Home राजनीति भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने सादगी से मनाया अपना जन्मदिन, गौ माता की सेवा से की शुरुआत

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने सादगी से मनाया अपना जन्मदिन, गौ माता की सेवा से की शुरुआत

0

प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने शनिवार को जन्म दिन के अवसर पर गऊ माता की पूजा कर शुरुआत की । इस अवसर पर ईश्वर से प्रत्येक राजस्थानी की सुख समृद्धि और सुरक्षा के लिए भाजपा सुशासन की कामना की ।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि  आज मेरे जन्मदिवस पर आप लोगों की तरफ से मेरे लिए सबसे बड़ा उपहार और शुभकामना यही है कि आप अपने बूथ पर भाजपा की रीति-नीति और यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाए और आमजन को भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने के लिए  प्रेरित करें।

उन्होंने कहा कि आपका परिश्रम 25 नवंबर तक होगा, तो उसका श्रेष्ठ परिणाम 3 दिसंबर को नजर आएगा। आपके प्रयासों से भाजपा की ऐतिहासिक विजय ही मेरे लिए अनमोल उपहार होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here