22 जनवरी अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी और अन्य लोगों की मौजूदगी में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए राजस्थान में ड्राई डे घोषित किया है।
वित्त आबकारी विभाग संयुक्त शासन सचिव जसवंत सिंह के आदेशानुसार, अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि में बन रहे मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दृष्टिगत सम्पूर्ण राज्य में 22 जनवरी को सूखा दिवस घोषित किया है।
वित्त विभाग ने अपने जारी निर्देश में पूरे राजस्थान में 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित कर दिया है। इस दिन राज्य में कोई शराब की दुकान नहीं खुलेगी। सरकार का प्रयास रहेगा कीइस दिन आम जनता 22 जनवरी को शराब से दूर रहे। इसके साथ ही जयपुर के नगर निगम क्षेत्र जेएमसी में मांस की दुकानें 22 जनवरी को बंद रहेंगी। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरे प्रदेश के मंदिरों को दीए से रोशन किया जाएगा। साथ ही इस दिन विशेष पूजा का आग्रह किया है।
