Home करियर राजस्थान विश्वविद्यालय सीनेट की विशेष बैठक

राजस्थान विश्वविद्यालय सीनेट की विशेष बैठक

0
राजस्थान विश्वविद्यालय सीनेट की विशेष बैठक

विभिन्न परीक्षाओं में उतीर्ण 01 लाख 50 हजार 596 परीक्षार्थियों की उपाधियों (डिग्रियों ) का अनुग्रह पारित।

The current image has no alternative text. The file name is: f8fe1b61-4f51-4df2-9b33-97584d818a9c.jpeg

राजस्थान विश्वविद्यालय सीनेट की विशेष बैठक मा. कुलगुरू प्रो. अल्पना कटेजा की अध्यक्षता में विश्विद्यालय के सीनेट हॉल में आयोजित की गई। इस विशेष बैठक में 309 पीएच.डी डिग्रियों सहित विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की गई विभिन्न परीक्षाओं में उतीर्ण हुए कुल 01 लाख 50 हजार 596, परीक्षाथि्र्यों की उपाधियों (डिग्रियों) का अनुग्रह ( ग्रेस ) पारित किया गया।

The current image has no alternative text. The file name is: 4fb7e330-641c-4ef0-ac4f-f3317a4cf6b7.jpeg

सीनेट की आज आयोजित इस विशेष बैठक में विश्विद्यालय के विभिन्न संकायों में 01 मार्च 2024 से 28 फरवरी 2025 की अवधि के दौरान 309 विधार्थियों की पीएच.डी उपाधियों का अनुग्रह भी प्रदान किया गया जिसमें 159 छात्रों एवं 150 छात्राओं को पीएच.डी की डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। सर्वाधिक 99 पीएच.डी डिग्रियों का अनुग्रह सामाजिक विज्ञान संकाय के अंतर्गत प्रदान किया गया। इस बैठक में वर्ष 2023 की परीक्षाओं में 185 विधार्थियों की एम.फिल डिग्रियों के साथ स्नातक पाठ्यक्रमों की 89 हजार 77 एवं स्नातकोत्तर वार्षिक पाठ्यक्रमों की 32 हजार 675 व पी.जी ( सैमेस्टर ) परीक्षाओं की 03 हजार 471 उपाधियों के साथ ही प्रोफेषनल पाठ्यक्रमों से जुडे 24 हजार 377 परीक्षार्थियों की उपाधियों के अनुग्रह एवं 502 पी.जी डिप्लोमा/डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स के ग्रेस को भी इस बैठक में पारित किया गया।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किए जा रहे 34 वें दीक्षांत समारोह में विष्वविद्यालय द्वारा आयोजित की गई विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 117 विधार्थी स्वर्ण पदक से सम्मानित किये जायेंगें, जिसमें छात्राओं की संख्या सर्वाधिक है, इसमें 90 छात्राओं को 97 स्वर्ण पदक प्रदान किए जाऐंगे।
आज आयोजित इस विशेष बैठक में मा. कुलगुरू प्रो. अल्पना कटेजा ने यह जानकारी भी दी कि 15 मई को विश्वविद्यालय का 34 वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है।

( डॉ. राजेश कुमार शर्मा )   

जनसम्पर्क अधिकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here