अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की केंद्रीय कमेटी के सदस्य और टोंक से कांग्रेस प्रत्याशी सचिन पायलट ने दूसरी बार मंगलवार को अपना नामांकन भरा। नामांकन से पहले रैली निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया। यहां सिविल लाइन में बनाए गए आरओ कार्यालय में रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन प्रस्तुत किया। इस मौके पर उनके समर्थकों की भीड़ भी उमड़ी।
इससे पहले सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे से भूतेश्वर महादेव मंदिर से पायलट की नामांकन रैली रवाना हुई, उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना कर जीत की कामना की। इसके बाद वे कैंटर में सवार होकर समर्थकों के साथ रवाना हुए। इस मौके पर बैण्डबाजे की धुनों पर समर्थक उनके समर्थन में नारे लगाते चल रहे थे। रैली बड़ा कुआं, मुख्य बाजार, घंटाघर, कलक्ट्रेट, पटेल सर्किल तक पहुंची। वहां से पैदल चलकर आरओ कार्यालय तक पहुंचे।
पायलट ने रिटर्निंग अधिकारी कपिल शर्मा के समक्ष दोपहर करीब सवा दो बजे बाद नामांकन दाखिल किया। उनके समर्थकों को निर्धारित बैरिकेडिंग के बाहर ही रोक दिया गया। सिर्फ प्रस्तावक ही उनके साथ नजर आए।
राहुल गांधी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मुझे कहा है कि माफ करो,भूलो और आगे बढ़ो पायलट ने पत्रकारों से से बातचीत करते हुए कहा कि चुनाव में कांग्रेस पार्टी एक जुट है। सभी मिलकर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मुझे कहा है कि माफ करो, भूलो और आगे बढ़ो के सिद्धान्त पर चल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस में हमेशा ही यह परंपरा रही है कि चुनाव में किसी का चेहरा घोषित नहीं किया जाता है और चुनाव जीतने के बाद केंद्रीय नेतृत्व जो फैसला करता है उसे हम सब मानते हैं। पायलट ने कहा कि लोगों की भावना को लेकर मैं कुछ नहीं कह सकता वे जोकह रहे हैं वह उनकी अपनी भावना हो सकती है।
पायलट कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बेरवा,मदरसा बोर्ड के सदस्य सऊद सईदी, चुनाव सम्बन्धी कार्य देख रहे एडवोकेट चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव एवं प्रस्तावकों के साथ एपीआरटी पहुंच करके टोंक विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर (एसडीएम)कपिल शर्मा के समक्ष अपना कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन पर्चा दाखिल किया। पूर्व मंत्री रघु शर्मा,निवाई विधायक प्रशांत बैरवा, देवली-उनियारा विधायक हरीश मीणा,कांग्रेस प्रभारी महेंद्र सिंह खेड़ी, दिनेश चौरासिया,लक्ष्मण गाता, हरिकिशन शर्मा,हंसराज गाताआदि शामिल थे।
मीडिया कर्मियों से प्रशासन और पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, जिला निर्वाचन अधिकारी से करेंगे शिकायत
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के नामांकन दाखिल करने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के ऑफिस से दूर ही पटेल सर्किल के समीप रोक दिया गया। सिर्फ कुछेक ही को अनुमति दी गई जिससे वहां तैनात पुलिस उपाधीक्षक सलेह मोहम्मद आदि ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों का हवाला दिया ।
टोंक के मीडिया कर्मियों को रोके जाने से तनातनी हो गई। इतना ही नहीं राज्य सरकार से अधिस्वीकृत पत्रकारों और अन्य मीडिया संस्थानों से जुड़े पत्रकारों को अनुमति नहीं दी गई। पत्रकारों नेकहा कि इसकी शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस कर्मियों ने मीडिया कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया