Home Blog Page 409

IND vs WI : वेस्‍टइंडीज दौरे के लिए 4 प्‍लेयर्स के नाम फाइनल! अब इनकी जगह पर बना बड़ा खतरा

IND vs WI : डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में हार के बाद आने वाले वक्‍त में टीम इंडिया में बहुत बड़े बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं। कई बड़े नाम और दिग्‍गज खिलाड़ी बाहर होंगे, वहीं युवा प्‍लेयर्स को मौका दिया जाएगा। टीम इंडिया का वेस्‍टइंडीज दौरा अभी करीब एक महीने दूर है, लेकिन उस दौरे के लिए टीम इंडिया कैसी होगी, इसको लेकर अभी से संभावनाएं जताई जाने लगी हैं। ताजा खबर ये है कि विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में कुछ प्रदर्शन न कर पाने वाले दो प्‍लेयर्स को हो सकता है कि वेस्‍टइंडीज दौरे से बाहर रखा जाए और यहां कुछ और प्‍लेयर्स को मौका देने की बात सामने आ रही है। हालांकि जो प्‍लेयर्स बाहर होंगे, वो आने वाले वक्‍त में वापस नहीं खेल पाएंगे, ऐसा नहीं माना जाना चाहिए। वहीं वेस्‍टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया वनडे और टी20 सीरीज भी खेलती हुई नजर आएगी। 

वेस्‍टइंडीज दौरे से चेतेश्‍वर पुजारा और उमेश यादव की हो सकती है छुट्टी 

टीम इंडिया और वेस्‍टइंडीज के बीच होने वाले दो टेस्‍ट मैचों की टीम में चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव हो सकता है कि जगह न मिले। यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार इन दोनों की जगह लेने की दौड़ में माने जा रहे हैं। यशस्‍वी जायसवाल ने हाल ही में आईपीएल में तो कमाल का प्रदर्शन किया ही है, साथ ही डोमेस्टिक क्रिकेट में भी उनके अच्‍छे नंबर हैं। भारत का वेस्ट इंडीज का एक महीने का दौरा होगा, जहां 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज शुरू होगी। इसके बाद तीन वनडे और पांच टी20 मैच होंगे, जिसमें हार्दिक पांड्या की कप्तानी में एक पूरी तरह से नई टीम नजर आएगी, खास तौर पर आईपीएल के ज्‍यादातर खिलाड़ी इसमें दिखाई देंगे। पीटीआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अब तक दो कमजोर कड़ी चेतेश्‍वर पुजारा और उमेश यादव नजर आ रहे हैं, जो लंबे समय से खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता देवांग गांधी ने पीटीआई से कहा है कि यशस्वी जायसवाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार हैं। उन्होंने रणजी, ईरानी और दलीप ट्रॉफी में दोहरा शतक बनाया है। उन्‍हें पर्याप्त मौके दिए जाने पर तैयार किया जा सकता है। 

क्या रोहित दो साल तक टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे
केएल राहुल की जांघ की सर्जरी से वापसी की कोई तारीख अभी तक तय नहीं है। लेकिन सवाल ये है कि क्या कप्तान रोहित शर्मा अपने मौजूदा फॉर्म और फिटनेस को देखते हुए दो साल और टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। यानी जब अगला विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल साल 2025 में खेला जाएगा, तब तक वे खेल सकते हैं। एक और सवाल यह है कि अगर चेतेश्‍वर पुजारा को बाहर कर दिया जाता है तो अगले एक साल में उप-कप्तान के रूप में कौन बेहतर होगा क्योंकि वेस्टइंडीज एक ऐसी टेस्ट टीम है जिसके खिलाफ एक युवा खिलाड़ी आसानी से शुरुआत कर सकते हैं 

रिंकू, जितेश टी20I में टीम इंडिया में कर सकते हैं एंट्री 
वेस्‍टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया पांच टी20 मुकाबले भी खेलती हुई नजर आएगी, जिसकी कप्‍तानी हार्दिक पांड्या करते हुए नजर आएंगे।  T20I टीम पूरी तरह से IPLके प्रदर्शन के आधार पर तय की जाएगी, इसमें ज्‍यादा शक नहीं होना चाहिए। रिंकू सिंह और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों से टीम में जगह बनाने की उम्मीद की जा सकती है, क्योंकि टीम में फिनिशरों की कमी है। रुतुराज गायकवाड़ की वापसी और यशस्वी जायसवाल की टीम में एंट्री होने से टीम काफी मजबूत बन जाएगी, वहीं मोहित शर्मा  ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे पूरीसंभावना है कि वे टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। 

एपल ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप, इतनी है भारत में कीमत, स्टूडेंट्स को स्पेशल 10,000 रुपए की छूट   

नई दिल्ली। एपल की एनुअल डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस केलिफोर्निया में सोमवार देर रात हुई। यह इवेंट 9 जून तक चलेगा। इस दौरान एपल कंपनी दुनिया का सबसे पतला (11.5mm) 15 इंच डिस्प्ले वाला लैपटॉप मैकबुक एयर लॉन्च किया है। भारत में एपल के इस लैपटॉप की कीमत 1.54 लाख रुपए से शुरू होती है। इस पर स्टूडेंट्स को 10 रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा। मैकबुक लैपटॉप में 18 घंटे के बैकअप वाली बैटरी दी गई है। बाकी इसमें कोई बदलाव नहीं किया है, जो 13 इंच मैकबुक एयर M2 में मिलते हैं। इसमें 3.5mm हेडफोन जैक के साथ मैगसेफ चार्जिंग, कनेक्टिंग एक्सेसरीज के लिए दो थंडरबोल्ट पोर्ट मिलते हैं। मैकबुक चार कलर मिडनाइट, स्टारलाइट, सिल्वर और स्पेस ग्रे में उपलब्ध है।

apple Macbook Air laptop | Sach Bedhadak

विजन प्रो पेश किया

WWDC23 इवेंट में कंपनी अपना पहला मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट ‘विजन प्रो’ पेश किया है। इस हेडसेट को आंखों के रेटिना और हाथों के मूवमेंट से ऑपरेट किया जा सकता है। इस डिवाइस को बनाने के लिए कंपनी पिछले 7 साल से इस पर काम कर रही थी, जिसमें दो 4K डिस्प्ले दिए गए हैं। एपल कंपनी के CEO टिम कुक ने एपल विजन प्रो को एक नई शुरुआत बताया है। इसके साथ ही एपल ने सिलिकॉन बेस्ड मैक प्रो को 7.29 लाख रुपए की कीमत में लॉन्च किया है। हालांकि, कंपनी ने अभी भारत की ऑफिशियल वेबसाइट में लिस्ट नहीं है।

विजन प्रो: फीचर्स

कंपनी का दावा है कि यूजन विजन प्रो को पहनने के बाद वर्चुअल स्पेस में अपनी फोटोज और वीडियोज कोस्क्रॉल कर सकेगा। इसके अलाव 3 फिल्में देख सकेंगे और गेम खेल सकेंगे। एपल के इवेंट में डिज्नी के CEO बॉब इगोर ने बताया कि डिज्नी प्लस में पहले से विजन प्रो देखने वाला कंटेट उपलब्ध है। इसके अलावा भी एपल कंपनी ने कई प्रोजेक्ट लॉन्च किए है जो बहुत ही शानदार हैं।

वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) एक एनुअल इवेंट है, जिसे कंपनी ने अपने कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो हेडक्वार्टर में होस्ट करती है। कंपनी ने यह इवेंट अपकमिंग सॉफ्टवेयर चेंजेज को डेवलपर्स के सामने पेश करने के लिए किया है। इवेंट में ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे कि iPhones के लिए iOS, कंप्यूटर के लिए macOS, और iPadOS के लिए iPadOS में बदलाव को पेश किया जाता है।

इस लैपटॉप में एक फुल साइज़ आइसलैंड-स्टाइल बैकलिट कीबोर्ड है। वहीं इस लैपटॉप में बैंग एंड ऑल्युफसन के डुअल एचपी स्पीकर दिए गए हैं।

एचपी ने इस लैपटॉप में स्पेसिफिकेशन के साथ कोई समझौता नहीं किया है। 64-बिट विंडोज़ 10 वाला यह लैपटॉप इंटेल के छठी जेनरेशन कोर आई5 या कोर आई7 प्रोसेसर है जो इंटेल एचडी ग्राफिक्स के साथ आता है। लैपटॉप में 512 जीबी की एसएसडी स्टोरेज है और 8 जीबी एलपीडीडीआर3-1866मेगाहर्ट्ज़ रैम है।

कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया PTI का रिजल्ट, 3580 हुए सेलेक्ट

0

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शारीरिक शिक्षक (PTI) भर्ती परीक्षा में अंतिम रूप से सफल रहे 3580 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर दी है। इनमें जनरल कैटेगरी के 4899 पदों पर 3433 अभ्यर्थियों का सिलेक्शन हुआ है, वहीं अनुसूचित क्षेत्र के 647 पदों पर महज 147 अभ्यर्थी ही फाइनल सिलेक्शन तक पहुंच पाए हैं। 

Staff Selection Board released list PTI result released 3580 selected

इसके साथ ही बोर्ड ने डॉक्यूमेंट में कमी के चलते 878 अभ्यर्थियों की प्रोविजनल लिस्ट भी जारी की है। इन अभ्यर्थियों को 7 दिन में एक बार फिर डॉक्यूमेंट वेरीफाई कराने का मौका दिया गया है। गौरतलब है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पीटीआई के 5546 पदों के लिए पिछले साल 25 सितंबर को भर्ती परीक्षा का आयोजन किया था। 

इसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 4899 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 647 पद रखे गए थे। बोर्ड ने पिछले साल 21 अक्टूबर को पदों से दुगुने अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की थी जिनमें से अंतिम रूप से चयनितों को 7 महीने बाद अब पोस्टिंग दी गई है। बोर्ड की ओर से 25 सितम्बर को जयपुर के 143 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके लिए प्रदेश के 53234 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। 

PTI भर्ती परीक्षा  फाइनल कटऑफ 

क्षेत्र कटऑफ 

सामान्य 269.77 

ओबीसी 175.8889 

ईडब्ल्यूएस 184.55 

एमबीसी 184.55 

एससी 165.09 

एसटी 165.09

Intelligence Bureau Jobs 2023: इंटेलिजेंस ब्यूरो विभाग में 797 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन शुरू   

0
intelligence bureau vacancy | Sach Bedhadak

जयपुर। भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने देशभर में इंटेलीजेंस ब्यूरो में 797 जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर्स की वैकें सी निकाली है। इसके तहत JIO और ग्रेड-2 टेक्निकल के पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार 23 जून तक गृह मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में अनारक्षित वर्ग के लिए 325, ओबीसी के लिए 215, एससी के लिए 119, ईडब्ल्यूएस के लिए 79 और एसटी के लिए 59 पद हैं। उम्मीदवारों का चयन रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के बाद डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा।

ये है क्वालिफिकेशन

आवेदक के पास इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्युनिकेशन या कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, फिजिक्स या मैथमेटिक्स में बीएससी या कंप्यूटर एप्लीके शन में बैचलर डिग्री धारक भी आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की उम्र 7 मई 2022 को 18 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Intelligence Bureau Jobs 2023: ये है वैकेंसी डीटेल्स

अनारक्षित-325
इडब्ल्यूएस-79
ओबीसी-215
एससी-119
एसटी-59

ntelligence Bureau Jobs 2023: इतना देना होगा आवेदन शुल्क

इस पोस्ट के लिए अगर आप अप्लाई करना चाहते हैं तो सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये देने होंगे। जबकि अन्य वर्ग को शुल्क 450 रुपये रखा गया है।

इस वर्ष देश में 50 नए मेडिकल कॉलेजों को मिली मंजूरी, मेडिकल एडमिशन के लिए इस बार ज्यादा ऑप्शन

0

जयपुर। देशभर के मेडिकल कॉलेजों के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में प्रवेश के लिए आयोजित हुई NEETUG का रिजल्ट अगले सप्ताह आ सकता है। इस परीक्षा के माध्यम से देशभर में 1 लाख 7 हजार 658 मेडिकल सीट्स पर प्रवेश मिल पाएगा। इस वर्ष देशभर में 50 नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दी गई है जिसके बाद 8195 नई मेडिकल सीट्स स्टूडेंट्स को मिलेंगी। इसका सीधा फायदा स्टूडेंट्स को अपने लिए बेस्ट कॉलेज का चयन करने में मिलेगा।

Medical | Sach Bedhadak

इस वर्ष स्वीकतृ नए मेडिकल कॉलेजों में 30 सरकारी व 20 निजी कॉलेज शामिल हैं। नए कॉलेज मिलाकर अब देश में कुल कॉलेजों की संख्या 702 हो गई है। हालांकि नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) ने पिछले ढाई महीने में 38 मेडिकल कॉलेजों की माध्यता निर्धारित मानकों का पालन नहीं करने के कारण कथित रूप से वापस भी ली है। इनमें से 24 ने एनएमसी से अपील की है जबकि 6 कॉलेजों ने स्वास्थ्य मंत्री स्तर पर संपर्क किया है। इसके अलावा एनएमसी ने 102 कॉलेजाें को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-एक ही दिन में चार विषयों के रिजल्ट का इंतजार खत्म, अब दो शेष

इन राज्यों में नए कॉलेजों को मंजूरी

राजस्थान
तेलंगाना
तमिलनाडु
ओडिशा
नागालैंड
महाराष्ट्र
असम
कर्नाटक
गुजरात
हरियाणा
जम्मू-कश्मीर
प. बंगाल
उत्तर प्रदेश
मध्यप्रदेश

नौ साल में 69% से ज्यादा बढ़े मेडिकल कॉलेज

2014 के बाद सेदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। देश में डॉक्टर्स की संख्या बढ़ाने के लिए मेडिकल कॉलेजों की संख्या में 70 प्रतिशत सेअिधक की वृद्धि हुई है। 2014 से पहलेदेश में कु ल 387 मेडिकल कॉलेज थे जो अब बढ़कर 702 हो चुके हैं। इसके अलावा एमबीबीएस सीटों की संख्या में भी 100 प्रतिशत येज्यादा की वृद्धि हुई है। 2014 से पहले कु ल सीट 51 हजार 348 थी जो अब 1 लाख 7 हजार 658 हो चुकी हैं। स्नातकोत्तर सीटों की संख्या भी 107 प्रतिशत बढ़कर 31 हजार 185 से 64 हजार 559 हो गई हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-प्रदेश में साल 2018 के बाद अब निकली विज्ञप्ति, 13,184 सफाईकर्मियों की होगी भर

आपत्तियों पर विचार के बाद आएगा रिजल

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जल्द ही नीट यूजी का रिजल्ट अगले सप्ताह जारी किया जा सकता है। एनटीए ने हाल ही परीक्षा की आंसर की जारी की थी व इस पर आपत्तियां मांगी थीं। इन आपत्तियांे केनिस्तारण के बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा। नीट का रिजल्ट स्कोरकार्ड के रूप में जारी किया जाएगा। एनटीए की ओर से स्कोरकार्ड पंजीकृ त अभ्यर्थियों के ईमेल पर भी भेजे जाएं गे। ऑफीशियर वेबसाइट पर रिज़ल्ट की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या, जन्म तिथि तथा सुरक्षा पिन दर्ज करना होगा।