राजाखेड़ा,धौलपुर
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हिंसा के विरोध में राजाखेड़ा के समस्त हिन्दू समाज के लोगों ने एसडीएम को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर विरोध प्रदर्शन किया। भारत के बंगलादेश में कुछ दिनों से अन्य देश की तरह अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार एवं हत्या आगजनी महिलाओं के साथ बलात्कार एवं मंदिरों में हो रही तोड़फोड़ और लूट जैसी हिंसक घटनाओं और वर्तमान में बांग्लादेश में हो रहे नरसंहार,हत्याकांड मंदिरों में तोड़फोड़ एवं लूट करना,हिंदुओं को घर से बेघर करने से भुखमरी का शिकार हो रहे हैं जिसके कारण समस्त हिंदू समाज चिंतित है।अतः उनके मानवाधिकारों की रक्षा को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रयास करें जिससे हिंदू समाज की सुरक्षा में कोई कमी ना रहे।जिसको लेकर राजाखेड़ा के सर्व हिंदू समाज के लोगों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम एसडीएम राजाखेड़ा मनीषा मीणा को ज्ञापन सौंपा है।ज्ञापन देते हुए लोगों ने भारत सरकार से निवेदन है किया कि इस मुद्दे को गंभीरता से लेकर तुरंत कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए जिससे हिंदुओं के मानवाधिकारों एवं उनके धर्म की रक्षा हो सके तथा हिंदुओं के जानमॉल की विशेष रक्षा की जाए।ज्ञापन देने वालों में विशंभरदयाल शर्मा,अनूप गुप्ता,हरिओम शर्मा,हरेंद्र सिंह,कुश राठौर,सत्या पंडित, दिमान सिंह बांकुरे,विजयसिंह, माखन सिंह,मुन्नालाल शर्मा,दिनेश सिंह,रामबरन,हरवीर सिंह कृपाराम,दुष्यंत ठाकुर,दीपक ठाकुर,राजन ठाकुर,रमेश,कृष्ण सिंह जादौन,रवि सिंह,राजेश, शिवम,सोनू,गोविंद,मोहन सिंह, नीरज कुमार,प्रधुमन्न सिंह,रोहित नितिन रंजीत,सचिन,हरवीर सिंह,मोनू सहित अन्य हिंदू समाज के लोग मौजूद रहे।
