Home राज्य जालौर व बालोतरा पुलिस की कार्रवाई, 72 हजार 500 रुपये की भारतीय जाली करेंसी के साथ तीन को किया गिरफ्तार, 500-500 के कुल 145 नोट बरामद

जालौर व बालोतरा पुलिस की कार्रवाई, 72 हजार 500 रुपये की भारतीय जाली करेंसी के साथ तीन को किया गिरफ्तार, 500-500 के कुल 145 नोट बरामद

0

जालौर जिले की थाना बागरा एवं बालोतरा जिले की थाना सिणधरी पुलिस की टीम ने 72 हजार 500 रुपये की जाली भारतीय मुद्रा के साथ कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों के पास से 500-500 रुपये के कुल 145 जाली नोट बरामद किए गए। गिरफ्तार तीनों आरोपी सरूपा राम जाट पुत्र चौखा राम, खेताराम जाट पुत्र सवाई राम एवं राउराम जाट थाना सिणधरी जिला बालोतरा क्षेत्र के रहने वाले हैं।

जालौर एसपी ज्ञान चंद्र यादव ने बताया कि थाना बागरा इलाके में नकली नोट के संबंध में सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल व सीओ गौतम कुमार जैन के सुपरविजन में एसएचओ जीत सिंह मय टीम द्वारा नाकाबंदी में बाकरा गांव के पास बाइक सवार दो संदिग्ध व्यक्ति सरूपा राम एवं खेताराम को रोका गया था।

जालौर एसपी ज्ञान चंद्र यादव ने बताया कि दोनों की तलाशी ली गई तो उनके पास 500-500 के कुल 41 जाली नोट कुल रकम 20 हजार 500 रुपए मिले। इस पर दोनों को गिरफ्तार कर बाइक जप्त की गई। पूछताछ में इन्होंने जाली मुद्रा सिणधरी निवासी राउराम जाट से प्राप्त करना बताया।

जालौर एसपी ज्ञान चंद्र यादव ने बताया कि इसकी सूचना उन्होंने एसपी बालोतरा को दी। जिनके द्वारा गठित टीम ने आरोपी राउराम को दस्तयाब कर उसके पास से 500-500 के कुल 104 नकली नोट कुल रकम 52000 की जाली मुद्रा बरामद की गई।

एसपी यादव ने बताया कि आरोपी सरूपा राम एवं खेताराम ने राउ राम से कुल 48000 की जाली करंसी प्राप्त की थी, जिसमें से 27 हजार 500 रुपये इन्होंने जालौर में खपा दिए। उन्होंने आमजन से अपील की है कि किसी के पास 500 रुपये का ऐसा कोई नकली नोट प्राप्त होता है जिसमें कागज हल्का हो या सिक्योरिटी थ्रेड व वाटर मार्क नहीं हो या देखने में नकली लग रहा हो। इस बारे में तुरन्त जालौर पुलिस को सूचित करें ताकि नकली मुद्रा बाजार में चलन से पूर्णतया रोकी जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here