मुख्य सचिव सुधांशु पंत सोमवार को जयपुर विकास प्राधिकरण(जेडीए) में औचक निरीक्षण करने प्रातः काल 9:15 बजे पहुंचे। उसे समय तक जेडीए कार्यालय में जेडीसी मंजू राजपाल और सेक्रेटरी हेमा शर्मा भी नहीं पहुंची थी मुख्य सचिव पंत के पहुंचने के बाद जेडीए में औचक निरीक्षण की वीडियोग्राफी कराई गई।
जेडीसी मंजू राजपाल पहुंची और सेक्रेटरी शर्मा भी ठीक 9:30 बजे पहुंची। जब तक मुख्य सचिव पंत ने जेडीए के कई अधिकारियों के कक्षों का निरीक्षण किया। जेडीए के संपर्क पोर्टल पर अधिकारियों को सूचना दी गई की मुख्य सचिव पंत मंथन सभागार में जेडीए अधिकारियों की बैठक लेंगे। इस सूचना के बाद जेडीए अधिकारियों का पहुंचने का सिलसिला तेज हो गया।
मुख्य सचिव पंत ने अपने औचक निरीक्षण की वीडियो ग्राफी कराई गई है जिसमें यह दिखाया गया है कि जेडीए अधिकांश अधिकारी अपने कक्ष नदारद है ऐसे में मुख्य सचिव पंत ने अधिकारियों को फटकार लगाई और फाइलों के ढेर को देखकर मुख्य सचिव पंत ने जांच पड़ताल की और पता लगाया कि आखिर यह फाइलें क्यों रोकी गई है।
मुख्य सचिव पंत जेडीए की कार्यप्रणाली में परिवर्तन करने के लिए कुछ निर्णय देने की बात भी कहीं जा रही है मुख्य सचिव ने किस प्रकार के दिशा निर्देश जेडीए के अधिकारियों और कर्मचारियों को दिए हैं यह तो आप सामने आएगा।
लेकिन जेडीए में बार-बार मुख्य सचिव का निरीक्षण निश्चित तौर पर यहां हो रही है व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए हो रहा है लोगों के शिकायतों के आधार पर मुख्य सचिव स्तर का हस्ताक्षर बढ़ रहा है शिकायतें मिल रही है कि अधिकारी और कर्मचारीकाम करने के लिए रिश्वत मांगी जाती है। आम व्यक्ति परेशान है और माफिया के साथ सोसाइटी वालेअपने लोगों को पट्टा दिलाने में लगे हुए हैं।