजन के आने की संभावना है। जिसके चलते हल्के वाहनों की पार्किग सभा स्थल के पास बार्यी तरफ पर खाली जगह में ,वीटी रोड पेट्रोल पम्प के पास ,टेउराम पार्क ,एपेक्स हॉस्पिटल के पास,मॉडर्न स्कूल के पीछे निर्धारित की गई है।वहीं बसों की पार्किग की पार्किग की व्यवस्था बाहुबली नगर,पत्रकार रोड,सेंट विल्फ्रेड कॉलेज के सामने न्यू सांगानेरी रोड पर निर्धारित की गई है।

कार्यक्रम के दौरान प्रधान वाटिका से वीटी रोड चौराहा न्यू सांगानेरी रोड तक ,वीटी रोड ,शिप्रा पथ रोड,अरावली मार्ग ,मध्यम मार्ग पर अरावली मार्ग चौराहे से वीटी रोड चौराहे तक सभी वाहनों की पार्किग निषेध रहेगी। गांधी दर्शन संग्रहालय -गांधी वाटिका कार्यक्रम में आने वाले वाहनों की पार्किग सेट्रल पार्क गेट-5 के पास निर्धारित की गई है। गांधी वाटिका में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रामबाग से पृथ्वीराज टी -पॉईट ,पृथ्वीराज टी-पॉईट से स्टैच्यू सर्किल तक सभी प्रकार के वाहनों की पार्किग निषेध रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here