Home राज्य साधु संतो का अपमान नही सहेगा राजस्थान,गलता जी में धर्म गुरू के अपमान करने का मामला पकड़ा तूल

साधु संतो का अपमान नही सहेगा राजस्थान,गलता जी में धर्म गुरू के अपमान करने का मामला पकड़ा तूल

0

गलता जी मंदिर विवाद के बीच अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर द्वारा धर्म गुरु अवधेश आचार्य जी से अभद्र और अशोभनीय व्यवहार को लेकर हिंदू धर्म के लोगो की भावनायें आहत होने पर मंदिर पहुँच कर रोष व्यक्त किया और एडीएम को निलंबित करने की माँग की।भक्तजनों की तरफ़ से विप्र महासभा संस्थापक सुनील उदेईया और परशुराम सेना के अध्यक्ष अनिल चतुर्वेदी ने नाराज़गी व्यक्त की और कार्यवाही नहीं होने तीन दिवस बाद शहीद स्मारक पर बड़े धरने की चेतावनी दी है।इस दौरान सभी ने कहा न्यायालय के आदेश का पूर्ण सम्मान और आस्था है लेकिन अधिकारी द्वारा धर्म गुरुओ और परिवार जनों से अभद्र व्यवहार बर्दाश्त से बाहर है।छोटे छोटे बच्चों को भी अंदर नहीं जाने दिया और कहाँ कि जो बाहर है बाहर रहे जो अंदर अंदर रहे और दवाई और वस्त्र भी नहीं लेने दिये जो तुगलकी कार्यवाही है।माहौल में गरमा गर्मी देखते हुए मौक़े पर एसीपी रामगंज हरिशंकर शर्मा और कलेक्टर के प्रतिनिधि तहसीलदार पुष्पेंद्र ने ज्ञापन लिया।विप्र महासभा प्रदेश अध्यक्ष योगेन्द्र भारद्वाज,संभाग अध्यक्ष दीपेश मिश्र,डॉ सोमेन्द्र,धर्मेंद्र बैनाडा,दुर्गेश आभानेरी,कमलेश शर्मा,वसुंधरा गुप्ता, श्याम भूतड़ा,राजेंद्र गुप्ता सहित सैकडो लोग इस धरने में मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here