जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी और भू-जल मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कहा है कि राजस्थान में अब विकास होगा। जिसके लिए डबल इंजन की सरकार से मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पिछले पांच साल में विकास तो हुआ नहीं बल्कि भ्रष्टाचार हुआ है। जिसकी भी अब जाँच की जाएगी।
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी और भू-जल मंत्री कन्हैया लाल चौधरी मालपुरा नगर पालिका में बिना अध्यक्ष के हस्ताक्षर के अधिशाषी अधिकारी की तरफ से दिए गए पटटों की भी जांच के निर्देश देते हुए कहा कि यदि जांच में कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिक और भू-जल मंत्री चौधरी ने रविवार को अपने गृह क्षेत्र टोडारायसिंह एवं मालपुरा मे जनसुनवाई की साथ ही नगर पालिका में अधिकारियों की बैठक ली। जिन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अमजन तक पहुंचे इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिक और भू-जल मंत्री चौधरी ने राज्य कि पिछली कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकारी राशि का सदुपयोग नहीं किया। स्वीकृत राशि जिस जगह लगनी चाहिए थी वह दूसरी जगह काम में ली गई है जिसकी जाँच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकारी पैसा किसी की जेब का नहीं है यह जनता के लिए जनता का पैसा है जिसका दुरूपयोग किया गया है तो उसको सजा मिलेगी।
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिक और भू-जल मंत्री चौधरी ने रविवार को टोडारायसिंह डाक बंगला में जनसुनवाईमें ग्रामीणो,युवाओं व किसानो की समस्याओ को सुनते हुए त्वरित गति से समस्या समाधान का आश्वासन दिया साथ ही टोडारायसिंह नगर पालिका में पार्षदो व अधिकारियो, कर्मचारियो की बैठक ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिक और भू-जल मंत्री चौधरी ने टोडारायसिंह में भगवान श्रीराम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर 22 जनवरी को होने वाले विशाल हनुमान चालीसा पठन के पोस्टर का विमोचन किया।
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिक और भू-जल मंत्री चौधरी ने बावडी में जल देवी माताजी के दर्शन किए साथ ही प्रदेश के विकास एवं खुशहाली की कामना की। जहां ग्रामीणों की ओर से आयोजित स्वागत कार्यक्रम में अपनी शि़क्षा एवं विद्यार्थी जीवन की शुरूआत बावडी में विद्यालय में किए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि मैं आज भी इस श्रीबालाजी के मन्दिर के प्रांगण को नही भूला जिसमें हम खेला करते थे।
उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि गांव के विकास में कोई कमी नही आएगी साथ ही कहा कि हर रविवार को मैं पहले की तरह आपके बीच आकर टोडारायसिंह व मालपुरा में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित करूंगा ताकि कोई समस्या आपकी नहीं रह सकें।