Home राजनीति राजनाथ सिंह,जेपी नड्डा और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजस्थान के चुनावी दौरे पर

राजनाथ सिंह,जेपी नड्डा और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजस्थान के चुनावी दौरे पर

0

लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अब चुनावी प्रचार प्रसारबढ़ा दिया है। केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय नेताओं के आने का सिलसिला बढ़ने लगा है। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह,भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के चुनावी दौरे पर आ रहे हैं। 

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को बीकानेर के कोलायत और झुंझुनूं के पिलानी में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा करेंगे। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजस्थान के तीन जिलों में सभा करेंगे। इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा सोमवार को हनुमानगढ़ में चुनावी रैली करेंगे।

कोलायत और पिलानी में भी राजनाथ की चुनावी सभा

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह आज सुबह 10.05 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से वायुसेना के विमान से बीकानेर के लिए रवाना होंगे। वे सुबह 11.10 बजे बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। फिर सुबह 11:20 बजे नाल एयरपोर्ट से कोलायत के लिए रवाना होंगे। सुबह 11.45 बजे कोलायत में बीकानेर प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसके बाद दोपहर 12.50 बजे सभा स्थल से पिलानी के लिए रवाना होंगे। दोपहर 2 बजे पिलानी पहुंचकर झुंझुनूं प्रत्याशी शुभकरण चौधरी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। फिर दोपहर 3 बजे पिलानी से जयपुर के लिए रवाना होंगे। राजनाथ सिंह शाम 4 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और पत्रकारों से रूबरू होने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

योगी की तीन जिलों में चुनावी सभा

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज राजस्थान के तीन जिलों में चुनावी सभा करेंगे। सीएम योगी सुबह 10.30 बजे हेलीकॉप्टर से आगरा से रवाना होकर सुबह 10.50 बजे भरतपुर के वैर हेलीपैड पहुंचेंगे। वहां से कार से हलैना स्थित सभा स्थल पहुंचेंगे और सुबह 11 बजे बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप कोली के समर्थन में चुनावी सभा करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे दौसा के लालसोट के लिए रवाना होंगे। जहां पर दोपहर 12.45 बजे लालसोट की अशोक शर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बीजेपी प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा के समर्थन में चुनावी सभा करेंगे। इसके बाद योगी दोपहर 1.50 बजे लालसोट से रवाना होकर दोपहर 2.25 बजे सीकर के रींगस पहुंचेंगे। दोपहर 2.35 बजे रींगस के माणा बाबा धाम लाखनी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे और फिर 3.45 बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे। इसके बाद शाम 4 बजे जयपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा सोमवार को संगरिया में सभा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार शाम पांच बजे हनुमानगढ़ जिले की संगरिया विधानसभा क्षेत्र के संगरिया कस्बे की नई धान मंडी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। नड्डा पंजाब के बठिण्डा से हेलीकाॅप्टर के जरिए संगरिया पहुंचेंगे और जनसभा कर बठिण्डा लौट जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here