जल जीवन मिशन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पीएचईडी के ठेकेदार पदम चंद जैन को गिरफ्तार किया है। पदम चंद जैन और उनके पुत्र पीयूष जैन पर जल जीवन मिशन में 630 करोड़ के घोटाले का आरोप है। इस मामले में इनका पुत्र पीयूष जैन पहले से ही जेल में तीन महीने से बंद है।
ईडी ने पीएचईडी के ठेकेदार पदमचंद जैन को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट ने आरोपी को पांच दिन के रिमांड पर ईडी को सौंप दिया। अब ईडी आरोपी से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में अहम खुलासे होने के बाद ईडी और लोगों को गिरफ्तार कर सकती है।
ईडी की टीम गुरुवार देर रात पदम चंद जैन के आवास पर पहुंची। जहां पर ईडी के अधिकारियों ने हिरासत में लेकर जैन से कई घंटों तक पूछताछ की। इसके बाद पदम चंद जैन को गिरफ्तार कर लिया। सुबह ईडी अधिकारियों ने आरोपी पदमचंद को कोर्ट में पेश किया किया कोर्ट ने 5 दिन के रिमांड पर ईडी को सौंप दिया। जैन की फर्म पर फर्जी दस्तावेज से जेजेएम में टेंडर जुटाने और इसके लिए अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप है।
जल जीवन मिशन से जुड़े करीब 630 करोड़ रुपए के गबन मामले में पीएचईडी के ठेकेदार पदम चंद जैन का बेटा पीयूष जैन पिछले तीन महीने से जेल में बंद है। गौरतलब है कि जल जीवन मिशन में फर्जी दस्तावेजों से करोड़ों रुपए के टेंडर लेने के मामले में एसीबी ने पिछले साल श्याम ट्यूबवेल और गणपति ट्यूबवेल के खिलाफ मामला दर्ज किया था। एफआईआर में पीयूष जैन के पिता पदमचंद जैन और मामा को भी आरोपी बनाया था। ईडी ने 17 जनवरी को जयपुर और बांसवाड़ा में 8 स्थानों रेड डालकर जैन के घर से 11.42 करोड़ रुपए की चल और अचल संपत्ति जब्त की थी। इसके बाद 29 फरवरी को पीयूष जैन को गिरफ्तार किया था। तब से वह जेल में बंद है। बेटे से चल रही पूछताछ के बाद अब ईडी ने उसके पिता पदम चंद को भी गिरफ्तार कर लिया है।