Home राजनीति भाजपा मुख्यालय पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भाग लेने के लिए वसुंधरा राजे, शेखावत,जोशी,राजेंद्र राठौड़ और सतीश पूनिया पहुंचे, उम्मीदवारों के चयन को लेकर चर्चा, पहली सूची का इंतजार

भाजपा मुख्यालय पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भाग लेने के लिए वसुंधरा राजे, शेखावत,जोशी,राजेंद्र राठौड़ और सतीश पूनिया पहुंचे, उम्मीदवारों के चयन को लेकर चर्चा, पहली सूची का इंतजार

0

भाजपा मुख्यालय दिल्ली पर रविवार शाम को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने के लिए प्रदेशाध्यक्ष जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सह प्रभारी विजया रहाटकर, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर मिश्रा और और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया  भाजपा मुख्यालय पहुंच गए हैं। फिलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीऔर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आने का इंतजार हो रहा है।

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों के चयन को लेकर रविवार 1 अक्टूबर को दिल्ली में बड़े नेताओं के निवास पर बैठकों का दौर जारी है। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री और राजस्थान के चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी के निवास परभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी,प्रतिपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़,पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रभारी अरुणसिंह, सह प्रभारी विजय रहाटकर ने संभावित प्रत्याशियों के नाम की चर्चा की।

राजस्थान में प्रत्याशियों के चयन को लेकर अब लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी सक्रिय हो गए हैं। कोटा संभाग में संभावित उम्मीदवारों को लेकर उनकी राय भी ली जा रही है।एकअक्टूबर को उनके निवास स्थान पर भी बैठक हुई है जिसमें केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री और राजस्थान के चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी,प्रतिपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़ प्रभारी अरुणसिंह, सह प्रभारी विजय रहाटकर ने संभावित प्रत्याशियों के नाम की चर्चा की है।

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भाजपा तीन बार से 19 कमजोर सीटों चुनाव हार रही है। इसमें प्रमुख रूप से दांतारामगढ़, सरदारपुरा, कोटपूतली, झुंझुनूं, सांचौर, बाड़मेर शहर, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, खेतड़ी, नवलगढ़, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़, लालसोट, सिकराय, टोडाभीम, सपोटरा, बाड़ी, वल्लभनगर, बागीदौरा, और बस्सी विधानसभा शामिल है।

वहीं दूसरी और29 सीटों पर भाजपा पिछले तीन चुनावों जीत रही है। इन सीटों में बूंदी, कोटा दक्षिण, लाडपुरा, रामगंजमंडी, झालरापाटन, खानपुर, आसींद, भीलवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, बीकानेर पूर्व, रतनगढ़, फुलेरा, विद्याधर नगर, मालवीय नगर, अलवर शहर, अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, ब्यावर, नागौर, सोजत, पाली, बाली, सूरसागर, सांगानेर, सीवाना, भीनमाल सहित दो अन्य विधानसभा शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here