आज गंगापुर जिले के नादौती उपखंड की ग्राम पंचायत रौसी में लोकसभा चुनाव में स्वीप कार्यक्रम के तहत आओ बूथ चले अभियान की आज शुरुआत हुई स्टॉफ सचिव और स्वीप प्रभारी देशराज गुर्जर कैमरी ने बताया की आज बैग सदस्यों समस्त बीएलओ , स्वीप प्रभारी , बैग संयोजक , सैक्टर मजिस्ट्रेट सहित सभी पी ई ई ओ क्षेत्र के सभी कार्मिकों ने आज घर घर जनसंपर्क करके मतदाता पर्चियों का वितरण किया और उसकी मॉनिटरिंग खुद सैक्टर मजिस्ट्रेट 27 सीताराम मीना , पी ई ई ओ हेमराज मीना , स्वीप प्रभारी देशराज गुर्जर ने की , इस दौरान अतिरिक्त स्वीप प्रभारी रामजीत पटेल , बीएलओ ओमप्रकाश मीना , शिवहरि मीना , दशरथ गुर्जर , वरिष्ठ अध्यापक महाराज सिंह गुर्जर , रामप्रसाद गुर्जर , व्याख्याता लखनलाल मीना , शारीरिक शिक्षक प्रियकांत बेनीवाल , अंकुर चाहर , संतोष शर्मा सहित शिक्षा , पंचायतीराज , कृषि , महिला बाल विकास , चिकित्सा , राजस्व सहित सभी विभागों के कार्मिकों ने दिनभर घर घर जाकर लगभग 75 प्रतिशत पर्चियां भाग संख्या 256 , 257 , 258 तीनों बूथों पर वितरित की तथा मतदाताओं को 19 अप्रैल को मतदान स्थल पहुंचने का आह्वान किया ।