Home Blog Page 8

राज्य स्तरीय आरोग्य मेला-2025 का भव्य शुभारंभ- आयुर्वेद भारतीय जीवनशैली का आधार, “जहाँ आधुनिक चिकित्सा समाप्त होती है, वहाँ से आयुर्वेद शुरू होता है “– मुख्यमंत्री

 राजस्थान में आयुर्वेद और पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चार दिवसीय राज्य स्तरीय आरोग्य मेला-2025 का भव्य शुभारंभ शनिवार को हुआ। शिल्पग्राम, जवाहर कला केंद्र में आयोजित इस मेले का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री एवं आयुष मंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद भारतीय जीवनशैली का आधार है और महर्षि चरक ने इसे सिद्ध किया है कि यह चिकित्सा पद्धति न केवल रोगों का उपचार करती है बल्कि संपूर्ण स्वास्थ्य को बढ़ावा देती है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी डबल इंजन सरकार आधुनिक विज्ञान और नवाचार से जोड़कर आयुर्वेद को नई दिशा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। आयुर्वेद केंद्रों के विस्तार से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि हर व्यक्ति को उचित चिकित्सा सेवा मिले। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि राजस्थान में औषधीय पादपों की उपलब्धता के चलते राज्य इनका निर्यात कर रहा है, जिससे प्रदेश आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा का एक प्रमुख केंद्र बन रहा है।

डॉ. बैरवा ने कहा कि आयुर्वेद वहां शुरू होता है जहां आधुनिक चिकित्सा समाप्त होती है। यह चिकित्सा पद्धति रोगों को जड़ से समाप्त करने में सहायक है और इसका वैश्विक स्तर पर प्रचार-प्रसार हो रहा है। उन्होंने राजस्थान को केवल वीरता की भूमि ही नहीं, बल्कि आरोग्य की जन्मभूमि भी बताया। उन्होंने कहा कि यह चार दिवसीय आरोग्य मेला एक बेहतरीन मंच है जहां आगंतुक निःशुल्क परामर्श प्राप्त कर सकते हैं और आयुर्वेद तथा अन्य चिकित्सा पद्धतियों के बारे में गहन जानकारी हासिल कर सकते हैं। 

उप मुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने प्रदर्शनी में विभिन्न संबंधित स्टॉल्स का अवलोकन किया और वहाँ प्रदर्शित आयुर्वेदिक उत्पादों, पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों तथा औषधीय पादपों की जानकारी ली।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद मंजू शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि “पहला सुख निरोगी काया” को साकार करने के लिए योग और आयुर्वेद को आमजन तक पहुँचाने के लिए सभी को प्रयास करने होंगे। उन्होंने इस मेले को स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया।

समारोह के अंत में किसानों के लिए एक विशेष पुस्तक का विमोचन किया गया जिसमें औषधीय पादपों की विस्तृत जानकारी दी गई है जिससे किसान आयुर्वेदिक खेती को अपनाकर आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें। चार दिवसीय इस मेले में आयुर्वेद, योग, होम्योपैथी, यूनानी और प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों के विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे और निःशुल्क परामर्श एवं उपचार प्रदान करेंगे। साथ ही आगंतुकों के लिए योग सत्र, आयुर्वेदिक उत्पादों की प्रदर्शनी और औषधीय पादपों की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी।

इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि विधायक कालीचरण सर्राफ, जयपुर ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर, प्रमुख शासन सचिव (आयुर्वेद विभाग) भवानी सिंह देथा सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

जयसिंहपुरा वास में डाक कैंप आयोजित, लोगों को किया जा रहा जागरूक

कैंप में मुख्य अतिथि सहायक पोस्टमास्टर जनरल (विजिलेंस तथा लीगल) देवेंद्र शर्मा ने डाक विभाग की योजनाओं पर प्रकाश डाला ।
सहायक डाक अधीक्षक बी एल वर्मा ने आमजन को डाकघर की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की बात कही ।

इस अवसर पर डाक निरीक्षक मनीष प्रजापत,पंचायत प्रतिनिधि बाबू लाल मीणा , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा देवी, पंचायत सचिव राजेश शर्मा,आधार ऑपरेटर रजत तथा खुशीराम व रोहिताश्व तथा शाखा डाकपाल एकता कंवर आदि ने कैंप में सक्रिय भागीदारी अदा की ।
कैंप में विभिन्न डाक योजनाओं के 110 नए खाता फॉर्म प्राप्त करने के साथ 42 आधार पंजीकरण तथा अपडेट किए गए ।
इस अवसर पर अतिथियों का माल्यार्पण तथा पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया ।

देवनानी के प्रयास लाए रंग, अजमेर को मिली रिंग रोड और मल्टी परपज स्टेडियम की सौगात, राज्य बजट में घोषणा के बाद अजमेर होगा चहुंमुखी विकास- विधानसभा अध्यक्ष

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के प्रयासों से राज्य बजट में अजमेर शहर को रिंग रोड और मल्टी परपज स्टेडियम की सौगात मिली है। इन बजट घोषणाओं से अजमेर शहर का विकास और अधिक तीव्र होगा। शहर को भारी वाहनों के प्रवेश से मुक्ति मिलेगी। साथ ही मल्टी परपज स्टेडियम से शहर को विभिन्न आयोजनों के लिए एक नया स्थान भी उपलब्ध होगा।

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत किए गए बजट में अजमेर शहर को बड़ी सौगाते दी गई हैं। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध और शहर के तेजी से औद्योगिक विकास के लिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से आग्रह किया था कि अजमेर में रिंग रोड की घोषणा की जाए। देवनानी के आग्रह पर राज्य सरकार ने अजमेर में रिंग रोड बनाने के लिए 3 करोड़ रूपए की डीपीआर बनाने की स्वीकृति जारी की है। 

इसी तरह बजट रिप्लाई में अजमेर में मल्टी परपज स्टेडियम की भी घोषणा की गई है। शहर में लंबे समय से एक ऎसे स्थान की आवश्यकता महसूस की जा रही थी जहा खेलों के साथ ही विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजन आयोजित किए जा सके। इस मल्टी परपज स्टेडियम से शहर को ऎसा स्थान उपलब्ध होगा जहा विभिन्न आयोजन किए जा सकेंगे।

“अतिरिक्त मुख्य सचिव ने की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक, लंबित कार्यों की समयबद्ध पूर्ति और गुणवत्ता पर जोर”

  अश्विनी भगत शुक्रवार को शासन सचिवालय में अल्पसंख्यक मामलात विभाग की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों व प्रोग्राम अधिकारियों को थिंक टैंक बनाकर माहवार चर्चा करनी चाहिए जिससे कार्यों को गुणवत्ता व समयबद्धता के साथ पूरा किया जा सके। भगत ने निर्देश दिए कि विभाग की जिलों में अवस्थित चल-अचल संपतियों का रेकार्ड बनाए एवं बेहतर तरीके से इनका उपयोग करें जिससे आमजन को लाभान्वित किया जा सके।

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालयों में ज्यादा से ज्यादा निरीक्षण, विद्यार्थियों से संवाद, खाने की गुणवत्ता व आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे संबंधित जानकारी “टाइम्स” पोर्टल पर अपडेट करें । भगत ने ई- फाइलिंग पर जोर देते हुए कहा कि इसे पूर्ण रूप से लागू किया जाए।

बैठक में मौजूद पीडब्लूडी, राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड, आरएसआरडीसी, आईसीडीएस सहित विभिन्न एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारिगण को निर्देश देते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव अश्विनी भगत ने कहा कि विभाग के साथ समन्वय करके चालू वित्तीय वर्ष में लंबित कार्यों को निष्पादित करें तथा जो कार्य अंतिम चरण में है उसे प्राथमिकता दे जिससे आमजन को जल्दी से जल्दी लाभ मिल सके। 

बैठक में अल्पसंख्यक मामलात विभाग के निदेशक मातादीन मीना, संयुक्त सचिव, अल्पसंख्यक मामलात नीतू बारूपाल सहित राज्य मदरसा बोर्ड, राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग, आरएमएफडीसीसी व अल्पसंख्यक मामलात विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण व कर्मचारीगण मौजूद रहे। प्रदेश के सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक में मौजूद रहे। 

सूचना जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक मोतीलाल वर्मा की सेवानिवृ​त्ति पर कार्मिकों ने दी भावभीनी विदाई

समारोह में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव सुनील शर्मा ने वर्मा की कार्य और जीवनशैली को अनुकरणीय बताया। उन्होंने कहा कि वर्मा ने अपने सेवाकाल में स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए निष्ठा, परिश्रम और समर्पण से विभाग को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक नर्बदा इं​दोरिया ने वर्मा के सेवाकाल को उर्जा से भरपूर बताया तथा युवा अधिकारियों को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। सूजस के संयुक्त निदेशक मनमोहन हर्ष एवं जसराम मीणा, उपनिदेशक ओटाराम, सहायक निदेशक गजाधर भरत व अन्य वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में वर्मा के सुखद भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक ​क्षिप्रा भटनागर, उपनिदेशक रवीन्द्र सिंह, सहायक निदेशक आशीष जैन,  सहायक निदेशक  सुमन मानतुवाल व सपना शाह तथा अन्य  अधिकारी, कर्मचारी तथा वर्मा के परिजन भी उपस्थित रहे। 

मोतीलाल वर्मा ने अपने संबोधन में विभाग के सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और अपने अनुभवों एवं सेवाकाल की स्मृतियों को साझा किया। उन्होंने कहा कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में कार्य करना उनके लिए एक गौरवपूर्ण अनुभव रहा है।

राजस्थान विज्ञान महोत्सव एवं राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 का समापन समारोह— विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रतिभागियों का सम्मान

जयपुर, 28 फरवरी। एपेक्स यूनिवर्सिटी  में आयोजित राजस्थान विज्ञान महोत्सव एवं राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 का समापन शुक्रवार को संपन्न हुआ। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, विज्ञान भारती राजस्थान और अन्य शैक्षणिक एवं अनुसंधान संस्थानों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस महोत्सव में विज्ञान एवं नवाचार से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए गए।

समापन समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि सांसद राव राजेंद्र  (जयपुर ग्रामीण) द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। उन्होंने विज्ञान एवं नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विजेताओं को पुरस्कृत  कर हार्दिक बधाई दी, साथ ही कार्यक्रम के दौरान दिनभर चली विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत  किया।  उन्होंने विशेष रूप से प्राकृतिक कृषि में नवीन तकनीकों के उपयोग पर बल दिया जिससे कम उर्वरकों का प्रयोग हो और मिट्टी की उर्वरता बनी रहे। उन्होंने युवाओं को पर्यावरण-अनुकूल और सतत विकास की दिशा में नवाचार करने के लिए प्रेरित किया  ताकि विज्ञान और तकनीक समाज और पर्यावरण के लिए अधिक उपयोगी सिद्ध हो सके।

               विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के शासन सचिव एवं आयुक्त वी. सरवण कुमार ने इस महोत्सव की सराहना करते हुए कहा कि विज्ञान को बढ़ावा देने और छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए इस प्रकार के आयोजन महत्वपूर्ण हैं।

इस अवसर पर विज्ञान क्विज, पोस्टर प्रतियोगिता, कार्यशालाएँ, एटीएल शिक्षकों के लिए विशेष सत्र, संकाय व्याख्यान, प्रोजेक्ट वर्कशॉप जैसी गतिविधियाँ संपन्न हुईं। विज्ञानिका, लिक्विड नाइट्रोजन शो, बेसिक लाइफ सपोर्ट और फर्स्ट एड, मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण, रोबोटिक्स शो जैसी सामूहिक गतिविधियाँ भी आकर्षण का केंद्र बनीं। कार्यक्रम के दौरान एसएमएस अस्पताल की प्रशिक्षण टीम ने सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) देने की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया जिसमे आपातकालीन स्थिति में लोगों की जान बचाने के लिए आवश्यक तकनीकों की जानकारी दी गई।

समारोह के दौरान राजस्थान राज्य नवाचार पुरस्कार के विभिन्न वर्गों में विजेताओं को सम्मानित किया गया। विज्ञान और नवाचार में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विज्ञान प्रेमियों को भी सम्मानित किया गया। साथ ही  ऐसे विज्ञान इनोवेटर्स को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया जिनके नवाचार पर्यावरण-अनुकूल और सतत विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। कॉलेज और स्कूल स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया।

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस— 2025 की थीम ”एम्पॉवरिंग यूथ फॉर ग्लोबल लीडरशिप इन साइंस एंड इनोवेशन फॉर विकसित भारत” के अनुरूप इस महोत्सव ने युवाओं को विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने का एक प्रभावी मंच प्रदान किया। समारोह में विभिन्न शिक्षाविद, वैज्ञानिक, शोधकर्ता एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

राजनीतिक दल बूथ लेवल एजेंटों की नियुक्ति कर सूचना भिजवाए – उप जिला निर्वाचन अधिकारी

सीकर, 28 फरवरी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार स्वामी ने  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजनीतिक दलों को बूथ लेवल एजेंटों की नियुक्ति कर सूचना भिजवाने की बात कही। जिससे कि राज्य निर्वाचन आयोग को यह सूचना समय पर उपलब्ध कराई जा सके। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शुक्रवार को अपने कक्ष में राजनीतिक दलों द्वारा बूथ लेवल अभिकर्ताओं  की नियुक्ति के संबंध में आयोजित बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे।

 उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि राजनीतिक दल द्वारा प्रत्येक बूथ पर बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति कर सूचना अपडेट कर जिला निर्वाचन विभाग को भिजवाने का श्रम करें। उन्होंने कहा कि बूथ लेवल एजेंट की सूचना अपडेट होने से आगामी चुनाव में जिला प्रशासन के बूथ लेवल ऑफिसर से समन्वय कर कार्य करने से चुनावी कार्यों में आसानी होगी। उन्होंने बैठक में मौजूद राजनीतिक दलों से संबंधित सूचिया जल्द अपडेट कर भिजवाने की अपील की। 

बैठक में राष्ट्रीय राजनीतिक दल भाजपा के महावीर प्रसाद सैन एवं रमेश जलधारी, कांग्रेस के एडवोकेट पुरूषोतम शर्मा, सीपीआईएम के रामरतन बगड़िया, बसपा के भंवर लाल दानोदिया, आम आदमी पार्टी के मुकेश गुर्जर  व चुनाव शाखा से चंद्रप्रकाश सहित अन्य मौजूद रहे

अंबाबाड़ी स्थित महर्षि अरविंद इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट में “तृतीय मल्टी डिसिप्लिनरी कंप्यूटिंग एंड आईटी कन्वर्जेंस 2025” विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन

अंबाबाड़ी स्थित महर्षि अरविंद इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट में गुरुवार को “तृतीय मल्टी डिसिप्लिनरी कंप्यूटिंग एंड आईटी कन्वर्जेंस 2025” विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में विभिन्न शोधकर्ताओं ने अपने रिसर्च पेपर्स प्रस्तुत किये। कांफ्रेंस में कीनोट स्पीकर के रूप में बोलते हुए विख्यात टेक्नोक्रेट एवं आईटी स्पेशलिस्ट ए3 लॉजिक्स के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अखिलेश शर्मा ने भारत में नए नवाचार एवं तकनीकी पर चर्चा करते हुए कहा कि युवा टेक्नोक्रेट्स को नवीन राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय तकनीकी से अवगत करवाने के लिए महाविद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम होते रहना चाहिए । ऐसा करने से ही भारत को हम जल्दी ही विकसित इंडिया बनते हुए देख पाएंगे। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और तकनीक के खतरों के बारे में सावधान रहने और निजात पाने की विभिन्न पहलुओं को वैज्ञानिक तरीके से समझाया।


ज्ञात रहे कि अखिलेश शर्मा को भारत के राष्ट्रपति द्वारा भी आईटी क्षेत्र में नवाचार के लिए सम्मानित किया जा चुका है इसके अलावा उन्हें राजस्थान रत्न डॉट भारत अवार्ड भी मिला है।
अमेरिका से विशिष्ट स्पीकर के रूप में बोलते हुए सतीश पांडे ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, लार्ज लैंग्वेज मॉडल के माध्यम से प्रोग्रामिंग एवं अन्य स्किल्स में महारत हासिल करते हुए कैरियर बनाने की विस्तार से चर्चा की।
इस अवसर पर प्लेसमेंट, सॉफ्ट स्किल्स एवं हार्ड स्किल्स के साथ कैरियर बनाने की प्रक्रिया और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की चर्चा करते हुए गेस्ट स्पीकर डॉ अपराजिता दीक्षित ने तकनीक के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।
यूनाइटेड किंगडम इंग्लैंड से एल्युमिनाई स्पीकर मिस मोनिका मंगनानी ने बताया कि जरूरी नहीं है कि सभी लोग प्रोग्रामर बनें । आईटी इंडस्ट्री में विभिन्न प्रकार के जॉब्स उपलब्ध हैं और अब यह जॉब्स समय के साथ बदलते जा रहे हैं जिनमें टेक्निकल राइटिंग का बड़ा स्कोप है।
कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डॉ भरत पाराशर ने कहा कि तकनीक और प्रबंधन को एक साथ मिलना चाहिए क्योंकि आईटी अनेक क्षेत्रों में अपना रोल प्ले कर रही है जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रमुख है। हमें चाहिए कि हम सभी विभिन्न क्षेत्रों के लोग आईटी को अपना साधन बनाएं और ऑटोमेशन की दिशा में आगे बढ़े।
इस कार्यक्रम में उपस्थित डिजिटल डिप्लोमेट एवं कंप्यूटर साइंटिस्ट डॉ डीपी शर्मा ने कहा की तकनीक के बिना आज किसी व्यक्ति का सरवाइव करना मुश्किल है । मोबाइल और इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी ने हर घर में प्रवेश कर लिया है और अब हम एक नए दौर की तरफ आगे बढ़ रहे हैं जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्मार्ट कंप्यूटिंग के साधनों से हमारी दुनिया एक मेटा वर्ष दुनिया की तरफ आगे बढ़ रही है।


कॉन्फ्रेंस कन्वीनर डॉ महावीर सेन, सेक्रेटरी विपिन सिंह एवं उपप्राचार्य सुनील चौहान ने अपने रिसर्च पेपर प्रजेंट कर तकनीक के विभिन्न पहलुओं को विस्तार से समझाया। कार्यक्रम का संयोजन एवं एंकरिंग नलिनी रोहिया ने किया। जनसंपर्क अधिकारी डॉ मयंक शर्मा ने बताया कि राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय की मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशंस की राज्य स्तरीय मैरिट में द्वितीय एवं पंचम स्थान पर टॉप किए जाने पर साक्षी शर्मा एवं जेसिका भारद्वाज को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

“जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया रीट परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं।पहली पारी में 90.67% और दूसरी पारी में 93.18% रही उपस्थिति, 28 फरवरी को 4226 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा।”

जिला कलेक्टर ने बताया कि परीक्षा में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, ताकि परीक्षार्थी बिना किसी बाधा के परीक्षा में सम्मिलित हो सकें एवं अपने भविष्य की दिशा में आगे बढ़ सकें। उन्होंने केंद्रों का निरीक्षण कर बायोमेट्रिक एवं फेस रिकॉग्निशन प्रणाली का स्वयं जायजा लिया। उन्होंने परीक्षार्थियों की पहचान सत्यापित करने एवं फर्जी अभ्यर्थियों की पहचान करने हेतु बायोमेट्रिक तथा फेस रेकग्निशन तकनीक का उपयोग उच्च स्तर से आए निर्देशों के अनुसार करने के निर्देश दिए तथा पूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी सुनिश्चित करने को कहा। 

इस दौरान जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, बिजली एवं चिकित्सा सहायता जैसी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता का जायजा लिया।

प्रथम पारी में 90.67% तथा द्वितीय पारी में 93.18% रही उपस्थिति

जिला परीक्षा समन्वयक शिवपाल जाट ने बताया कि रीट परीक्षा कि प्रथम पारी में 3934 विद्यार्थियों में से 3567 विद्यार्थियों ने तथा द्वितीय पारी में 4160 में से 3827 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा। इस तरह प्रथम पारी का उपस्थित प्रतिशत 90.67% तथा द्वितीय पारी में उपस्थित प्रतिशत 93.18% रही।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि परीक्षा में पारदर्शिता के मद्देनजर जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा में स्थापित किए गए कंट्रोल रूम से सीसीटीवी के माध्यम से परीक्षा आयोजन पर नजर रखी गई। उन्होंने स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण कर परीक्षा से जुड़ी समस्त व्यवस्थाओं को प्रभावी रूप से लागू करने हेतु सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को,पेपर और ओएमआर शीट की सुरक्षा एवं गोपनीयता, कानून व्यवस्था, प्रश्न पत्रों के सुरक्षित परिवहन, परीक्षार्थियों की सुविधाओं एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आवश्यक दिशा—निर्देश दिए।

28 फरवरी को 4226 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि रीट परीक्षा आयोजन के द्वितीय दिवस पर 28 फरवरी को जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर  4226 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.

सभी राजनैतिक दल 5 मार्च तक प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलए नियुक्त करें

राजस्थान सरकार

सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, श्रीगंगानगर

सभी राजनैतिक दल 5 मार्च तक प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलए नियुक्त करें

श्रीगंगानगर, 28 फरवरी। राज्य निर्वाचन विभाग जयपुर के निर्देशानुसार जिले में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर राजनैतिक दलों द्वारा बूथ स्तरीय अभिकर्ता की शत-प्रतिशत नियुक्ति की जानी चाहिए। 

अतिरिक्त जिला कलक्टर सतर्कता रीना ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाहॉल में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक में जानकारी दी कि आयोग के निर्देशानुसार सभी राजनैतिक दल 5 मार्च 2025 तक आवश्यक रूप से प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलए नियुक्त कर इसकी सूचना निर्वाचन कार्यालय को देवे। एडीएम सतर्कता ने कहा कि निर्वाचन आयोग बीएलए की नियुक्ति को लेकर गंभीर है। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलए होने से काफी मदद मिलती है। बीएलए मृत व्यक्तियों के नाम सूची से हटवाने में, जो व्यक्ति मतदाता सूची से वंचित है, उसका नाम जुड़वाने तथा गलत नामों को हटवाने में मदद करता है। 

उन्होंने जानकारी दी कि राजनैतिक दल के अध्यक्ष द्वारा प्रारूप-1 में जिलाध्यक्ष की नियुक्ति की जायेगी तथा जिला अध्यक्ष द्वारा प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिये बीएलए नियुक्त करेंगे। नियुक्त बीएलए की सूची कार्यालय में प्रस्तुत करनी होगी। बीएलए नियुक्त करते समय इस बात का ध्यान रखा जाये कि बीएलए उसी क्षेत्र का हो तथा रजिस्टर्ड मतदाता हो। बीएलए मतदाता सूचियों के अद्यतन के अलावा मतदाताओं को जागरूक करने में भी मदद करता है। जिले की 6 विधानसभाओं में कुल 1463 मतदान केन्द्र है। सभी राजनैतिक दलों को प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिये एक-एक बूथ स्तरीय अभिकर्ता की नियुक्ति की जानी है। 

बैठक में भारतीय जनता पार्टी से प्रदीप धेरड़, बीएसपी से भजनसिंह, आप पार्टी से शंकर मेघवाल सहित अन्य राजनैतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित थे।