Home Blog Page 397

प्रदेश के 130 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में खुलेंगे नए विभाग

0

राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में शैक्षिक उत्थान के लिए अहम निर्णय लिए जा रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के 130 विद्यालयों में नवीन संकाय खोलने और विद्यालयों को क्रमोन्नत किए जाने के प्रस्तावों को स्वीकृति दी है। 

सीएम की स्वीकृति से 29 विद्यालयों में विज्ञान संकाय, 48 में वाणिज्य संकाय, 2 में कला संकाय तथा 51 में कृषि संकाय खोले जाएंगे। नए संकायों के संचालन के लिए स्कूल व्याख्याता के 317 एवं प्रयोगशाला सहायक के 29 पद सृजित होंगे। इससे विद्यार्थियों को 10वीं कक्षा के बाद अपनी रूचि के विषय नजदीक ही पढ़ने का अवसर मिलेगा।

10 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत

मुख्यमंत्री ने 10 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। इसमें चित्तौड़गढ़ जिले के 3, अलवर, भरतपुर व नागौर जिले के 2-2 तथा जालोर जिले का 1 विद्यालय क्रमोन्नत होगा। 

इन क्रमोन्नत विद्यालयों के संचालन के लिए 130 नवीन पद भी सृजित किए जा रहे हैं। नवसृजित पदों में प्रधानाचार्य, कनिष्ठ सहायक व सहायक कर्मचारी के 10-10 पद, वरिष्ठ अध्यापक के 60 पद तथा अध्यापक लेवल-1 व अध्यापक लेवल-2 के 20-20 पद शामिल हैं।

राज्य सरकार की प्रभावी नीतियों से प्रदेश में बढ़ा निवेश और रोजगार,राज्य में 24,681 करोड़ रुपए निवेश के 7 प्रस्ताव मंजूर 10 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

0

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में 24 हजार 681 करोड़ रुपए के निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए 7 परियोजनाओं को कस्टमाइज्ड पैकेज देने की मंजूरी दी है। बोर्ड ऑफ इन्वेस्टमेंट की पांचवी बैठक में मंजूर प्रस्तावों से 10 हजार से अधिक लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। 

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा गत साढ़े चार वर्षों में कई महत्वपूर्ण नीतियां एवं कार्यक्रम लागू किए हैं। राजस्थान में एमएसएमई नीति, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना (रिप्स-2019), रिप्स 2022, राजस्थान इंडस्ट्रियल डवलपमेंट पॉलिसी-2019, वन स्टॉप शॉप प्रणाली एवं सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से उद्यमियों एवं निवेशकों को कई तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं। इससे प्रदेश में निवेश एवं रोजगार में वृद्धि हुई है। 

सीएम अशोक गहलोत बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर विनिधान बोर्ड (बोर्ड ऑफ इन्वेस्टमेंट) की पांचवी बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मिशन 2030 के तहत राजस्थान को अग्रणी राज्यों में शामिल करने का संकल्प राज्य सरकार द्वारा लिया गया है एवं औद्योगिक विकास एवं निवेश में वृद्धि की इसमें अहम भूमिका है। वर्ष 2030 तक राज्य की जीडीपी को करीब ढाई गुना बढ़ाकर 35.71 लाख करोड़ रुपए ले जाने का हमारा लक्ष्य है। वर्ष 2018-19 में प्रदेश की जीडीपी करीब 9 लाख 11 हजार करोड़ रुपए थी जोकि आज करीब 14.14 लाख करोड़ रुपए हो गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सौर ऊर्जा की अपार संभावनाएं हैं। इसके लिए सोलर पार्क लगाए जा रहे हैं। सोलर पार्क में लगने वाले कॉम्पोनेन्ट्स की उत्पादन इकाईयां भी राज्य में लगाए जाने की संभावनाएं तलाशी जानी चाहिए। उन्हांेने कहा कि इससे राज्य के राजस्व में वृद्धि होगी, रोजगार बढ़ेंगे तथा सोलर पार्क लगाने वाली इकाईयों को सुगमता से मॉड्यूल्स व कॉम्पोनेन्ट्स उपलब्ध हो सकेंगे। श्री गहलोत ने औद्योगिक क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए।

बैठक में उद्यमों को पैकेज, रियायत, छूट तथा अन्य सुविधाओं के संबंध में आए प्रस्तावों को बोर्ड द्वारा मंजूरी दी गई। अनुमोदित प्रस्तावों में प्रमुख रूप से सोलर सैल एवं मॉड्यूल्स, ऑटो कॉम्पोनेन्ट्स, जूस एवं डेयरी उत्पाद, सीमेंट क्षेत्रों से संबंधित हैं।

उल्लेखनीय है कि वन स्टॉप शॉप प्रणाली के अंतर्गत निवेश प्रस्तावों को त्वरित स्वीकृति एवं अनुमति प्रदान करने के उद्देश्य से गठित इस बोर्ड के अध्यक्ष मुख्यमंत्री हैं जबकि उद्योग मंत्री इसके उपाध्यक्ष हैं। 

इन प्रस्तावों को दी मंजूरीः-

1. कमलेश मेटाकास्ट प्राइवेट लिमिटेड की परियोजनाः 1.65 एमटीपीए क्लिंकर, 2.2 एमटीपीए सीमेंट एवं 35 मेगावॉट कैप्टिव सोलर संयंत्र। निवेश राशिः 1715 करोड़ रुपए। रोजगार 825 व्यक्तियों को। स्थानः सिरोही जिले के पिंडवाडा में।

2. हिन्दुस्तान जिंक फर्टिलाइजर प्राइवेट लिमिटेड की परियोजनाः 0.51 एमटीपीए फर्टिलाइजर कॉम्प्लेक्स (डाय-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) एवं एनपीके (छच्ज्ञ) फर्टिलाइजर्स)। निवेश राशिः 1655 करोड़ रुपए। रोजगार 820 व्यक्तियों को। स्थानः चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार में।

3. वारी एनर्जीज लिमिटेड की परियोजनाः इन्गट, वेफर, सोलर सैल एवं सोलर मॉड्यूल्स (12 गीगावॉट क्षमता दो चरणों में)। निवेश राशिः 15,750 करोड़ रुपए। रोजगार 3800 व्यक्तियों को। स्थानः जोधपुर जिले के कांकाणी औद्योगिक क्षेत्र में।

4. जेएसडब्ल्यू रिन्यूऐबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की परियोजनाः इन्गट, वेफर, सोलर सैल एवं सोलर मॉड्यूल्स (1 गीगावॉट क्षमता)। निवेश राशिः 1674 करोड़ रुपए। रोजगार 1880 व्यक्तियों को। स्थानः बाड़मेर में।

5. बैक्सी ग्रुप की परियोजनाः ऑटो कॉम्पोनेन्ट्स। निवेश राशिः 1005 करोड़ रुपए। रोजगार 2000 व्यक्तियों को। स्थानः भिवाड़ी एवं नीमराणा औद्योगिक क्षेत्र में।

6. कन्धारी ग्लोबल बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड की परियोजनाः कोका-कोला ब्राण्ड के जूस, डेयरी उत्पादों हेतु एक इन्टीग्रेटेड अल्ट्रा मेगा फैसिलिटी। निवेश राशिः 1010 करोड़ रुपए। रोजगार 805 व्यक्तियों को। स्थानः बूंदी जिले में।

7. श्री सीमेंट लिमिटेड की परियोजनाः 3 एमटीपीए क्लिंकर, 4.4 एमटीपीए सीमेंट प्लांट की एकीकृत परियोजना। निवेश राशिः 1872 करोड़ रुपए। रोजगार 500 व्यक्तियों को। स्थानः ब्यावर जिले के जैतारण में।

बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत, मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग एवं वाणिज्य श्रीमती वीनू गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त श्री अखिल अरोड़ा, प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा श्री भास्कर ए. सांवत, राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के अध्यक्ष श्री आशुतोष एटी पेडनेकर, बीआईपी के आयुक्त श्री ओम कसेरा एवं अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना- जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण जिले में 11 हजार से ज्यादा पैकेट का हुआ वितरण

0

मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत बुधवार तक जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण जिले में 11 हजार से ज्यादा पात्र लाभार्थियों को फूड पैकेट का वितरण किया गया।

जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि बुधवार तक जयपुर ग्रामीण जिले में कुल 3 हजार 559 लाभार्थियों को फूड पैकेट तो वहीं 3 हजार 600 लाभार्थियों को ऑयल पैकेट वितरित किये गए हैं, वहीं जयपुर जिले में अब तक कुल 7 हजार 734 फुड पैकेट एवं 7 हजार 933 ऑयल पैकेट का वितरण किया गया है।

महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाने वाले लाभार्थियों को ही मिलेगा लाभ

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जुड़े परिवारों के लिए मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना शुरू की है। राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाने वाले लाभार्थियों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा। पात्र लाभार्थी को फूड पैकेट प्राप्त करने के लिए अपने नजदीकी उचित मूल्य की दुकान पर अपना जन आधार एवं राशन कार्ड लेकर जाना होगा। पोस मशीन से बायोमेट्रिक सत्यापन के माध्यम से लाभार्थी को फूड पैकेट का वितरण किया जाएगा।

फूड पैकेट में मिल रही यह खाद्य सामग्री-

मुख्यमंत्री निःशुल्क फूड पैकेट योजना के तहत वितरित किये जा रहे फूड पैकेट में एक लीटर सोयाबीन रिफाइंड तेल, एक किलो आयोडीन नमक, एक किलो चीनी, एक किलो चना दाल, 100 ग्राम धनिया पाउडर, 100 ग्राम मिर्च पाउडर, 50 ग्राम हल्दी पाउडर दिया जा रहा है।

‘मिशन 2030‘ के लिए 1 करोड़ प्रदेशवासियों से सुझाव लेगी राज्य सरकार

0

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने कुशल वित्तीय प्रबंधन कर जनकल्याणकारी योजनाओं से हर व्यक्ति को लाभान्वित किया है। अब राजस्थान को देश के अग्रणी राज्यों में लाने के लिए राज्य सरकार ने ‘मिशन 2030‘ का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए मिशन 2030 की मुहिम चलाकर अर्थशास्त्रियों, लेखकों, पत्रकारों, विद्यार्थियों, सरकारी कर्मचारियों, अधिवक्ताओं, किसानों, मजदूरों, महिलाओं, युवाओं, बुद्धिजीवियों, खिलाड़ियों सहित एक करोड़ प्रदेशवासियों से सुझाव लिए जाएंगे। राज्य सरकार इन्हें समाहित कर मिशन 2030 का विजन डॉक्यूमेंट जारी करेगी।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2018-19 में प्रदेश की अर्थव्यवस्था करीब 9 लाख 11 हजार करोड़ रुपए थी। यह आज करीब 14.14 लाख करोड़ रुपए है। इसे वर्ष 2030 तक करीब ढाई गुना बढ़ाकर 35.71 लाख करोड़ रुपए ले जाने का हमारा लक्ष्य है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक राजस्थानी संकल्प ले कि वे वर्ष 2030 तक राजस्थान में प्रगति की गति 10 गुना बढ़ाकर हर क्षेत्र में देश का प्रथम राज्य बनाने में अहम योगदान निभाएंगे।

जिस सरकार की ही गारंटी नहीं है, वो क्या गारंटी देंगे ? बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का तंज

राजस्थान में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने एक बार फिर राज्य सरकार की फ्री की योजनाओं पर जमकर कटाक्ष किया. इसके अलावा जोशी ने अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण के साथ ही सरकार की अन्य योजनाओं को छलावा बताया, वहीं केंद्र की मोदी सरकार की तारीफ भी की.

राजस्थान में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने एक बार फिर राज्य सरकार की फ्री की योजनाओं पर जमकर कटाक्ष किया. राज्य सरकार के मुफ्त मोबाइल के लिए दिए जाने वाले गारंटी कार्ड पर तंज कसते हुए सीपी जोशी कहा कि जिसकी ही कोई गारंटी नहीं है, वो गारंटी दे रहे हैं वो भी आउट डेटेड. इसके अलावा जोशी ने अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण के साथ ही सरकार की अन्य योजनाओं को छलावा बताया, वहीं केंद्र की मोदी सरकार की तारीफ भी की.

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्षी सीपी जोशी ने मीडियाकर्मियों के इस सवाल पर कि सरकार मोबाइल वितरण के लिए गारंटी देने जा रही है, जिससे आचार संहिता में भी मोबाइल मिल सकेंगे. इस पर जोशी ने कटाक्ष किया कि जिसकी कोई गारंटी नहीं है, वो गारंटी दे रहे हैं, वो भी आउट डेटेड. जिस कागज की बात आप कर रहे हैं उसकी क्या गारंटी है. पहले भी लोग उस सर्टिफिकेट को लेकर गए, अफसरों ने यह कहकर भगा दिया कि इसे हम नहीं मानते हैं. जोशी ने कहा कि जनता को सम्पूर्ण कर्ज माफ करने की गारंटी दी थी, लेकिन साढे चार साल राज में रहकर नहीं दे पाए. अब जाते जाते किस बात की गारंटी ? आपकी गारंटी कौन मानेगा, कोई नहीं मानेगा.

अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री रहते जो देश को दिया वह कभी भुलाया नहीं जा सकताः- सीपी जोशी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने आज प्रदेश भाजपा कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पांचवी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की। पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की स्मृति में हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी न केवल राजनेता थे वरन प्रखर व्यक्ति, कवि और राजनीति में अजातशत्रु के नाम से जाने जाते थे। वाजपेयी एैसे नेता थे जिनकी विपक्ष भी सराहना करता था और जिनके व्यक्तित्व और कृतित्व की प्रशंसा सभी करते थे, ऐसे श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। उनकी कविताओं की दो लाइनें हमेशा मुझे प्रेरणा देती है, छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता, टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता। यह लाइने बहुत छोटी है, लेकिन इनका भाव बहुत गहरा और सार बहुत बड़ा है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि हम सब एक ऐसे व्यक्तित्व की बात कर रहे हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री की कुर्सी पर आसीन होने के बाद इस देश को जो दिया वह कभी भुलाया नहीं जा सकता। हमने कभी कल्पना नहीं की थी कि छोटे गांव तक सड़क पहुंचेगी। 250 की आबादी से लेकर 1000 तक की आबादी के छोटे गांवों को प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़कों से जोड़ने का श्रेष्ठ कार्य हुआ। वाजपेयी का यह सोचना कि जब तक गांव समृद्ध नहीं होगा तब तक देश समृद्ध नहीं हो सकता। उनके कार्यकाल में सर्व शिक्षा अभियान में शिक्षा क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुआ। किसान को खाद बीज लाने के लिए किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़े इसके लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना चलाई। किसानों के लिए फसल बीमा योजना की शुरुआत सबसे पहले उन्हीं के कार्यकाल में हुई। भारत को विश्व स्तर की गोल्डन कॉरिडोर जैसी छह लेन हाईवे सड़क देने का कार्य अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने किया। कॉरीडोर योजना का 1999 में शिलान्यास करके 2003 में इसका लोकार्पण किया। एैसे नेता अटल बिहारी वाजपेयी ही थे, जिन्होंने पोखरण में परमाणु परीक्षण करके भारत की परमाणु शक्ति का लोहा पूरे विश्व में मनवाया। इससे भारत का गौरव सभी दुनियाभर में बढ़ा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि जिन्होंने अनेक कार्यकर्ताओं का उंगली पड़कर राजनीतिक क्षेत्र में चलना सिखाया, ऐसे अनेक कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा स्रोत बने, ऐसे श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के दिए हुए सिद्धांतों को आत्मसात करते हुए उन्हें नमन करते हैं।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। श्रद्धांजली सभा में महामंत्री मोतीलाल मीणा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अशोक सैनी और जयपुर शहर जिलाध्यक्ष राघव शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

उदयपुर में 18 अगस्त को भाजपा का संभाग स्तरीय जनजाति प्रतिनिधि सम्मलेन

आगामी विधानसभा चुनाव में राजस्थान से प्रदेश की अलोकतांत्रिक, जनविरोधी जंगलराज और भ्रष्टाचार से परिपूर्ण कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेश ने विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए समाज के विभिन्न वर्गों मैं पार्टी की नीतियों और योजनाओं को पहुंचाने के लिए कार्यक्रम तय किए हैं…जिसके अंतर्गत 18 अगस्त को उदयपुर के सुखड़िया विश्वविद्यालय में स्थित ऑडिटोरियम में जनजाति प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसके मुख्य वक्ता झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय जनजाति मंत्री अर्जुन मुंडा होंगे।

भारतीय जनता पार्टी उदयपुर के मीडिया सेंटर पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जनजाति मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष नारायण मीणा ने उपस्थित मीडिया के बंधुओं से रूबरू होते हुए कहा कि कांग्रेस शासन में जनजाति वर्ग का भला नहीं हो पाया बरसों बरसों तक राज करने के बाद भी कांग्रेस ने जनजाति वर्ग को केवल वोट की पेटी तक ही सीमित रखा ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने जनजाति वर्ग के लिए अनेकों कार्य योजनाएं लाकर जनजाति वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया इन सब बातों को लेकर जनजाति वर्ग के सभी जनप्रतिनिधि सरपंच उपसरपंच जिला परिषद सदस्य पंचायत समिति सदस्य प्रधान उप प्रधान जिला प्रमुख प्रमुख छात्र संघ के पूर्व वर्तमान अध्यक्ष और अनेकों क्षेत्र में कार्य करने वाले जनजाति वर्ग के प्रमुख व्यक्तियों का यह सम्मेलन 18 अगस्त को होने जा रहा है। इसमें जनजाति वर्ग के उत्थान के लिए अनेकों बातों पर विचार विमर्श किया जाएगा और जनजाति मंत्री अर्जुन मुंडा के सानिध्य में इन सब विचारों को प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार तक पहुंचा कर उसको लागू करा इस वर्ग का उत्थान किया जाएगा।

प्रेस वार्ता में जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश के उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया ने बताया कि आजादी के बाद पहली बार अटल जी की जो सरकार आई थी उसमें अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लिए एक व्यवस्थित विभाग बनाया गया मंत्रालय बना उसके बाद जनजाति वर्ग के उत्थान के लिए आयोग भी बनाया गया कांग्रेसमें सालों साल राज किया परंतु जनजाति वर्ग के बंधुओं को केवल वोट बैंक ही माना उनके उत्थान के लिए कभी ध्यान नहीं दिया जब से मोदी सरकार आई है उन्होंने अपने कैबिनेट में जनजाति वर्ग के 8 मंत्रियों को स्थान दिया 9 वर्ष की उपलब्धियों में देश की आजादी के बाद सबसे बड़ी उपलब्धि जनजाति क्षेत्र के लोगों के लिए जो कि वह शिक्षा की व्यवस्था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल बनाने का निर्णय लिया उन्होंने बताया कि देशभर में 540 इस प्रकार के विद्यालय बनाकर उच्च शिक्षण प्रशिक्षण देने का कार्य प्रारंभ किया है जिसमें राजस्थान में 11 और उनके संसदीय क्षेत्र में 6 विद्यालय खोले जा रहे हैं जिसमें तीन का शुभारंभ हो चुका है और तीन प्रगति पर है उन्होंने बताया कि इसका स्टाफ भी केंद्र सरकार द्वारा ही तय किया जाएगा और उसमें पढ़ने वाले जनजाति क्षेत्र के बच्चों को मुफ्त शिक्षण प्रशिक्षण एवं उनकी सभी व्यवस्थाएं निशुल्क की जाएगी और उन्हें उच्च श्रेणी का अध्यापन प्राप्त होगा।

भाजपा के विशेष सदस्यता अभियान की लॉंचिंग गुरूवार 17 अगस्त को, कोर कमेटी के सदस्य करेंगे अभियान की शुरूआत

भाजपा की ओर से विशेष सदस्यता अभियान की लॉंचिंग गुरूवार सुबह खंडेलवाल सभा भवन वैशाली सर्किल वैशाली नगर से की जाएगी। इस दौरान भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित कोर कमेटी के सदस्य विशेष सदस्यता अभियान की लॉंचिंग करेंगे।भाजपा प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि विशेष सदस्यता अभियान में प्रदेश के नवमतदाताओं और सदस्यता अभियान से पूर्व में अछूते रहे लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई जाएगी। विश्व के सबसे बडे राजनैतिक दल भाजपा से जुडने को लेकर नवमतदाताओं में उत्सुकता है। विशेष सदस्यता अभियान में एैसे नवमतदाताओं को अभियान के माध्यम से जोडने पर अधिक जोर दिया जाएगा जो पहली बार अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। भाजपा की ओर से विशेष सदस्यता अभियान से जुडने के लिए टोल फ्री नंबर (8140-200-200)जारी किया गया है। इस टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की जा सकती है।

मिलेंगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं, 6 उपस्वास्थ्य केंद्र होंगे क्रमोन्नत, एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को मिली मंजूरी

0

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के 6 उप स्वास्थ्य केन्द्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रमोन्नत करने तथा 1 नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। 

इनमें श्रीगंगानगर जिले की रायसिंहनगर पंचायत समिति के मुकलावा 17 टी.के., बीकानेर जिले की पंचायत समिति नोखा के बिरहमसर, हनुमानगढ़ जिले की पंचायत समिति भादरा के मलखेड़ा, जोधपुर जिले की पंचायत समिति बिलाड़ा के हरियाढाना व पंचायत समिति पीपाड़ सिटी के साथिन तथा अलवर जिले की पंचायत समिति राजगढ़ के मोतीवाड़ा के उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रमोन्नत किया जाएगा। इसके अतिरिक्त दौसा के रामगढ़ पंचायत समिति के झूंपडिया राजावतान में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोला जाएगा। 

सीएम ने क्रमोन्नत एवं नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए चिकित्सा अधिकारी के 7, नर्स द्वितीय श्रेणी के 14, महिला स्वास्थ्य दर्शिका के 7, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 7, फार्मासिस्ट के 7, लेब टेक्नीशियन के 7 पदों के सृजन को मंजूरी दी है।

सीएम के इस निर्णय से प्रदेश का स्वास्थ्य ढांचा सुदृढ़ होगा। इससे आमजन को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल पाएगी। 

विधानसभा चुनाव में निःशक्तजनों को मतदान के लिए मिलेगी व्हील चेयर

0

राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 में निःशक्तजन मतदाताओं को मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 10 हजार 72 व्हीलचेयर्स की खरीद के लिए 8.76 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

उल्लेखनीय है कि राज्य में निःशक्तजन मतदाताओं की सुविधा के लिए वर्तमान में 10 हजार 734 व्हील चेयर्स उपलब्ध हैं। अब 10 हजार 72 अतिरिक्त व्हील चेयर्स की खरीद की जाएगी। इन्हें मतदान के बाद राजकीय चिकित्सालयों में रखा जाएगा, जिन्हें आगामी निर्वाचन में भी इस्तेमाल लिया जा सकेगा।