Home Blog Page 392

जनाधार प्राधिकरण ने रची मिसाल, नूर शेखावत बनीं जनाधार पाने वाली राजस्थान की पहली ट्रांसजेंडर

जनाधार प्राधिकरण ने नई मिसाल कायम करते हुए राज्य में पहली बार किसी ट्रांसजेंडर का जनाधार कार्ड जारी किया है। राजस्थान विश्वविद्यालय में अध्ययनरत ट्रांसजेंडर नूर शेखावत को शुक्रवार को योजना भवन में उनके जन आधार कार्ड की ई-कॉपी सौंपी गई। प्राधिकरण की यह पहल ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए आशा की नई किरण लेकर आई है।

नियमों के अनुसार किसी भी जन आधार परिवार में 18 वर्ष से अधिक की महिला या 21 वर्ष से अधिक के पुरुष को ही मुखिया बनाया जा सकता है। अब तक किसी भी ट्रांसजेंडर को परिवार का मुखिया नहीं बनाया गया था और ना ही किसी ट्रांसजेंडर ने अब तक प्राधिकरण से सम्पर्क कर स्वयं को मुखिया बनाने के लिए आवेदन किया था। इसी कारण जब नूर शेखावत को भी अपने प्रयासों में निराशा हाथ लगी।   

राजस्थान जन आधार प्राधिकरण के संयुक्त निदेशक सीताराम स्वरूप से जब नूर ने सम्पर्क किया तो उन्होंने अपनी तकनीकी टीम को निर्देशित कर सॉफ्टवेयर में इस सम्बन्ध में परिवर्तन करवाया तथा नूर शेखावत को जन आधार में नामांकित करवाकर जन आधार कार्ड की ई-कॉपी सौंपी। जन आधार कार्ड प्राप्त होने से अब नूर भी अब अन्य लाभार्थियों की तरह राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकेंगी।

गुलाबी नगरी नहीं सुरक्षित,युवक का अपहरण कर मांगी 11 लाख की फिरौती

0

जयपुर. एयरपोर्ट थाना इलाके में एक युवक का अपहरण कर फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. हालांकि फिरौती नहीं मिलने पर बदमाश उसे घर के पास छोड़ गए. थानाप्रभारी ममता मीना ने बताया कि बरवाड़ा सवाईमाधोपुर निवासी उतमेश मीना ने चार जनों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है. जिसमें बताया कि 16 अगस्त को तारों की कूट के पास कुछ लोगों ने उसे जबरन कार में बैठा लिया और 11 लाख रुपए मांगे. पैसे नहीं देने पर रेप के केस में फंसाने की धमकी दी.

बदमाशों ने उतमेश के साथ मारपीट कर पैसे मंगवाने के लिए दबाव बनाया. पैसे नहीं मिलने पर बदमाशों ने उतमेश से कहा कि तू हमारा भाई है पुलिस में मामला मत दर्ज करवाना. इसके बाद उसे तारों की कूट के पास छोड़ गए. बदमाश आपस में सुनील, संजय, विक्रम और सुमित नाम से बातचीत कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में एक दिन पहले युवक के लापता होने पर घर वालों ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था.

ग़दर 2 स्टार सनी देओल पर बैंक का 56 करोड़ बकाया, लोन नहीं चुकाने पर बंगला होगा नीलाम!

आजकल सनी देओल की फिल्म ग़दर 2 ने सिनेमा घरों में तहलका मचाया हुआ है। रिलीज होने से लेकर अब तक कई रिकॉर्ड को धवस्त कर चुकी ग़दर 2 मूवी लोगों को बहुत पसंद आ रही है और सिनेमा घरों के सभी शो फुल जा रहे है। लेकिन एक तरफ पुरे देश में सनी का नाम गूंज रहा है वहीं दूसरी और सनी के मुंबई वाले घर की नीलामी के लिए बैंक की तरफ से इस्तेहार जारी कर दिया गया है।

दरअसल सनी देओल ने एक बैंक से मोटा कर्ज ले रखा है और उस कर्ज के एवज में सनी ने अपने मुंबई वाले घर को जिसको सनी विला कहते है को गिरवी रखा हुआ है। लेकिन सनी देओल ने अभी तक बैंक का पैसा नहीं चुकाया जिसके कारण अब बैंक की तरफ से घर को नीलम करके पैसे वसूलने की तयारी की जा रही है। इसके चलते बैंक की तरफ से नीलामी के लिए विज्ञापन भी निकला गया है।

सनी देओल 90 के दसक के सुपर स्टार है लेकिन बाद में सनी ने अपनी जिंदगी में बहुत स्ट्रगल किया है। उनकी बहुत सी फिल्मे आई लेकिन चल नहीं पाई और इसी के चलते धीरे धीरे गाड़ी पटरी पर से उतरती चली गई। लेकिन अब ग़दर 2 ने पुरे देश में कमल कर दिया। बाहुबली जैसी फिल्मों को भी बहुत पीछे छोड़ते हुये ग़दर 2 ने नए कीर्तिमान स्थापित किये हैं।

क्यों हो रहा है घर नीलम
बैंक ऑफ़ बड़ौदा की तरफ से सनी देओल के जुहू वाले बंगले को नीलम करने का विज्ञापन दिया है। बैंक की तरफ से कहा जा रहा है की सनी ने उनके बैंक से एक बहुत बड़ा अमाउंट कर्ज के रूप में लिया था लेकिन उसको नहीं चुका पाए और इसी वजह से उनको घर की नीलामी करके अपना पैसा रिकवर करना पड़ रहा है। सनी देओल ने लोन लेते समय अपने जुहू स्थित घर को गिरवी रखते हुये लोन लिया था। सनी देओल को बैंक को लगभग 56 करोड़ रुपये चुकाने है जो की अभी तक नहीं चुकाए गए है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा मीडिया चैनल के खिलाफ कार्रवाई करना अभिव्यक्ति की आजादी को कुचलना! कहा चैनल देखना आपकी निजी पसंद

सुप्रीम कोर्ट में न्यूज चैनल्स के खिलाफ अर्जी डालने वालों को झटका लगा है. कोर्ट ने जनहित याचिकाओं पर सुनवाई से ही इंकार कर दिया. कोर्ट ने उन जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करने से मना किया जिनमें उन पर निगरानी के लिए बोर्ड या ट्रिब्यूनल बनाने का आदेश देने की गुहार सुप्रीम कोर्ट से लगाई गई थी. ताकि दर्शकों या न्यूज चैनल्स के उपभोक्ताओं को शिकायत का निवारण किया जा सके.

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस अभय एस ओक और जस्टिस संजय करोल की पीठ ने सुनवाई से इनकार करते हुए कहा कि आपको चैनल्स पर दिखाई जा रही खबर और सामग्री पसंद नहीं है तो मत देखें! कौन आपको वह सब देखने पर मजबूर कर रहा है? आप वो चैनल्स न देखने के लिए आजाद हैं. कोई आपको मजबूर नहीं कर सकता.

पीठ ने कहा कि यह आदेश देते समय हमारे जेहन में न्यूज इंडस्ट्री को मिला अभिव्यक्ति का अधिकार भी है. पीठ ने याचिकाकर्ता वकील रीपक कंसल से सवाल किया कि अगर हम मीडिया ट्रायल पर रोक भी लगा दें तो इंटरनेट पर परोसी जा रही बेइंतहा सामग्री यानी कंटेंट को बाढ़ को कैसे रोका जा सकेगा? हम आपकी प्रार्थना को गंभीरता से लेकर कुछ करें भी तो किसे इसकी पड़ी है?

कंसल ने अपनी जनहित याचिका में न्यूज चैनल्स पर घटनाओं को सनसनीखेज बनाकर परोसने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने और इस बाबत नियम बनाकर न्यूज चैनलों को चैनलाइज करने की जरूरत पर जोर दिया था.

सीएम मानहानि के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में वीसी से जुड़े, सुनवाई हुई और 28 अगस्त को आगामी सुनवाई तय की

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री द्वारा मानहानि के मामले में सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक बार फिर से दिल्ली की  राउज एवेन्यू कोर्ट में भी  वीसी के माध्यम से उदयपुर से जुड़े। सीएम गहलोत को रिवीजन कोर्ट ने वीसी से पेश होने और वेलबाउंड नहीं भरने की छूट दी थी इसके चलते सोमवार को सीएम गहलोत को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश नहीं होना पड़ा।

दिल्ली की  राउज एवेन्यू  कोर्ट में सोमवार को डॉक्यूमेंट  स्क्रूटिंग  को लेकर सुनवाई हुई। अदालत ने 28 अगस्त को अगली सुनवाई तय की है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीएम गहलोत को संजीवनी घोटाले में उन्हें उनके परिवार को आरोपी बताने के मामले को लेकर मानहानि का केस दायर कर रखा है। 6 जुलाई को इसको लेकर कोर्ट ने नोटिस जारी किए थे। 7 अगस्त को सुनवाई हुई कि सीएम गहलोत वीसी के माध्यम से जुड़े थे।

रूस का लूना-25 मिशन चांद पर क्रैश रोस्कॉस्मॉस ने दी जानकारी

रूस का लूना-25 मिशन चांद पर क्रैश हो गया है। रूसी स्पेस एजेंसी रोस्कॉस्मॉस ने इसकी जानकारी दी है। गौरतलब है कि लूना-25 अंतरिक्ष यान में एक दिन पहले तकनीकी खराबी आ गई थी।

रोस्कोस्मोस ने एक दिन पहले बताया कि लैंडिंग से पहले ऑर्बिट बदलते वक्त आसामान्य स्थिति आ गई, जिस वजह से लूना-25 ठीक ढंग से ऑर्बिट बदल नहीं सका। इससे पहले रूसी एजेंसी ने कहा था कि लूना 21 अगस्त को चांद की सतह पर लैंड करेगा।

लूना-25 अंतरिक्ष यान में आई तकनीकी खराबी
इससे पहले, शनिवार को रूसी स्पेस एजेंसी रोस्कोस्मोस ने पुष्टि की थी कि रूस के लूना-25 अंतरिक्ष यान में तकनीकी खराबी आ गई है।

स्पेस एजेंसी ने बताया कि विशेषज्ञ अचानक आई दिक्कत से निपटने में फिलहाल असफल रहे। वहीं, इससे पहले संभावना जताई जा रही थी कि लूना 21 अगस्त को चांद की सतह पर लैंड करेगा।


लूना-25 ने चांद के जमीन क्रेटर की तस्वीरें पोस्ट की हैं। यह चंद्रमा के दक्षिणी गोलार्ध का तीसरा सबसे गहरा गर्त है, जिसका व्या 190 किमी और गहराई आठ किमी है।

रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस का कहना है कि लूना-25 चांद की ओर निकल चुका है। पांच दिनों तक यह चांद की तरफ बढ़ेगा। इसके बाद 313 टन वजनी रॉकेट 7-10 दिनों तक चांद का चक्कर लगाएगा।

चंद्रयान- 3 से पहले रूस कर सकता है चांद पर लैंड
लूना-25 21 या 22 अगस्त को चांद की सतह पर पहुंच जाएगा। वहीं, चंद्रयान-3 भारत ने 14 जुलाई को लॉन्च किया था, जो 23 अगस्त को चांद पर लैंड करेगा।

लूना- 25 और चंद्रयान-3 के चांद पर उतरने का समय करीब-करीब एक ही होने वाला था। लूना कुछ घंटे पहले चांद की सतह पर लैंड करता। रूस इससे पहले 1976 में चांद पर लूना-24 उतार चुका है।

कालवाड़ रोड स्थित मंगलम सीटी में चार मंजिला बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में लगी भीषण आग,फायरमैन घायल

0

जयपुर के कालवाड स्थित मंगलम सिटी के चार मंजिला बिल्डिंग के ऊपर  हिस्से में रविवार सुबह आग लग गई । जहां परिवार में पति मनीष गौतम पत्नी  ममता और आरूष बच्चा सो रहा था। जब आग लगी तो तीनों दम घुटने लगा उठकर देखा तो आप देखकर परिवार घबरा गया उसके बाद आग की लपटे धीरे-धीरे बढ़ गई और आग ने विकराल रूप ले लिया। 

सूचना पर करधनी और कालवाड पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद झोटवाड़ा और बिंदायका पारी स्टेशन से दमकल पहुंची और सुबह 8:00 बजे के बाद आप को काबू पाया जा सका । इस हादसे में आग बुझाने वाले एक फायरमैन की दो उंगलियों में चोट लगी एक फायरमैन को चिरायु निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया ।

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग में घोषणा, राजस्थान से भंवर जितेंद्र और सचिन पायलट को दी तवज्ज़ो

0

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की घोषणा कर दी है।
39 मेंबर्स की इस कमेटी में सोनिया, राहुल, प्रियंका शामिल हैं। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी कमेटी में बरकरार रखा गया है। खड़गे ने उनके खिलाफ चुनाव लड़ने वाले शशि थरूर को भी इस कमेटी में जगह दी है। जितेंद्र सिंह और सचिन पायलट को सदस्य बनाया गया है। कमेटी में 39 सदस्य, 18 स्थायी सदस्य, 14 इंचार्ज और 9 स्पेशल इनवाइटी शामिल हैं।
जबकि हरीश चौधरी को पंजाब प्रभारी के रूप में और राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। सीडब्ल्यूसी में अशोक गहलोत को स्थान नहीं दिया गया है।

सीएम गहलोत ने दी 42.30 करोड़ स्वीकृति,लक्ष्मणगढ़ में होंगे सीवरेज कार्य

0

सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में सीवरेज लाइन के कार्य कराए जाएंगे। इस पर 42.30 करोड़ रुपए की लागत आएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। 

सीएम गहलोत की स्वीकृति के अनुसार 42.30 करोड़ रुपए में से 28.70 करोड़ रुपए का वित्त पोषण राजस्थान शहरी विकास निधि-द्वितीय से किया जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 के अंतर्गत कंवर्जेंस के आधार पर 13.60 करोड़ रुपए (भारत सरकार 6.80 करोड़ रुपए, राज्य सरकार 4.49 करोड़ रुपए, नगरीय निकाय लक्ष्मणगढ़ 2.31 करोड़ रुपए) व्यय किए जाएंगे। 

मुख्यमंत्री द्वारा बजट वर्ष 2023-24 में इस संबंध में घोषणा की गई थी। 

स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर सीएम गहलोत और डोटासरा ने दी श्रद्धांजलि, 18 वर्ष के नवयुवक को वोट डालने का दिया था अधिकार: गहलोत

0

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गॉंधी की जयंती के अवसर पर आज प्रदेश, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, इन्दिरा गॉंधी भवन, जयपुर पर रविवार को प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारत रत्न स्व. राजीव गॉंधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रृंद्धाजलि दी। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, राज्य सरकार के मंत्रिमण्डल के सदस्य, विधायक, निगम/बोर्डो के चेयरमेन व उपाध्यक्ष सहित अनेक नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गॉंधी को श्रंद्धाजलि देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 18 वर्ष के युवाओं को मतदान का अधिकार प्रदान कर स्व. राजीव गॉंधी ने क्रांतिकारी फैसला लिया था। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस में 35 वर्ष की आयु निर्धारित थी, किन्तु मात्र 34 वर्ष की आयु में स्व. राजीव गॉंधी ने उन्हें प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया था। उन्होंने कहा कि स्व. राजीव गॉंधी देश के लिये शहीद हो गये। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण  की नींव स्व. राजीव गॉंधी ने रखी थी जिसके परिणामस्वरूप आज महिलायें देश की प्रगति में अपना योगदान प्रदान कर रही है।

सीएम गहलोत ने कहा कि जब स्व. राजीव गॉंधी ने 73 वां व 74वां संविधान संशोधन किया उसके पश्चात् से गॉंवों में, वार्डों में महिलायें सदस्य के साथ ही सभापति बन रही हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गॉंधी ने महिलाओं, युवाओं, दलितों एवं पिछड़ों के सशक्तीकरण के  लिए जो नींव रखी उसके परिणामस्वरूप यह सभी देश के प्रगति में मुख्यधारा में शामिल होकर अपना योगदान प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत रत्न स्व. राजीव गॉंधी के प्रधानमंत्री कार्यकाल में जो क्रांतिकारी फैसले  हुए हैं, वे सभी देशवासियों को प्रेरणा प्रदान करने वाले हैं। 

इस अवसर पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गॉंधी की जयंती के अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रृंद्धाजलि अर्पित की गई तथा स्व. राजीव गॉंधी द्वारा देश के विकास में दिये गये योगदान को याद करते हुये सभी कांग्रेसजनों ने उनके दिखाये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। 

उन्होंने कहा कि स्व. राजीव गॉंधी ने 18 वर्ष के युवाओं को मतदान का अधिकार देकर देश के नौजवानों को अपना भविष्य चुनने का अवसर प्रदान किया है जो कि एक क्रांतिकारी कदम था। उन्होंने कहा कि स्व. राजीव गॉंधी की दूरदृष्टि का ही परिणाम है कि आज पंचायती राज के माध्यम से गॉंवों में रहने वाले नागारिक पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से स्वयं के लिये विकास की योजनायें बनाकर केन्द्र को भेज रहे हैं जो कि प्रशासनिक  विकेन्द्रीकरण का दुनिया में सबसे बड़ा उदाहरण है। 

उन्होंने कहा कि स्व. राजीव गॉंधी ने महिलाओं को देश की राजनीति की मुख्यधारा में लाने के लिए पंचायत चुनावों में आरक्षण देकर महत्वपूर्ण कदम उठाया था। उन्होंने कहा कि स्व. राजीव गॉंधी ने देश में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देकर देश के युवाओं के सशक्तीकरण का महत्वपूर्ण निर्णय लिया था जिसके परिणामस्वरूप अमेरिका जैसी बड़ी शक्ति को भी भारत के युवाओं की प्रतिभाओं से भयभीत होना पड़ रहा है। 

उन्होंने कहा कि स्व. राजीव गॉंधी ने भारत को 21वीं सदी में ले जाने के लिये नींव रखी जिस कारण आज भारत दुनिया के अग्रणी देशों में शामिल है। उन्होंने कहा कि स्व. श्री राजीव गॉंधी ने हमेशा देश के लिये सोचा तथा उनके विचारों में देश की प्रगति ही सबसे आगे स्थान पाती थी। उन्होंने कहा कि स्व. श्री राजीव गॉंधी ने देश को एक और अखण्ड रखने के लिये अपने प्राणों की आहूति दे दी थी। उन्होंने कहा कि आज सभी कांग्रेस कार्यकर्ता स्व. राजीव गॉंधी के विचारों से प्रेरित होकर संकल्पबद्ध हैं कि देश में जो फासीवादी ताकतें सत्ता में आ गई हैं उन्हें बाहर कर देश को पुन: प्रगति एवं भाईचारे की राह पर लाने हेतु कार्य करेंगे।