Home राज्य राज्यपाल मिश्र को छठे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह ने की रिपोर्ट प्रस्तुत

राज्यपाल मिश्र को छठे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह ने की रिपोर्ट प्रस्तुत

0

राज्यपाल कलराज मिश्र को गुरुवार को यहां राजभवन में छठे राज्य वित्त आयोग का अंतिम  प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ।

राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह के नेतृत्व में वित्त आयोग के सदस्य अशोक लाहोटी, सदस्य सचिव एससी देराश्री, संयुक्त सचिव राजेश गुप्ता एवं सलाहकार शांतिलाल जैन ने राज्यपाल मिश्र को वित्त आयोग की हस्ताक्षरित प्रति सौंपी।

उल्लेखनीय है कि इस आयोग का गठन संविधान के अनुच्छेद 243 के अंतर्गत 12 अप्रैल 2021 को किया गया था। इसमें पंचायतीराज संस्थाओं, शहरी निकायों को संविधान और पंचायती राज और राजस्थान नगरपालिका अधिनियम के अंतर्गत सौंपे गए मूलभूत कार्यों के संपादन के लिए राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता और इनके कार्यकलापों में सुधार लाने की सिफारिशों की व्यवस्था रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here