Home राजनीति बीएसपी ने 43 उम्मीदवारों की घोषणा, सीएम गहलोत के खिलाफ दलपत चौहान को उतारा

बीएसपी ने 43 उम्मीदवारों की घोषणा, सीएम गहलोत के खिलाफ दलपत चौहान को उतारा

0

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। इससे पहले, पार्टी ने 2 नवंबर को 47 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। पार्टी ने जोधपुर से सुनीता को टिकट दिया, वहीं सरदारपुरा से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ दलपत चौहान चुनाव लड़ेगे।

बीएसपी ने जैतारण : सरोज मेघवाल,सूरसागर : राजेंद्र सिंह,जोधपुर : सुनीता,श्रीगंगानगर : परमानन्द शेरगढ़ : जुझाराम भीलवाड़ा : कल्पना रेनू चनान,शिव : जयरामऔर और हनुमानगढ़ : कैलाशसे उम्मीदवार बनाया है।

बिलाड़ा : श्यामलाल चौहान,लूणी : राजूराम,ओसियां : श्याम नवीन,भोपालगढ़ : रणजीत चौहान,सरदारपुरा : दलपत चौहान,पुष्कर : शाहबुद्दीन,अजमेर दक्षिण : हेमंत कुमार सोलंकी,नसीराबाद : मुकेश कुमार,लोहावट : भंवर लाल भील,फलौदी : हरीराम फुलवारिया,अजमेर उत्तर : सुशीला,किशनगढ़ : रामनिवास,ब्यावर : शिवानी,पचपदरा : मुख्तियार अली,बायतु : छगनराम,पाली : संदेश पवार,माण्डल : रामेश्वर जाट,मांडलगढ़ : बकतावर,शाहपुरा : रमेश मेघवाल,सहाड़ा : कालू खान,आसींद : इंद्रा देवी चौधरी,जालौर : ओमप्रकाश चौहान सांचोर : शमशेर अली सैय्यद,भीनमाल : कृष्ण कुमार देवासी,जैसलमेर : प्रहलाम राम, बाली : हेमंत कुमार, सुमेरपुर : जीवाराम राणा, आहोर : मसराराम और रानीवाड़ा : लाखाराम चौधरी को टिकट दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here