Home राजनीति चित्तौड़गढ़ में प्रधानमंत्री 2 अक्टूबर को सभा को करेंगे सम्बोधित, विभिन्न विकास योजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास – सीपी जोशी

चित्तौड़गढ़ में प्रधानमंत्री 2 अक्टूबर को सभा को करेंगे सम्बोधित, विभिन्न विकास योजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास – सीपी जोशी

0

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 2 अक्टूबर को चित्तौड़गढ़ में होने वाली सभा को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने तैयारीयों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने सभा स्थल पर सुरक्षा , पांडाल, बैठक व्यवस्था, पार्किंग, पेयजल व्यवस्था सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।

प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस की महाभ्रष्ट सरकार से प्रदेश की जनता पूरी तरह त्रस्त है। जनता ने अब मन बना लिया है कि कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ फेंकना है। 2 अक्टूबर को सभा में विश्व और देश के लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सुनने के लिए प्रदेश भर से लाखों की संख्या में आमजन चित्तौड़गढ़ आएगा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले सांवलिया सेठ जी के दर्शन करेंगे, उसके बाद चित्तौड़गढ़ में सुबह 11 बजे विभिन्न विकास योजनाओं और परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। उसके पश्चात सभा को सम्बोधित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here