रिलायंस रिटेल के साथ पार्टनरशिप में भारत में चौथा स्टोर
बेंगलुरु, 30 अप्रैल 2025: फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट द्वारा प्रमोटेड, बच्चों और माताओं के लिए कपड़े और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट बनाने वाले ब्रांड ‘एड-अ-माम्मा’ ने बेंगलुरु में अपना पहला स्टैंडअलोन स्टोर खोला है। दक्षिण भारत में ब्रांड का यह पहला स्टोर है पर देश भर में इसके अब तक चार स्टोर खुल चुके हैं। रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के साथ साझेदारी में यह स्टोर खोले गए हैं। 2023 में रिलायंस रिटेल और एड-अ-माम्मा के बीच रणनीतिक करार हुआ था।
ब्रांड की संस्थापक आलिया भट्ट ने कहा, “बेंगलुरु में ‘एड-अ-माम्मा’ का पहला ऑफलाइन स्टोर हमारे ब्रांड के लिए एक मील का पत्थर है। रिलायंस के साथ साझेदारी में हमने अपने ब्रांड के तहत कपड़े, किताबें, खिलौनों के संग बहुत से प्रोडक्ट शामिल किए हैं।”
बेंगलुरु स्थित मॉल ऑफ एशिया में 805 वर्ग फीट में फैले इस स्टोर को पर्यावरण के प्रति जागरूकता के साथ डिजाइन किया गया है। यहां 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए प्लास्टिक मुक्त किड्स वियर, मातृत्व के लिए खासतौर पर डिजाइन कपड़े, खिलौने, बैग व लाइफस्टाइल से जुड़े प्रोडक्ट उपलब्ध हैं।
सर्व ब्राह्मण महासभा एसोसिएशन ऑस्ट्रेलिया के तत्वावधान में मेलबर्न में भगवान परशुराम जन्मोत्सव का भव्य आयोजन बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर ऑस्ट्रेलिया में बसे प्रवासी भारतीयों और ब्राह्मण समाज के लोगों ने भारी संख्या में हिस्सा लिया। हालांकि, हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर शोभा यात्रा को रद्द कर दिया गया। कार्यक्रम के दौरान सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने ऑनलाइन संबोधन में कहा, “भगवान परशुराम मातृ-पितृ भक्ति के सर्वोच्च उदाहरण हैं। उन्होंने तप, बल और शौर्य से अत्याचारियों का नाश कर समाज में धर्म की स्थापना की। विष्णु के छठे अवतार के रूप में उनके जीवन से हमें आज भी प्रेरणा मिलती है।”
सर्व ब्राह्मण महासभा ऑस्ट्रेलिया इकाई के अध्यक्ष रवि शर्मा ने कहा, “भगवान परशुराम न केवल ब्राह्मण समाज के लिए, बल्कि समस्त मानवता के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।” उन्होंने विभिन्न समुदायों के प्रवासी भारतीयों की सहभागिता पर प्रसन्नता जताई। कार्यक्रम में रवि शर्मा, अमित शर्मा, राज शर्मा, रचित चतुर्वेदी, रश्मि शर्मा और ऋतु शर्मा ने भी उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।आयोजन में भजन-कीर्तन, पूजा-अर्चना और यज्ञ का आयोजन हुआ। उपस्थित सभी लोगों को भगवान परशुराम के चित्र के समक्ष आशीर्वाद स्वरूप प्रतीक चिन्ह और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। सभी ने उनके आदर्शों का पालन करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले 26 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक को श्रद्धांजलि दी गई। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े द रजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी। हमले के शोक में दो मिनट का मौन रखा गया और शोभा यात्रा को रद्द करने का निर्णय लिया गया।महासभा के पदाधिकारियों और गणमान्य लोगों की उपस्थिति में वातावरण श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत रहा। यह आयोजन न केवल धार्मिक, बल्कि सामाजिक एकता और मानवता के प्रति समर्पण का भी प्रतीक बना।
रिलायंस फाउंडेशन की पहल के तहत हज़ारों बच्चों को पहली बार मिलेगा लाइव मैच का अनुभव
मुंबई, 26 अप्रैल 2025: मुंबई इंडियंस का रविवार (27 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला मुकाबला ‘एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स फॉर ऑल’ (ईएसए) पहल को समर्पित होगा। रिलायंस फाउंडेशन की इस प्रमुख सामाजिक पहल के अंतर्गत इस वर्ष 19,000 बच्चे, जिनमें 200 दिव्यांग बच्चे भी शामिल हैं, पहली बार किसी लाइव मैच का अनुभव लेंगे और अपनी पसंदीदा टीम का उत्साहवर्धन करेंगे।
मुंबई इंडियंस टीम को संबोधित करते हुए रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती नीता एम. अंबानी ने कहा, “यह हमारे लिए बेहद खास मैच है। ये बच्चे सालों से इस दिन का इंतज़ार करते हैं। आप उनके लिए प्रेरणा बन सकते हैं।”
उन्होंने एक भावुक अनुभव साझा करते हुए कहा, “एक बच्ची ने मुझसे कहा था कि वह केक अपने भाई के लिए बचा रही है, क्योंकि उसने कभी केक नहीं खाया। ऐसे क्षण हमें इन बच्चों का साथ देने और उनके सपनों को उड़ान देने के लिए प्रेरित करते हैं।”
2010 में शुरू हुई ईएसए पहल का उद्देश्य हर बच्चे को शिक्षा और खेल के माध्यम से अवसर प्रदान करना है। यह मैच सिर्फ क्रिकेट का नहीं, बल्कि समावेशन, आशा और प्रेरणा का उत्सव है।
अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड चैम्पियनशिप में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की दोनों टीमों ने रचा इतिहास
ह्यूस्टन (अमेरिका) / मुंबई (भारत), 22 अप्रैल 2025: धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (डाइस), मुंबई की दो रोबोटिक्स टीमों – टीम मैट्रिक्स और टीम यूरेका – ने फर्स्ट टेक चैलेंज वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2025 में इतिहास रच दिया है। दोनों टीमें फाइनल में एक-दूसरे के आमने-सामने थीं, और टीम मैट्रिक्स ने जीत दर्ज कर भारत को पहली बार यह खिताब दिलाया।
यह प्रतियोगिता अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में हुई, जहां 30 से ज़्यादा देशों की 256 टीमें ने हिस्सा लिया। टीम मैट्रिक्स पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही और फाइनल में 541 अंकों का शानदार स्कोर बनाया। उन्हें थिंक अवॉर्ड में भी दूसरा स्थान मिला। टीम यूरेका ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कनेक्ट अवॉर्ड जीता।
भारत में हुए राष्ट्रीय मुकाबलों में भी दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया था। डाइस का रोबोटिक्स प्रोग्राम 2018 में शुरू हुआ था, और कुछ ही सालों में स्कूल की टीमें राष्ट्रीय और अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकने लगी हैं।
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की संस्थापक चेयरपर्सन नीता एम. अंबानी ने कहा, “दुनिया की सबसे बेहतरीन टीमों के बीच हमारी दोनों एफटीसी टीमें फाइनल तक पहुँचीं और एक-दूसरे से मुकाबला किया। हमें गर्व है कि हमारी एक टीम ने विश्व चैम्पियनशिप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है।“
यूरोपीय भाषा, साहित्य और संस्कृति अध्ययन विभाग और अंतरराष्ट्रीय सहयोग सेल, राजस्थान विश्वविद्यालय ने 16 अप्रैल 2025 को प्रसिद्ध फ्रांसीसी यात्रा लेखक और पत्रकार एंटोनी कैल्विनो के साथ एक आकर्षक साहित्यिक सत्र का आयोजन किया। इस आयोजन में एमए फ्रेंच के छात्रों, विभाग के पूर्व छात्रों और संकाय सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे एक वास्तविक रूप से गहन और बौद्धिक रूप से प्रेरणादायक माहौल बना।
सत्र की शुरुआत फ्रेंच में एक गर्मजोशी भरे स्वागत के साथ हुई, जिसमें एंटोनी कैल्विनो को एक उत्साही यात्रा लेखक और पत्रकार के रूप में पेश किया गया, जो “Un an autour de l’océan Indien” पुस्तक के लेखक हैं। इस कृति में, श्री कैल्विनो ने भारत, यमन, इथियोपिया, केन्या और युगांडा जैसे देशों की असाधारण यात्रा का वर्णन किया है, जिसमें न केवल जीवंत यात्रा कथाएँ हैं, बल्कि गहरी मानवीय कहानियाँ और सांस्कृतिक अंतर्दृष्टि भी शामिल हैं।
जैक केरौअक की “On the Road” से प्रेरित, उनकी लेखन शैली अज्ञात समुदायों और भूली-बिसरी भौगोलिक क्षेत्रों की खोज करती है। यात्रा लेखन और पेटिट फ्यूटे जैसे गाइडों में योगदान देने से पहले, एंटोनी कैल्विनो ने लिबरेशन और ले मॉन्ड डिप्लोमैटिक जैसे प्रतिष्ठित प्रकाशनों के लिए बीस वर्षों तक पत्रकार के रूप में काम किया। उनकी यात्रा वृत्तांत, जो मूल रूप से लिबरेशन वेबसाइट पर प्रकाशित हुआ था, को ग्लैमर मैगज़ीन पुरस्कार से सम्मानित किया गया और बाद में फेबस और यूनिवर्सल पॉकेट द्वारा प्रकाशित किया गया।
सत्र के दौरान, श्री कैल्विनो ने यात्रा लेखन में रूढ़ियों की भूमिका, उनकी साहित्यिक यात्रा की प्रेरणा और एक उपन्यास को पूरा करने के लिए आवश्यक अनुशासन पर आकर्षक विचार साझा किए। पर्यटन और वास्तविक यात्रा के बीच अंतर पर उनके विचारों ने छात्रों के बीच सार्थक संवाद और गहन चिंतन को प्रेरित किया।
सत्र का औपचारिक उद्घाटन डॉ. निधि रायसिंघानी ने किया, जिन्होंने सम्मानित अतिथि का हार्दिक स्वागत किया और विभाग की फ्रैंकोफोन दुनिया के साथ गहन अनुभव प्रदान करने की निरंतर प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।यह संवाद छात्रों के लिए एक समकालीन फ्रांसीसी लेखक से जुड़ने, अपनी भाषाई क्षमताओं को बढ़ाने और यात्रा साहित्य को सांस्कृतिक और मानवीय अन्वेषण के माध्यम के रूप में गहराई से समझने का एक दुर्लभ अवसर प्रदान करता था।
सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने बताया है कि इस बार ना केवल राजस्थान और देश में वरन विश्व के 10 प्रमुख देशों में भगवान परशुराम जन्मोत्सव का आयोजन होगा। ऐसा पहली बार होगा कि विदेशी धरती पर भगवान परशुराम जी की जय जयकार होगी और विभिन्न आयोजन होगें। जिसमें प्रमुख रूप से आस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड, लंदन, कनाडा, इटली, अमेरिका, बैंकांग, दुबई, कतर, पौलेंड में परशुराम जन्मोत्सव 30 अप्रेल अक्षय तृतीया को धूमधाम से आयोजित किया जायेगा और देश की सभी राजधानियों में शस्त्र पूजन के आयोजन किये जायेगें। साथ ही राजस्थान प्रदेश में सभी जिला मुख्यालयों और तहसील, गांव ढाणी स्तर तक भगवान परशुराम जन्मोत्सव के तहत विभिन्न आयोजन किये जायेंगे। जयपुर में रेलवे स्टेशन स्थित परशुराम सर्किल पर भगवान परशुराम की अष्ठधातु की विशाल एवं भव्य प्रतिमा का अनावरण समारोह होगा। इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के प्रबुद्धजन, राजनेता एवं संत-महंत उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर महिलाएं मंगल गीत गाती हुई कलश यात्रा के साथ एक ही रंग में रंगी हुई नजर आएंगी।
भगवान परषुराम जन्मोत्सव समारोह का विधिवत शुभारंभ 20 अप्रेल को प्रातः 9ः00 बजे मोती डूंगरी स्थित गणेश मंदिर में गणेश निमंत्रण के साथ होगा। इस अवसर पर जयपुर के प्रमुख संत, महंतों की उपस्थिति में एक स्टीकर का विमोचन भी किया जायेगा। 26 अप्रेल को ताड़केश्वर महादेव मंदिर चौड़ा रास्ता में 5100 दीपों से महाआरती का आयोजन होगा। 24 अप्रेल को ‘‘भगवान परशुराम जी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व’’ विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। जिसमें विद्वान परशुराम जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालेंगें। 29 अप्रेल को परशुराम जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर रेलवे स्टेशन स्थित भगवान परशुराम सर्किल पर नन्हे-मुन्ने बच्चे दीप प्रज्जवलन करेंगें। 30 अप्रेल को मुख्य समारोह में भगवान परशुराम जी की मूर्ति का अनावरण होगा साथ ही पूरे प्रदेश में परशुराम जन्मोत्सव की शोभा यात्रा का आयोजन होगा। मिश्रा ने बताया कि साथ ही 20 अप्रेल से 4 मई तक जयपुर, उदयपुर, टोंक, बांसवाडा, बूंदी, झालावाड, जोधपुर, बीकानेर, गंगापुर सिटी, अलवर, सवाई माधोपुर, डूंगरपुर, झुंझुनूं, दौसा, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, पाली, जालौर, जैसलमेर, कोटा, माउटं आबू सहित 35 जिलों एवं 180 तहसील मुख्यालयों पर विभिन्न कार्यक्रम जन्मोत्सव समारोह के अन्तर्गत आयोजित होंगे।
मिश्रा ने बताया कि 3 मई को शस्त्र एवं शास्त्र का पूजन किया जायेगा। साथ ही 4 मई को भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह के समापन पर जयपुर में ‘‘ब्राह्मण रत्न’’ सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया है। सम्मान समारोह में समाज सेवी, पत्रकार, प्रशासनिक अधिकारी, साहित्यकार, व्यवसायी, चिकित्सक, शिक्षा शास्त्री सहित समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली लब्ध प्रतिष्ठित ब्राह्मण प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा। पं. सुरेश मिश्रा ने बताया कि जयपुर में इस आयोजन को सफल बनाने के लिये एक समिति का गठन किया गया जिसमें राष्ट्रीय संरक्षक एस.सी. गणेशिया जी और गोविन्द पारीक राष्ट्रीय संयोजक आचार्य राजेश्वर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती सविता शर्मा, जयपुर शहर महिला अध्यक्ष पूजा शर्मा जी, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट कमलेश शर्मा, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष गब्बर कटारा, जयपुर जिलाध्यक्ष बाबूलाल शर्मा, जयपुर शहर अध्यक्ष अनिल सारस्वत, जयपुर युवा संभाग अध्यक्ष दिनेश शर्मा, उदयपुर युवा अध्यक्ष संभाग अध्यक्ष अविकुल शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री श्याम शास्त्री को शामिल किया है।
यह कार्यक्रम राजस्थान के वैश्विक योगदान को रेखांकित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया, जिसमें राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और सामाजिक विरासत पर गहन चर्चा हुई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रवि कुमार अय्यर भारतीय संपर्क विभाग के सदस्य ने अपने प्रेरक उद्बोधन में राजस्थान की वैश्विक पहचान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “राजस्थान की कला, संस्कृति, और परंपराएं न केवल भारत बल्कि विश्व स्तर पर अपनी अमिट छाप छोड़ती रही हैं। यहाँ की विचारधाराएं और जीवनशैली वैश्विक मंच पर प्रेरणा का स्रोत रही हैं।”
विशिष्ट अतिथि विभाग प्रचारक प्रशांत कुमार ने युवाओं को संबोधित करते हुए राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने राजस्थान की गौरवशाली विरासत का उल्लेख करते हुए कहा कि यहाँ की कहानियाँ और इतिहास युवाओं को अपने मूल्यों से जोड़े रखने का कार्य करते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अल्पना कटेजा ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “ऐसे आयोजन न केवल छात्रों में बौद्धिक जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि उन्हें अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़कर वैश्विक दृष्टिकोण प्रदान करते हैं।”
कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रियंका गर्ग ने किया, जिन्होंने सभी वक्ताओं के विचारों को सहजता से जोड़ा। समापन सत्र में राजस्थान अध्ययन केंद्र की निदेशक डॉ. दीपिका विजयवर्गीय ने सभी अतिथियों, प्राध्यापकों, शोधार्थियों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अनेक प्राध्यापक, शोधार्थी और विद्यार्थी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस विचारोत्तेजक सत्र से प्रेरणा प्राप्त की। कार्यक्रम ने राजस्थान की वैश्विक महत्ता को नई पीढ़ी तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
गर्मी के मौसम में पानी के परिण्डे लगाओ-पक्षियों का जीवन बचाओं-पुण्य कमाओ -सुमन मीणा
भारत रत्न डा.भीमराव अंबेडकर जयंती के शुभ अवसर पर श्री लक्ष्मीनारायण मीणा मेमोरियल ट्रस्ट कानडियावाला (मानोता ) तहसील जमवारामगढ़ जिला जयपुर की ओर से मूक प्राणियों के पानी की व्यवस्था के लिए परिण्डे लगाकर “परिण्डे लगाओं-मूक पक्षी बचाओं “अभियान का शुभारंभ किया गया ।
ट्रस्ट संयोजक वरिष्ठ आर ए एस अधिकारी डा. हरसहाय मीणा ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से आज दिनांक 14 अप्रैल 2025 को सिद्धेश्वर महादेव मंदिर परिसर, ग्राम कानडियावाला स्थित आवास पर प्रात:ग्यारह बजे कार्यक्रम आयोजित कर भयंकर गर्मी के मौसम में मूक पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करने के लिए “परिण्डे लगाओ- पक्षी बचाओं अभियान का शुभारंभ किया गया ।उन्होंने बताया कि टीम सुमन मीणा (टीएसएम)के सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया गया है कि अपने आवास एवं कार्य क्षेत्र के आसपास मूक पक्षियों को गर्मी से बचाने के लिए परिण्डे लगाकर पानी की व्यवस्था की जाये ।उन्होंने यह भी कहा कि पशुओं के लिए भी गर्मी के मौसम में पानी की व्यवस्था करावे ।
ट्रस्ट अध्यक्ष सुमन मीणा ने सभी कार्यकर्ताओं तथा ट्रस्टियों से आग्रह किया की अब आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ती जाएगी तथा पानी के स्रोत कम होते चले जाएँगे मूक प्राणियों के पीने के पानी का संकट उत्पन्न होगा, ऐसी स्थिति में मूक प्राणियों- पशुओं एवं पक्षियों के जीवन पर भी संकट आ सकता है,इनको बचाने के लिए अपने आस पास में पानी की व्यवस्था करावे ।इसके के लिये ट्रस्ट की ओर से परिण्डे लगाओं- पक्षी बचाओं अभियान का शुभारंभ किया गया है ।इस अभियान से जुड़कर अपने आस पास परिण्डे लगाकर नियमित रूप से पानी से भरकर मूक प्राणियों का जीवन बचाकर पुण्य कमाओ ।उन्होंने सभी साथियों से आग्रह किया कि आप इस कार्यक्रम से जुड़कर गर्मी के मौसम में आपके आस पास मूक प्राणियों(पक्षियों )के लिए पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कर पुण्य कमाये ।
विधि महाविद्यालय, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 134 वें जन्मदिवस पर राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रो. अल्पना कटेजा द्वारा विधि महाविद्यालय में स्थापित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भारत निर्माण में बाबा साहेब के योगदान को याद किया गया और बाबा साहेब द्वारा समता स्थापित करने, न्याय प्रदान करने, एवं मानव गरिमा को बनाये रखने के प्रयासों की सराहना की।
विधि महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ. राजीव सोनी ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाबा साहेब के भारतीय संविधान निर्माण में किए गए अतुलनीय कार्यों को भूरी भूरी प्रशंसा की, साथ ही उपस्थित विद्यार्थियों को बाबा साहेब के दिखाए रास्ते पे चल कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने को कहा। इस अवसर पर कुलगुरु महोदया द्वारा महाविद्यालय के अंबेडकर पार्क में पौधा रोपण किया गया और गर्मियों को ध्यान में रखते हुए पक्षियों के लिए परिंडों की स्थापना भी की गई। उक्त कार्यक्रम में विधि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया और महाविद्यालय परिसर में लगाए गए पौधों को पानी देने और परिंडों में नियमित रूप से पानी डालने का संकल्प लिया और प्राचार्य को बाबा साहेब की फोटो भेंट की गई।
देशभर के प्रमुख स्टेडियमों में पीक डेटा डिमांड संभालने के लिए 2,000 से अधिक नेटवर्क सेल लगाए गए
जयपुर, 12 अप्रैल, 2025: जैसे-जैसे क्रिकेट सीजन ने देशभर में जोर पकड़ा है, रिलायंस जियो ने जयपुर के सवाई मानसिंह (एसएमएस) स्टेडियम में दर्शकों के लिए एक शानदार डिजिटल अनुभव सुनिश्चित किया है। लगभग 30,000 दर्शकों की मौजूदगी को ध्यान में रखते हुए, जियो ने अपने 4जी और 5जी नेटवर्क कवरेज को मजबूत किया है ताकि स्टेडियम में मौजूद हर फैन को निर्बाध और तेज़ कनेक्टिविटी मिल सके।
मैच के रोमांचक पलों को अपलोड करना हो, लाइव हाइलाइट्स स्ट्रीम करना हो या दोस्तों से जुड़ना—एसएमएस स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को अब जियो के एडवांस मोबाइल ब्रॉडबैंड नेटवर्क के जरिए हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिल रही है।
जियो ने स्टेडियम में हाई-स्पीड जियो नेट वाई-फाई की सुविधा भी उपलब्ध कराई है, जिससे दर्शक रीयल-टाइम अपडेट का आनंद ले सकें और अपने अनुभव तुरंत साझा कर सकें।
देशभर में इस क्रिकेट सीजन के लिए जियो ने प्रमुख स्टेडियमों में 2,000 से अधिक डेडिकेटेड नेटवर्क सेल लगाए हैं। 5जी स्टैंडअलोन आर्किटेक्चर, नेटवर्क स्लाइसिंग और कैरियर एग्रीगेशन जैसी अत्याधुनिक तकनीकों के जरिए जियो की नेटवर्क व्यवस्था भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी बेहतरीन कनेक्टिविटी प्रदान करती है।
यह रणनीतिक निवेश नेटवर्क कंजेशन को कम करता है, इंटरनेट स्पीड को बढ़ाता है और मैच के दौरान लाइव अनुभवों को बिना रुकावट साझा करने की सुविधा देता है। जियो की नेटवर्क क्षमता हाल ही में आईसीसी फाइनल्स के दौरान देखी गई थी, जब एक ही दिन में रिकॉर्ड 50 करोड़ जीबी डेटा प्रोसेस किया गया। साथ ही, प्रयागराज के महाकुंभ जैसे विशाल आयोजनों में भी इसकी मजबूती सामने आई है।
ओकला की रिपोर्ट के अनुसार, जियो ने 201.87 एमबीपीएस की मीडियन डाउनलोड स्पीड हासिल की, जो प्रतिस्पर्धियों से कहीं बेहतर है, और इससे नेटवर्क प्रदर्शन में उसकी नेतृत्वकारी स्थिति की पुष्टि होती है। अपने स्वदेशी 5जी टेक्नोलॉजी स्टैक—जिसमें कोर नेटवर्क, क्लाउड ऑर्केस्ट्रेशन और एआई/एमएल प्लेटफॉर्म शामिल हैं—पर पूर्ण स्वामित्व के साथ, जियो भारत में खेल प्रेमियों के लिए डिजिटल कनेक्टिविटी को नए आयाम दे रहा है।