भाजपा जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी मंजू शर्मा के बगरू, सिविल लाइंस, मालवीय नगर, आदर्श नगर, विद्याधर नगर, किशनपोल व हवामहल विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव कार्यालयों का शुभारंभ रविवार को किया गया। इस मौके पर आयोजित जनसभाओं को भाजपा के वरिष्ठ नेताओंं ने भी संबोधित किया।
किशनपोल विधानसभा क्षेत्र के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा ने कहा कि जयपुर का विकास सिर्फ भाजपा की देन है, कांग्रेस ने कभी भी जयपुर के विकास पर ध्यान नहीं दिया। भाजपा के शासन में ही पहली बार जयपुर में सोडियम लाईटे, सड़को का नवीनीकरण, शहर में सीमेंट कंक्रीट की सड़को का निर्माण और जयपुर शहर को पर्यटन के रूप में विकसित करने का काम हुआ है।
बगरू विधानसभा क्षेत्र में कार्यालय के शुभारंभ पर मंजू शर्मा ने कहा कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे जी की सरकार के समय बीसलपुर का पानी यहां पहुंचाने का कार्य किया हुआ है। इतना ही नहीं जयपुर के सुनियोजित विकास की संरचना भी भाजपा की सरकार ने ही की है। आदर्श नगर में उन्होंने भाजपा शासन में ही शहर के चारों तरफ रिंग रोड बनाने और सौन्दर्यकरण के लिए द्रव्यवती नदी का कार्य किया गया। सिविल लाइंस में उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि कांग्रेस की सरकार बनी जिसने द्रव्यवती नदी का काम रोकने का महापाप किया। उन्होंने आमजन से कांग्रेस के दुर्भावनापूर्ण निर्णय का हिसाब चुकाने का आहृवान भी किया।
चुनाव कार्यालयों के उद्घाटन मौके पर सांसद रामचरण बाोहरा अपने 10 वर्षों में किये गये गए कार्यो। का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया। बोहरा ने कहा कि पिछले 10 वर्षो में जयपुर शहर को नेशनल हाईवे से जोडने का काम जयपुर शहर के आसपास छोटे-बडे रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य का काम जयपुर रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाने का कार्य किया है।
किशनपोल विधानसभा क्षेत्र का चुनाव कार्यालय चौडा रास्ता के सोखिया भवन में शुरू हुआ है। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा, सांसद रामचरण बोहरा, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे चन्द्र मनोहर बटवाडा, लोकसभा चुनाव के सहप्रभारी सतीश चन्देल, पूर्व महापोर ज्योति खण्डेलवाल, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत पारीक, शहर महामंत्री अरूण खटोड, पूर्व शहर महामंत्री नरेश शर्मा, पूर्व शहर उपाध्यक्ष राधाकृष्ण परवाल, सहित सैंकडों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन राधागोविन्द मन्दिर के पास संपन्न हुआ। इस अवसर पर मालवीय नगर विधानसभा के विधायक व पूर्व मंत्री कालीचरण सर्राफ ने कहा कि मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा को एक लाख से अधिक मतों से विजयी बनायेंगे। इस अवसर पर सांसद रामचरण बोहरा, भाजपा प्रत्याशी मंजु शर्मा, जयपुर शहर के अध्यक्ष राघव शर्मा, उपाध्यक्ष ब्रम्हकुमार सैनी, भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा सहित सैंकडों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बगरू विधानसभा क्षेत्र के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन मुहाना में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक कैलाश वर्मा ने कहा कि बगरू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा को 50 हजार से अधिक मतों से विजयी बनायेंगे। इस अवसर पर जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा, सांसद रामचरण बोहरा, भाजपा प्रत्याशी मंजु शर्मा सहित सैंकडों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सिविल लाईन्स विधानसभा क्षेत्र के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन जनपथ श्याम नगर में हुआ। इस अवसर पर लोकसभा प्रत्याशी मंजू शर्मा, विधायक गोपाल शर्मा, लोकसभा सहप्रभारी सतीश चन्देल तथा पूर्व विधायक अरूण चतुर्वेदी सहित सैंकडों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन गोविन्दी पैलेस में हुआ। इस अवसर पर लोकसभा प्रत्याशी मंजू शर्मा, सांसद रामचरण बोहरा, विधायक प्रत्याशी रवि नैय्यर, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, शहर भाजपा के जिलाध्यक्ष राघव शर्मा सहित सैंकडों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन रिद्धि-सिद्धि टॉवर में हुआ। इस अवसर पर लोकसभा प्रत्याशी मंजू शर्मा, लोकसभा सहप्रभारी सतीश चन्देल, शहर भाजपा के जिलाध्यक्ष राघव शर्मा सहित सैंकडों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हवामहल विधानसभा क्षेत्र के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन मुंशी रामदास जी की हवेली में हुआ। इस अवसर पर लोकसभा प्रत्याशी मंजू शर्मा, सांसद रामचरण बोहरा, विधायक बालमुकुन्दाचार्य, पूर्व विधायक सुरेन्द्र पारीक सहित सैंकडों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।