Home Blog Page 11

“रसद विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, 12 सिलेण्डर जब्त”

 रसद विभाग द्वारा घरेलू एलपीजी सिलेण्डरों के अवैध उपयोग की सूचना पर रूपनगढ़ क्षेत्र में घरेलू गैस सिलेण्डरों की धरपकड़ का अभियान चलाया गया। मंगलवार को जांच दल द्वारा 5 एलपीजी, 6 छोटे अप्रमाणित, एक व्यवसायिक 5 किग्रा सिलेण्डर एवं 20 रिफिलिंग बांसुरी जब्त कुल 12 घरेलू गैस सिलेण्डर जब्त किए गए।

     जिला रसद अधिकारी नीरज कुमार जैन ने बताया कि जोधपुर स्वीट होम मोरडी खुर्द रूपनगढ़ से एक घरेलू सिलेण्डर, प्रजापत गैस एण्ड टूल्स सर्विस रूपनगढ़ से 2 घरेलू एलपीजी, एक व्यावसायिक सिलेण्डर 5 किग्रा, 10 रिफिलिंग बांसुरी एवं आर. के. गैस सर्विस अटल चौक रूपनगढ़ से 2 घरेलू एलपीजी सिलेण्डर, 6 अप्रमाणित 5 किग्रा सिलेण्डर तथा 10 रिफिलिंग बांसुरी जब्त किए गए।

इन फर्मो का यह कृत्य एलपीजी ऑर्डर-2000 का उल्लंघन है। साथ ही ये प्रकरण ईसी एक्ट 1955 की धारा 6 ए में जिला कलक्टर के न्यायालय में प्रस्तुत किए जाएंगे। जांच दल में प्रवर्तन अधिकारी श्रीमती मीना कुमारी एवं प्रवर्तन निरीक्षक मुकेश बुगलिया रहे।

कौशिक शिक्षा निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में “महाशिवरात्रि महोत्सव” का आयोजन हुआ

“महाशिवरात्रि” पर्व पर दादी का फाटक स्थित कौशिक शिक्षा निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में “महाशिवरात्रि महोत्सव” का आयोजन हुआ। साथ ही “तनाव मुक्त जीवन कैसे जिए” ध्यान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमे सभी कक्षाओं के विद्यार्थी भाग लिया। इसके अलावा विधार्थियों द्वारा नृत्य और संगीत की मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई

ओशो लाइब्रेरी जयपुर के प्रवक्ता नरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि स्वामी ओम शांति की उपस्थिति में बच्चों को ओशो निर्देशित ॐनाद ब्रह्म ध्यान, नो माइंड, जिबरिश, लाफ्टर विधि करवाई गई। बच्चों ने बहुत उत्साह के साथ ध्यान की गंगा में डुबकी लगाई। ओशो प्रवचन द्वारा निर्देशित विपश्यना ध्यान प्रयोग करवाया गया। ये विधियां विद्यार्थियों को भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव मुक्त रखेंगी में बहुत सहायक हैं।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व आईएएस देवी लाल ने शिव रात्रि के महत्व को समझाते हुए बताया कि इस दिन सूर्य, चन्द्रमा व पृथ्वी एक ही सीधी रेखा में आने के कारण ध्यान सहज ही घटित होता है। जय शंकर ने बताया कि अपने जीवन में अपनी ज्ञानेंद्रिय- कर्मेंद्रियां का सही से इस्तेमाल करते हुए जीवन में विशिष्ट योग्यताओं को जागृत कर सकते हैं। अपनी भावना को सशक्त करते हुए एक शुद्ध आचरण का निर्माण कर सकते हैं। पप्पू सिंह राठौड़ ने ओशो लाइब्रेरी जयपुर की और से स्कूल के डायरेक्टर एवं सभी शिक्षकों को एवं बच्चों को साधुवाद दिया।

इस कार्यक्रम में संपन्न होने पर स्कूल की प्रिंसिपल-किरण शर्मा और डायरेक्टर अनिल कौशिक,संयोजक-ज्योति मिश्रा,चन्द्रशेखर टांक, बसंत शिखवाल,दिनेश शर्मा -हिमांशु शर्मा,कैलाश कुमावत विजेंद्र पंवार, पुष्पेंद्र वर्मा और विशंभरी भंडारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

“राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय का 21वां दीक्षांत समारोह: राज्यपाल ने किसानों तक शोध और अनुसंधान का लाभ पहुंचाने पर दिया जोर”

राज्यपाल ने कहा कि देश की आजादी के समय हमारे देश की जनसंख्या और उत्पादन कम था। आज जनसंख्या बढ़ी है और उत्पादन बढ़ा है, लेकिन अब जमीन और पानी सीमित है। इसके मद्देनजर अब इनके समुचित उपयोग की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राजस्थान जैसे प्रदेश में पानी की बहुत कमी है। ऐसे में पानी को रोकना बहुत जरूरी है। इससे भूजल स्तर सुधरेगा और भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी।

  

राज्यपाल ने कहा कि कृषि और पशुपालन हमारी आजीविका का आधार रहा है। खेती और पशुपालन का विकास ही राष्ट्र के विकास की धुरी है। राज्यपाल ने कहा कि ‘हर खेत को पानी, हर हाथ को काम’ की अवधारणा को साकार करना आज की सबसे बड़ी जरूरत है।

राज्यपाल ने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय कृषि की नई तकनीकें इजाद करें और किसानों तक इन्हें पहुंचाएं।

कुलपति डॉ अरुण कुमार ने स्वागत उद्बोधन दिया। दीक्षांत अतिथि डॉ मंगला राय ने कहा कि  वैश्विक जनसंख्या की बढ़ती आहार आवश्यकता, घटती खेती योग्य जमीन, उर्वरा शक्ति का क्षरण, पानी की कमी, कृषि लागतों में बढ़ोतरी जैसे विषय भविष्य की गंभीर चुनौतियां होंगी।

समारोह में राज्यपाल एवं कुलाधिपति द्वारा कृषि संकाय, सामुदायिक विज्ञान संकाय और आईएबीएम के कुल 1480 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गई। उन्होंने  डॉ. मंगला राय को कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉक्टर ऑफ साइंस (कृषि) की मानद उपाधि प्रदान की। राज्यपाल द्वारा विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा विभिन्न विषयों पर आधारित 9 प्रकाशनों का विमोचन किया गया। उन्होंने स्व. रामनारायण चौधरी कृषि महाविद्यालय, मंडावा के भवन और छात्रावास भवन का किया लोकार्पण भी किया।

राज्यपाल ने विश्वविद्यालय परिसर में प्रारम्भ किए गए ‘आपणो कृषि बाजार’ का लोकार्पण भी किया। उन्होंने किसानों से संवाद करते हुए कहा कि अपने उत्पादों के विपणन के लिए भी सजग रहें। उन्होंने फसलों के साथ खाद्य प्रसंस्करण और डेयरी उत्पादों के बाजार की दृष्टि से आपनो बाजार को महती बताया।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने विधानसभा स्पीकर के कक्ष में जाकर गतिरोध दूर करने के लिए जताई सहमति, सदन में जाकर मुकर गए:- मदन राठौड़

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेसी नेताओं द्वारा दादी शब्द पर बिना वजह राजनीति करने पर कहा कि प्रदेश में विपक्ष सदन की गरिमा को भूल गया। एक ओर बजट सत्र के दौरान सदन में बाधा डालने का काम किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर सदन से बाहर कांग्रेस प्रदर्शन करके जनता को परेशान कर रही है। इतना ही नहीं, कांग्रेसी नेता दोहरी नीति अपना रहे है, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एक ओर विधानसभा स्पीकर के कक्ष में जाकर गतिरोध दूर करने के लिए सहमति जताई, लेकिन सदन में जाकर अपनी ही बात से मुकर गए। इससे इनका दोहरा चरित्र उजागर होता है। कांग्रेसी नकारात्मक सोच के साथ सदन में बैठे है, उन्हें सदन में जनता के मुद्दों पर सत्ता पक्ष से बहस करनी चाहिए थी, लेकिन वो एक परिवार की चापलुसी से ऊपर उठ ही नहीं पा रहे है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि हमारे समाज में दादा-दादी, नाना-नानी सम्मानजनक शब्द है और ये शब्द हमारे परिवार में आदर के रूप में संबोधित किए जाते है। ऐसे में आपकी दादी शब्द पर सदन का बहिष्कार करना, सदन में आसन की ओर चढ़ने का प्रयास करना एक अच्छे विपक्ष का कार्य नहीं है। विपक्ष भाजपा सरकार की ओर से पेश किए गए शानदार और बेमिसाल बजट के बाद से ही घबराया हुआ है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट में हर वर्ग को, हर समुदाय को और समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक के लिए योजनाओं का पिटारा खोला है। इससे बौखलाकर विपक्ष बिना वजह हंगामा कर रहा है। सदन में विपक्ष का यह रवैया सही नहीं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस हमेशा दोहरा चरित्र अपनाती है। कांग्रेसी नेता चुनाव के दौरान जनता को झूठ बोलकर गुमराह करते है और झूठे वादे करते हुए रेवड़ियां बांटने का काम करते है लेकिन प्रदेश की जनता कांग्रेसियों के मंसूबे पहचान चुकी है। इसके चलते आज वो सत्ता से बाहर है और उपचुनावों में भी अपनी सीटें गवाते जा रहे है। प्रदेश की जनता ने भाजपा पर विश्वास जताया तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहली सरकार है जिसने सरकार के पहले ही वर्ष में अपने संकल्प पत्र के 50 फीसदी से अधिक वादों को पूरा करने का ऐतिहासिक कार्य किया है।

फ़ैशन शो में निफ़्ट जोधपुर प्रथम पुरस्कार विजेता

जयपुरl बुनकर सेवा केंद्र, जयपुर द्वारा “विशेष हथकरघा एक्सपो-त्योहार” सोमवार को संपन्न हुआ । एक्स्पो में फ़ैशन शो का आयोजन भी किया गया जिसमें राजस्थान के राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ़्ट ) जोधपुर, आर्च कॉलेज, आइएएस कॉलेज, गवर्नमेंट वुमेन पॉलिटैक्निक कॉलेज गांधीनगर, आईआईसीडी आदि ने भाग लिया ।

फ़ैशन शो में कोटा डोरिया, पट्टु, आँवा, खादी व अन्य हैंडलूम उत्पाद प्रदर्शित किए गए । फ़ैशन शो का समापन बुनकरों व कारीगरों द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी व फ़ैशन वॉक के साथ किया गया । इसमें अजरख ब्लॉक प्रिंट का लाइव प्रदर्शन नेशनल अवार्डी राणामल खत्री द्वारा किया गया ।

फ़ैशन शो में निफ़्ट जोधपुर प्रथम पुरस्कार विजेता रहा। इस मौके पर निफ्ट निदेशक प्रोफ़ेसर जीएचएस प्रसाद ने सभी स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं दी, आईआईएस कॉलेज जयपुर ने द्वितीय व आर्च कॉलेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । गवर्नमेंट वुमेन पॉलिटैक्निक कॉलेज, गांधीनगर तथा आईआईसीडी, झालाना को सांत्वना पुरस्कार व आईआईसीडी के विद्यार्थी मास्टर पुष्पराज को स्टार ऑफ रनवे अवार्ड से सम्मानित किया गया । फ़ैशन शो के दौरान अपर महानिदेशक पत्र सूचना कार्यालय व केंद्रीय संचार ब्यूरो ऋतु शुक्ला, पदम अवार्डी श्रीराम किशोर डेरेवाला, संयुक्त आयुक्त, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग राजस्थान, शिल्पी आर. पुरोहित, निदेशक आर्च कॉलेज, अर्चना सुराना, फ़ैशन डिज़ाइन विभाग, निफ़्ट जोधपुर, श्रुचि खोलिया, निदेशक, आईआईएस कॉलेज, डॉ. राधा कश्यप, विभागाध्यक्ष, टेक्सटाइल, गवर्नमेंट वुमेन पॉलिटैक्निक कॉलेज गांधीनगर अमित कुमार आदि जूरी सदस्य के रूप में उपस्थित रहे ।

एंबुलेंस 108 व 104 के कर्मचारियों ने दिया धरणा

शेखावत ने बताया कि धरने के दौरान मुख्यमंत्री महोदय के नाम मुख्यमंत्री महोदय के ओ एस डी राजकुमार जी को ज्ञापन दिया मुख्यमंत्री के ओ एस डी द्वारा आश्वाशन दिया गया कि आपकी बात में मुख्यमंत्री समक्ष पुरजोर से रखूंगा

शेखावा ने बताया कि यदि सरकार द्वारा एंबुलेंस में कार्यरत ड्राइवरों को इस ड्राइवर भर्ती में यदि बोनस अंक और प्राथमिकता नहीं दिया जाता है तो एंबुलेंस कर्मचारी पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन करें

राजस्थान विधानसभा का घेराव, सड़कों पर उतरे हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता, AICC सदस्य अभिषेक चौधरी ने गिरफ्तारी दी ।

अभिषेक चौधरी ने साफ कहा कि ये भाजपा की तानाशाही नहीं चलेगी, लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देंगे,पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर भाजपा नेता द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस का हल्ला बोल है, अभिषेक चौधरी समेत ने अपनी गिरफ्तारियां दीं, और कहा कि तानाशाही सरकार के खिलाफ ये लड़ाई नहीं रुकेगी।

कांग्रेस विधायक पिछले शुक्रवार (21 फरवरी) से ही विधानसभा में धरने पर बैठे हैं, लेकिन भाजपा सरकार को लोकतंत्र और विपक्ष की आवाज़ की कोई परवाह नहीं।
AICC सदस्य अभिषेक चौधरी ने कहा – “जब भी विधानसभा या लोकसभा में जनता के मुद्दों पर चर्चा होने लगती है, भाजपा सरकार ध्यान भटकाने के लिए विवादित बयान दिलवाने लगती है इनकी असली मंशा यही है कि सदन में जनता की समस्याओं पर चर्चा ही न हो। सदन में घुसकर कांग्रेस विधायकों ने भाजपा सरकार की हिटलरशाही के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, स्पीकर वासुदेव देवनानी ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए कांग्रेस विधायकों को बार-बार बैठने के लिए कहा, लेकिन कांग्रेस ने जनता की आवाज़ उठाने से इनकार कर दिया।
Aicc सदस्य अभिषेक चौधरी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर भाजपा सरकार ने माफी नहीं मांगी, तो राजस्थान जल उठेगा, अगर भाजपा सरकार ने इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगी और 6 विधायकों का निलंबन रद्द नहीं किया, तो हर जिले, हर शहर में भाजपा के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
AICC सदस्य अभिषेक चौधरी का ऐलान – “यह आंदोलन अब रुकेगा नहीं, हर जिले में भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस का महासंग्राम होगा, और मैं खुद हर शहर में प्रदर्शन करवाऊंगा, हर गली, हर चौराहे पर भाजपा का पुतला फूंका जाएगा।
भाजपा सरकार की तानाशाही अब नहीं चलेगी, कांग्रेस का हर कार्यकर्ता लोकतंत्र और जनता की आवाज़ को बचाने के लिए अंतिम सांस तक लड़ेगा।

महाशिवरात्रि को नहीं अवकाश , 26 फरवरी 2025 को अवकाश के दिन भी खुलेंगें उपपंजीयक कार्यालय

राज्य सरकार तथा पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग राजस्थान, अजमेर के मुख्यालय द्वारा जारी आदेशों की पालना में जयपुर के सभी उप पंजीयक कार्यालय बुधवार महाशिवरात्रि के दिन दिनांक 26 फरवरी 2025 को भी खुले रहेंगे। इन कार्यालयों में सामान्य दिनों की भांति पंजीयन एवं मुद्रांक संबंधी सभी कामकाज किए जायेगें।

      इस संबंध में जयपुर के  डी0आई0जी0 रजिस्ट्रेशन एवं कलेक्टर स्टाम्प डॉ  गोरधन लाल शर्मा ने बताया कि महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग राजस्थान, अजमेर द्वारा आदेश क्रमांक 2 (458)पमु/1531/दिनांक 17.02.2025 की पालना में जयपुर शहर के समस्त उपपंजीयकों को निर्देशित किया जा चुका है कि बुधवार दिनांक 26.02.2025 महाशिवरात्रि अवकाश के दिन को जयपुर जिले के समस्त उप पंजीयक कार्यालय सामान्य कार्य दिवस के समान खुले रहेगेें। उक्त दिनांक को सभी प्रकार के दस्तावेजों का पंजीयन, बकाया राशि की वसूली से संबंधित समस्त कार्य सम्पादित किये जायेंगे।इसी प्रकार मार्च के सभी शनिवार एवं रविवार को भी सभी उप पंजीयक कार्यालय खुले रहेगें। 
     उल्लेखनीय है कि पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग द्वारा अधिक राजस्व अर्जन के उद्वेश्य से ये निर्णय लिया गया है । पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग का निर्धारित राजस्व लक्ष्य भी 11000 करोड़ रूपये से बढ़ाकर 11900 करोड़ रूपऐ कर दिया गया है। जिसकी प्राप्ति के लिए भी विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।

“वैश्विक दक्षिण की महिला शांति सैनिकों के सम्मेलन की प्रतिभागियों ने राष्ट्रपति से की मुलाकात”

वैश्विक दक्षिण की महिला शांति सैनिकों के सम्मेलन में भाग लेने वालों के एक समूह ने आज (24 फरवरी, 2025) राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की।

प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि महिलाओं की मौजूदगी शांति स्थापना मिशन को और अधिक विविधतापूर्ण और समावेशी बनाती है। महिला शांति रक्षकों की अक्सर स्थानीय समुदायों तक बेहतर पहुंच होती है और वे महिलाओं और बच्चों के लिए रोल मॉडल के रूप में काम कर सकती हैं। वे लिंग आधारित हिंसा से निपटने, विश्वास बनाने और संवाद को बढ़ावा देने के लिए बेहतर ढंग से सुसज्जित हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि महिला कर्मियों के उच्च प्रतिशत वाले शांति मिशन हिंसा को कम करने और दीर्घकालिक शांति समझौते हासिल करने में अधिक प्रभावी रहे हैं। इसलिए यह आवश्यक है कि हम संयुक्त राष्ट्र शांति मिशनों में अधिक महिलाओं को शामिल करें।

राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना में भारत के योगदान के गौरवशाली इतिहास को याद किया, जिसमें 2,90,000 से अधिक भारतीय शांति सैनिकों ने 50 से अधिक संयुक्त राष्ट्र शांति मिशनों में सेवा की है। आज, अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए, अक्सर प्रतिकूल परिस्थितियों में तैनात 9 सक्रिय मिशनों में 5000 से अधिक भारतीय शांति सैनिक हैं। उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि भारतीय महिला शांति सैनिक कर्तव्य के आह्वान में सबसे आगे रही हैं। आज चल रहे छह संयुक्त राष्ट्र मिशनों में 154 से अधिक भारतीय महिला शांति सैनिक तैनात हैं। 1960 के दशक में कांगो से लेकर 2007 में लाइबेरिया में व्यवस्था तक, हमारी महिला शांति सैनिकों ने व्यावसायिकता और आचरण की उच्चतम परंपराओं का प्रदर्शन किया है।

महिला शांति सैनिक नई दिल्ली में “शांति स्थापना में महिलाएं: वैश्विक दक्षिण का परिप्रेक्ष्य ” विषय पर आयोजित सम्मेलन में भाग लेने के लिए आई हैं। इस सम्मेलन का आयोजन भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा रक्षा मंत्रालय और संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना केंद्र, नई दिल्ली के साथ साझेदारी में किया जा रहा है। इस सम्मेलन का उद्देश्य विश्व स्तर पर दक्षिण की महिला अधिकारियों को शांति स्थापना के लिए समकालीन प्रासंगिकता के मुद्दों और शांति स्थापना मिशनों के सामने आने वाली विभिन्न चुनौतियों पर चर्चा करने के लिए एक साथ लाना है।

“इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी और पुलिस विभाग की संयुक्त सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला— राज्यपाल ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ‘नो एक्सीडेंट मंथ’ मनाने और प्रभावी कार्यवाही की अपील की”

राज्यपाल बागडे  सोमवार को बीकानेर के राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के सभागार में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा कार्यशाला के दौरान संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा  संवेदनशील विषय है। आमजन को यातायात नियमों की पालना के मार्गदर्शन के साथ सुरक्षित यात्रा के लिए निरंतर जागरूक किया जाए।

राज्यपाल ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आगामी एक माह को ‘नो एक्सीडेंट मंथ’ के रूप में मनाया जाए।  इसके लिए सामूहिक प्रयास किए जाएं। उन्होंने वाहन चालकों को नशामुक्त करने किए भी कार्य करने पर जोर दिया।

राज्यपाल ने इस दौरान सड़क सुरक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली नौ प्रतिभाओं का सम्मान किया। राज्यपाल ने सड़क सुरक्षा पर आधारित पुस्तक ‘सड़क सुरक्षा की स्वर लहरिया’ का विमोचन भी किया। इस दौरान राज्यपाल ने वाहन दुर्घटनाओं में घायलों का सहायता के लिए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कार्यक्रम में राज्यपाल श्री बागडे ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री अनिल पांडिया, जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक हरि शंकर आचार्य, मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष ऑर्थोपेडिक्स विभाग डॉ बी. एल. खजोटिया, बीकानेर पुलिस के निरीक्षक नरेश निर्वाण, जिला क्षय रोग निवारण अधिकारी डॉ. सी.एस. मोदी, सेवानिवृत्त चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार वर्मा, बीएसएफ हेड कांस्टेबल व्हीकल मैकेनिक  राजकुमार, श्रीगंगानगर यातायात पुलिस के कांस्टेबल राकेश कुमार एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्रीराम मंडा जो सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को चिकित्सा सेवा मुहैया करवाकर जीवन रक्षा  के लिए समर्पित हैं, को स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।