राजनीति में पद और प्रतिष्ठा की चाहत कुछ भी कर करने को मजबूर कर देती हैं फिर वो चाहे मंदिर देवरे हो या ज्योतिष के पास बैठक या फिर तांत्रिक उपाय , व्यक्ति राजनीति में टिकट और पद पाने के चक्कर में ये सब कुछ कर सकता हैं। कांग्रेस की लिस्ट जैसे जैसे लेट आ रही हैं वैसे वैसे छोटे से बड़े नेताओं का दिल बैठा जा रहा हैं और धैर्य जवाब देता जा रहा हैं और अब शोर्ट कट पाने के चक्कर में भगवान के दर भी अपनी अर्ज़ी पहुँचायी जा रही हैं
जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी मंगलवार को सालासर बालाजी धाम पहुंचे हैं। उन्होंने सालासर बालाजी की पूजा अर्चना की और अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए विशेष अनुष्ठान करा रहे हैं। इस अनुष्ठान से पहले वे हनुमान चालीसा का पाठकर रहे हैं।वे सालासर बालाजी महाराज से एक ही प्रार्थना कर रहे हैं कि उन्हें हवा महल से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित कर दे।
मंगलवार को शाम 4:00 बजे दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दूसरी बार हो रही है और उनके टिकट का निर्णय भी उसी में होना है। इसी के चलते डॉ. महेश जोशी ने मंगलवार को सालासर धाम जाकर अपना अनुष्ठान पूरा कर पूरा कर रहे हैं जिससे कि उनकी मनोकामना पूरी हो सके। अभी पिछले दिनों ही महेश जोशी ने गिरिराज जी की परिक्रमा भी लगायी थी।