Home राज्य बेसमेंट की खुदाई के दौरान मिट्टी गिरने से तीन मजदूर की मौत

बेसमेंट की खुदाई के दौरान मिट्टी गिरने से तीन मजदूर की मौत

0

जयपुर में प्रताप नगर थाना इलाके में दोपहर करीब 3 बजे अक्षय पात्र के पास हादसा बेसमेंट की खुदाई के दौरान मिट्टी गिरने से तीन मजदूर की मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलने पर सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। करीब 20 मिनट की मेहनत के बाद जेसीबी की मदद से मिट्टी हटाकर मजदूरों को बाहर निकाला गया। सभी को 108 एंबुलेंस की मदद से एसएमएस हॉस्पिटल ट्रोमा सेंटल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने तीनों मजदूरों को मृत घोषित कर दिया।

रामनगरिया थाना सीआई अरुण कुमार ने बताया कि बेसमेंट की खुदाई के दौरान मिट्टी गिरी, जिसमें तीन मजदूर दब गए थे। मृतक की पहचान बिहार के कटिहार के रहने वाले इरशाद , झारखंड के लतेहार के प्रेमचंद और रामजनम के रूप में हुई हैं। मृतकों के परिवार को जानकारी दी गई है। उनके आने पर शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here