Home राज्य व्यापारी के अपहरण एवं फिरौती की योजना की साजिश को किया नाकाम

व्यापारी के अपहरण एवं फिरौती की योजना की साजिश को किया नाकाम

0

अलवर डीएसटी एवं थाना कोतवाली पुलिस की टीम ने शहर के एक व्यापारी का अपहरण कर फिरौती मांगने की घटना को नाकाम कर दिया है।घटना से पहले एक शातिर बदमाश विक्रम उर्फ टिल्लू यादव पुत्र जल सिंह (26) निवासी बलदेवबास थाना सीकरी जिला डीग को गिरफ्तार कर एक अवैध देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।

एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि बुधवार को सीओ नारायण सिंह के नेतृत्व में एसएचओ कोतवाली नरेश कुमार शर्मा,उप निरीक्षण सीताराम मय टीम व डीएसटी द्वारा शातिर बदमाश विक्रम उर्फ टिल्लू को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है।पूछताछ में इसने अपने साथी सोनू पंडित एवं विश्वेंद्र निवासी बारा बड़कोल के साथ मिल कर अलवर शहर के एक व्यापारी का अपहरण कर फिरौती की योजना बनाना कबूल किया है।

एसपी शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश विक्रम उर्फ टिल्लू आदतन अपराधी है।इसके विरुद्ध अलवर व भरतपुर जिले में हत्या,लूट,डकैती, चोरी,आर्म्स एक्ट,मारपीट इत्यादि के एक दर्जन मामले दर्ज है।जिला पुलिस ने आसूचना संकलन कर न केवल व्यापारी की जान बचाई अपितु एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here