Home राजनीति भाजपा मुख्यालय में शीघ्र शुरू होगी मंत्रियों की जन सुनवाई: सीपी जोशी

भाजपा मुख्यालय में शीघ्र शुरू होगी मंत्रियों की जन सुनवाई: सीपी जोशी

0

भाजपा के प्रदेश संगठन ने लोकसभा चुनावों  में पार्टी की स्थिति को सुदृढ़ बनाने के लिएअब लोगों से सीधा संपर्क करने के लिए मंत्रियों को जिलों में जाकर जनसुनवाई करने के निर्देश दिए हैं। लोकसभा चुनावको जीतने की रणनीति के अनुसार अब मंत्री जिलों में दिनभर जनसुनवाई कर जनता और कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनेंगे। 

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने मंत्रियों को कहा है कि भाषणबाजी की बजाय लोगों की समस्याओं के समाधान पर ध्यान केंद्रित किया जाए। उन्होंने कहा कि हर मंत्री को दो जिलों का जिम्मा मिलेगा। जनसुनवाई में मंत्रियों के साथ संगठन के पदाधिकारी रहेंगे। भाजपा कार्यालय में भी शीघ्र मंत्रियों की जनसुनवाई शुरू होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here